दिल्ली और मेजबान गुजरात के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम आखिरी तक मेजबान गुजरात पर हावी दिखी। अब से पहले हर मुकाबले में गुजरात की टीम ने अपने घर में मुकाबले आसानी से जीते थे लेकिन इस मुकाबले में शुरू से ही उसे दबंग दिल्ली ने परेशान किया। आखिरी मिनट तक स्कोर बराबरी पर था और दोनों टीमें आगे निकलने के लिए संघर्ष कर रही थीं। हालांकि इस मुकाबले में दबंग दिल्ली ने गुजरात को उनके घर में मात देकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले कोई भी टीम पिछले दो सीजन में उसे नहीं हरा पाई है। दबंग दिल्ली ने 29-26 के अंतर से इस मुकाबले पर कब्जा जमाया।

थलाइवाज की वापसी, टाइटंस को दी मात: तमिल थलाइवाज ने प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में फॉर्म में वापसी के संकेत देते हुए मंगलवार को यहां जोन-बी के कड़े मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 27-23 से मात दी। इस सीजन थलाइवाज प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और तालिका में वे आखिरी पायदान पर स्थित हैं। अहमदाबाद लेग के इस मुकाबले में थलाइवाज के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक कप्तान अजय ठाकुर (8) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक मंजीत छिल्लर (3) ने अर्जित किए। टाइटंस के लिए रेडर राहुल चौधरी ने आठ अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर फरहाद रहीमी ने तीन अंक हासिल किए। द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में देनों टीमों ने सधी हुई शुरुआत की पहले कुछ रेड में संयम बरता। टाइटंस के स्टार रेडर राहुल ने पहले पांच रेड में अच्छा प्रदर्शन किया और दो अंक बटोरने में कामयाब रहे। हांलाकि, थलाइवाज उनकी टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाब रही और पहले 10 मिनट के बाद 8-4 से बढ़त बना ली।

थालाइवाज ने कमजोर पड़ती विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में कोताही नहीं बरती। वे पहले हाफ में टाइटंस को ऑलआउट करने में भी कामयाब रही और 18-10 की बड़ी बढ़त बना ली। टाइटंस ने दूसरे हाफ में में वापसी करने के इरादे से आक्रमक शुरूआत की और मोहेशन.एम ने पहले रेड पर की एक अंक दिलाकर अपनी टीम की वापसी की उम्मीदें जगा दी। थालाइवाज इससे अधिक दबाव में नहीं आई और संयम भरा खेल दिखाते हुए अपनी बढ़त को बनाए रखा। आलराउंडर मंजीत छिल्लर ने डिफेंस में दमदार खेल दिखाया और टाइटंस के विभिन्न रेडर को रोकते हुए अपनी टीम को मैच में आगे रखा।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”698″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Tamil Thalaivas vs Telugu Titans Live Score Streaming:

Highlights

    21:55 (IST)20 Nov 2018
    गुजरात और दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबला

    दोनों ही टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। दबंग दिल्ली पूरी तरह से मेजबान गुजरात पर हावी दिख रही है। अपने घर में हमेशा गुजरात की टीम हावी रही है लेकिन इस मुकाबले में दिल्ली की टीम गुजरात पर शिकंजा कसा हुआ है। देखना होगा क्या दिल्ली गुजरात की इस बादशाहत को तोड़ पाएगी।

    21:39 (IST)20 Nov 2018
    गुजरात ने पहले हाफ में बनाई बढ़त

    मेजबान गुजरात इस मुकाबले में भी एक अलग अंदाज में नजर आ रही है। हालांकि दिल्ली की टीम उन्हें करारी टक्कर दे रहे हैं। अब देखना होगा कि आखिर दूसरे हाफ में दोनों टीमें किस तरह का मुकाबला करती हैं।

    21:02 (IST)20 Nov 2018
    तमिल थलाइवाज ने मारी बाजी

    पहले हाफ में शानदार 8 अंको की बढ़त बनाने के बाद तमिल थलाइवाज ने इस शानदार प्रदर्शन को दूसरे हाफ में भी जारी रखा और तेलुगु टाइटंस को 23-27 के अंतर से हराया। खास बात है कि प्रो कबड्डी के इतिहास में पहली बार तमिल थलाइवाज ने तेलुगु को मात दी है। अब तक 5 बार ये दोनों आमने-सामने आई थी और इसके पहले चारों मुकाबले में तेलुगु ने बाजी मारी थी लेकिन इस बार तमिल ने बाजी मार ली है।

    20:37 (IST)20 Nov 2018
    बेहद रोमांचक स्थिति में मुकाबला

    पहले हाफ में 8 अंक की बढ़त मिलने के बाद तमिल थलाइवाज की टीम इस दूसरे हाफ में तेलुगु के सामने थोड़ी कमजोर दिख रही है, और ऐसे में मुकाबला धीरे-धीरे रोमांचक स्थिति में आता जा रहा है।

    20:25 (IST)20 Nov 2018
    तमिल थलाइवाज पहले हाफ में आगे

    पहले हाफ में तमिल थलाइवाज का शानदार प्रदर्शन रहा और खासकर अजय ठाकुर की रेड ने तमिल को काफी आगे कर दिया और पहले हाफ में ये टीम तेलुगु टाइटंस से 8 प्वाइंट आगे है।

    20:12 (IST)20 Nov 2018
    डू ऑर डाई रेड में अजय ठाकुर का नहीं जवाब

    डू ऑर डाई रेड की जब बात होती है तो अजय ठाकुर ऐसे रेडर हैं जो सबसे ज्यादा बार इसमें सफल हुए हैं और उन्होंने सबसे ज्यादा अंक अर्जित किए हैं। ये साबित करता हे कि अजय कितने शानदार रेडर हैं।

    20:04 (IST)20 Nov 2018
    एक ही जोन की टीम के बीच होगा मुकाबला

    इस दिन एक ही जोन बी की दोनों टीमें आमने-सामने हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कौन सी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी।

    20:00 (IST)20 Nov 2018
    थोड़ी देर में शुरू होगा रोमांचक मुकाबला

    तमिल और तेलुगु की टीमें बस अब से कुछ ही देर में आमने-सामने होंगी । अब देखना होगा कि आखिर इनके बीच होने वाले इस मुकाबले में किसका पलड़ा है भारी

    19:40 (IST)20 Nov 2018
    गुजरात को उसके घर में हराना आसान नहीं

    गुजरात और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले की अगर बात करें तो मेजबान गुजरात को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा। अगर वो ऐसा कर देती है तो फिर एक इतिहास होगा क्योंकि गुजरात पिछले सीजन में भी अपने घर में एक भी मुकाबला नहीं हारी थी। इस सीजन में भी ये टीम शानदार लय में नजर आ रही है।

    19:18 (IST)20 Nov 2018
    इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

    इन दोनों टीमों की अगर बात करें तो तमिल की टीम अपने कप्तान अजय ठाकुर और अनुभवी खिलाड़ी मंजीत छिल्लर पर काफी निर्भर करती है, तो तेलुगु टाइटंस को राहुल चौधरी और अबोजार मिघानी से काफी उम्मीदें होंगी। इसके अलावा राहुल चौधरी भी 12 अंक हासिल करते ही पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले रेडर बन जाएंगे।

    18:49 (IST)20 Nov 2018
    होगा दिलचस्प मुकाबला

    इस दिन के पहले मुकाबले पर अगर नजर डालें तो तेलुगु और तमिल की टीम में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलता। वहीं दोनों का हालिया प्रदर्शन भी एक जैसा ही है। तेलुगु टाइटंस इस समय 30 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, तो तमिल की टीम 20 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।