Pro Kabaddi 2018, UP Yoddha vs Bengaluru Bulls: यूपी योद्धा प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में घरेलू चरण के दूसरे दिन भी हार का सिलसिला नहीं तोड़ा पाई। यूपी को शनिवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में बेंगलुरू बुल्स ने 35-29 से हराया। पहले हाफ में 15-20 से पीछे रहने वाली मेजबान टीम दूसरे हाफ में अंकों के अंतर को पाट नहीं पाई और हार गई।पहले हाफ के शुरुआती मिनटों के अलावा यूपी की टीम कहीं भी बेंगलुरू के सामने टिक नहीं पाई। 13वें मिनट में यूपी ने स्कोर 13-13 से बराबर किया था लेकिन इसके बाद वो कभी भी बेंगलुरू की बराबरी नहीं कर पाई।
प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिए सबसे अधिक सात अंक लिए। श्रीकांत जाधव ने पांच और सचिन कुमार ने चार अंक अपने खाते में डाले। बेंगलुरू बुल्स के लिए उसके स्टार खिलाड़ी रोहित कुमार ने दम दिखाया और 14 अंक लिए। पवन सेहरावत ने छह अंक अपने खाते में डाले। रेड से यूपी ने 12 और बेंगलुरू ने 20 अंक अपने नाम किए। टैकल से दोनों टीमें 12-12 अंकों की बराबरी पर रहीं। ऑल आउट से दोनों टीमों ने 2-2 अंक लिए। यूपी ने तीन अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में डाले तो वहीं एक अतिरिक्त अंक बेंगलुरू ने अपने खाते में डाला।
मुम्बा ने पुणे को दी मात: यु-मुम्बा ने आज के पहले मैच में पुणेरी पल्टन को 31-22 के स्कोर से हरा दिया। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में मुम्बा ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और जीत हासिल की। पहले हाफ में वह 19-10 से आगे थी। दूसरे हाफ में उसने कभी भी पुणे को अपने आस-पास नहीं आने दिया।
मुम्बा ने रेड से 11 अंक लिए तो वहीं टैकल से 14 अंक जुटाए। उसने दो बार पुणे को ऑल आउट किया साथ ही दो अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में डाले। पुणे की टीम रेड से सिर्फ सात अंक ले ही पाई। 12 अंक उसने टैकल से हासिल किए। साथ ही तीन अतिरिक्त अंक भी लिए।
मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने सात अपने खाते में डाले जिसमें से सभी टच प्वाइंट थे। सुरेंद्र सिंह और विनोद कुमार ने चार-चार अंक लिए। पुणे का कोई भी खिलाड़ी चार अंक से ज्यादा नहीं ले पाया। जीबी मोरे चार अंक लेकर उसके सर्वोच्च स्कोरर रहे। संदीप नरवाल ने तीन और दीपक कुमार दहिया ने दो अंक लिए।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”672″]

Highlights
बेंगलुरु बुल्स ने ये मैच 35-29 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 4 मिनट शेष। बेंगलुरु बुल्स ने यूपी पर 33-27 से लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ के पहले 4 मिनट के खेल में यूपी योद्धा ने 4 अंकों की लीड बना रखी है। यूपी 22, बेंगलुरु 18
पहले हाफ के खेल तक यूपी योद्धा ने 20-15 से लीड बना रखी है।
मैच के पहले 8 मिनट के खेल तक यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के बीच 11-11 से बराबरी चल रही है।
मैच के पांचवें मिनट बेंगलुरु बुल्स ने अपना खाता खोला। ये सुपर टैकल के जरिए उनके 2 अंक रहे। यूपी योद्धा के पास 5-2 से लीड।
यूपी और बेंगलुरु के बीच आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। टॉस हारकर पहले रेड करते हुए बेंगलुरु बुल्स के रोहित कुमार दबोच लिए गए।
यूपी योद्धा: फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान, अनिल।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।
मुंबई ने ये मैच 31-22 से अपने नाम कर लिया है।
मैच के 34वें मिनट यू मुंबा दूसरी बार ऑलआउट। इसी के साथ मुंबई ने 10 अंकों की लीड बना ली है। मुंबई 28, पुणे 18
मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष। यू मुंबा ने 23-18 से लीड बना ली है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। मुंबई ने मुकाबले में 20-14 से लीड बना रखी है।
मैच के पहले हाफ तक मुंबई ने 19-10 से लीड बना रखी है। इस दौरान पुणे की टीम को एक बार ऑलआउट का सामना भी करना पड़ा है। देखना होगा कि अगले 20 मिनट में पुणे किस तरह वापसी कर सकती है।
मैच के 11वें मिनट तक पुणे की टीम ऑलआउट हो चुकी है। यहां से मुंबई ने दोगुना फासला बना लिया है। पुणे 6, मुंबई 12
मैच के पहले 5 मिनट तक मुंबई ने 5-1 से लीड बना ली है। पुणे पिछले 4 मिनट में कोई भी अंक नहीं जुटा सका है। पुणे 1, मुंबई 5
यू मुंबा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मैच का पहला अंक पुणे ने अपने नाम किया। पहले 2 मिनट के खेल तक मुंबई के दर्शन ने टीम के लिए एक साथ दो अंक जुटा लिए। मुंबई 2, पुणे 1
यू मुम्बा की टीम में रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज और नितेश कुमार शामिल हैं।
नितिन तोमर, सिद्धार्थ देसाई और रोहित बालियान अनफिट होने के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, जो फैंस के लिए बेहद निराशा की बात है। मैच 20 मिनट में शुरू होने जा रहा है।
पुणेरी पल्टन की टीम में नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू और अमित कुमार शामिल हैं।