Pro Kabaddi 2018 Match Score Streaming, Puneri Paltan vs Telugu Titans, PKL 6 VIVO Pro Kabaddi League 2018 Today Match Score: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 13 नवंबर को हुए पहले मुकाबले में तेलुगु की टीम पुनेरी पल्टन पर भारी पड़ी। हालांकि इस मुकाबले में पुनेरी की टीम ने सुपरटैकल में धमाल मचाया और शानदार वापसी की लेकिन फिर भी पुनेरी की टीम को तीन अंक से इस मुकाबले को गंवाना पड़ा और 28-25 के अंतर से तेलुगु की टीम ने इस मुकाबले में बाजी मार ली और जोन बी के दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान मुंबा एक अलग अंदाज में इस मुकाबले में नजर आई और यूपी की टीम पूरी तरह से मुंबा के खिलाड़ियों के सामने पस्त दिखी। इस मुकाबले में मुंबा ने 41-24 से यूपी को हराया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”686″]