Pro Kabaddi 2018, Bengal Warriors vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में बंगाल वॉरियर्स ने बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में बेंगलुरू बुल्स को 37-31 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बंगाल ने जोन-बी में पहला स्थान हासिल कर लिया है। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। मुकाबला काफी रोमांचक रहा, बेंगलुरू 10वें मिनट में 8-7 से आगे थी। उसने मेजबान टीम के तमाम प्रयासों को विफल करते हुए पहले हाफ का अंत 15-12 की बढ़त के साथ किया। दूसरे हाफ में बेंगलुरू ने अपना जलवा जारी रखा। वह 34वें मिनट तक 25-23 से आगे थी लेकिन अगले ही मिनट रान सिंह ने सफल रेड मारते हुए बंगाल को 26-25 से आगे कर दिया। बेंगलुरू ने 26-26 से बराबरी की लेकिन मनिंदर सिंह ने रेड से चार अंक लेकर बंगाल को 30-26 की बढ़त दिला दी। इस बढ़त को किसी तरह मेजबान टीम ने कायम रखा और जीत हासिल की।
पटना हारा, यूपी की हार पर टिकी प्लेऑफ की उम्मीद: मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के अहम मैच में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने 37-29 से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मैच में हार झेलने के कारण पटना के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब यूपी योद्धा के हार पर टिकी हैं।
पटना 22 मैचों में 55 अंकों के साथ ग्रुप-बी की तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है जबकि यूपी के 21 मैच में 52 अंक हैं। अगर यूपी गुरुवार को बंगाल वॉरियर्स को हरा देता है तो वह 57 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
गुजरात के लिए इस रोमांचक मुकाबले में रेडर रोहित गूलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक हासिल किए और डिफेंडर सुनील कुमार ने पांच अंक अपने नाम किए। पटना की ओर से स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल ने रेड के जरिए कुल 10 अंक हासिल किए जबकि टैकल के जरिए सबसे अधिक अंक विकास जागलान (3) ने हासिल किए। गुजरात की टीम पहले ही टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”754″]
बंगाला ने ये मैच 37-31 से अपने नाम कर लिया है।
मैच के 38वें मिनट बेंगलुरु बुल्स फिर ऑलआउट। पिछले 5 मिनट में बेंगलुरु दूसरी बार ऑलआउट हो चुका है।
मैच खत्म होने में 4 मिनट शेष। बेंगलुरु और बंगाल 26-26 की बराबरी पर हैं।
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले 2 मिनट में कोई भी टीमें नया अंक नहीं जुटा सकी हैं।
मैच के पहले हाफ तक बेंगलुरु ने 15-12 से लीड बना रखी है।
मैच के पहले 12 मिनट में बेंगलुरु के पास 2 अंकों की लीड मौजूद है। बंगाल 8, बेंगलुरु 10
मैच के पहले 10 मिनट में बेंगलुरु ने लीड बना रखी है।
मैच के पहले 6 मिनट तक बेंगलुरु के पास 2 अंकों की लीड है। बंगाल 2, बेंगलुरु 4
आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले तीन मिनट के खेल तक बेंगलुरु ने 3 अंक जुटा लिए हैं। वहीं बंगाल खाता नहीं खोल सका है।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।
मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। गुजरात फिलहाल 32-29 से लीड कर रहा है।
मैच के 32वें मिट तक पटना को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से गुजरात ने 7 अंकों की लीड बना ली है। गुजरात 24, पटना 17
मैच खत्म होने में 13 मिनट शेष। गुजरात इस वक्त 16-15 से लीड में है।
दूसरे हाफ के पहले 4 मिनट के खेल तक गुजरात और पटना ने 1-1 अंक अपने नाम कर लिए हैं। गुजरात 14, पटना 13
मैच के पहले हाफ तक गुजरात ने 13-12 से लीड बना ली है। पटना हार के साथ अगले दौर से बाहर हो जाएगा।
पहले हाफ की समाप्ति में 3 मिनट शेष। गुजरात ने यहां से वापसी करते हुए आखिरकार बराबरी कर ली है।
मैच के 17वें मिनट तक पटना 10-9 से लीड कर रहा है।
पहले 10 मिनट के खेल तक पटना ने 8-6 से लीड बना ली है। गुजरात इस वक्त सिर्फ 2 ही अंक पीछे है।
मैच के पहले 3 मिनट में गुजरात सिर्फ 1 ही अंक ले सका है। वहीं पटना ने 3 प्वाइंट्स अपने नाम कर लिए हैं।
मैच शुरू हो चुका है। पहले मिनट गुजरात ने बोनस के साथ अपना खाता खोला। प्रदीप ने भी बोनस के साथ पटना का खाता खोला।
मेराज शेख के शानदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मैच में रविवार को बंगाल वॉरियर्स को 37-31 से हरा दिया। प्ले ऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी दिल्ली की 22 मैचों में यह 11वीं जीत है और अब उसके 68 अंक हो गए हैं। दिल्ली जोन-ए में तीसरे नंबर पर कायम है।
पटना पायरेट्स की टीम में दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार और विजय मौजूद हैं।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम में प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला और अनिल शामिल हैं।