Pro Kabaddi 2018, Gujarat Fortunegiants vs Bengaluru Bulls, PKL 6 VIVO Pro Kabaddi League 2018: गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने प्रो-कबड्डी लीग सीजन-6 में सात मैचों से चले आ रहे अपने अजेय क्रम को जारी रखते हुए 17 नवंबर को बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ 30-30 से रोमांचक ड्रॉ खेला। द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गए गुजरात लेग के इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और अंत में नतीजा नहीं निकल पाया।
गुजरात के लिए मैच में रेड के जरिए सबसे अधिक अंक सचिन (11) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक कप्तान सुनील कुमार (4) ने अर्जित किए। बेंगलुरू के लिए रेडर पवन शेरावत ने आठ अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर संदीप ने तीन अंक बटोरे।
मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। बेंगलुरू ने 2-0 की बढ़त बनाई लेकिन जल्द ही गुजरात की टीम वापसी करने में कामयाब रही। मेजबान टीम के अटैक और डिफेंस ने गजब का सामंजस्य दिखाया और 8-5 की बढ़त बना ली। हालांकि, बेंगलुरू वापसी करने में कामयाब रही। मेहमान टीम ने फॉर्म में चल रहे रेडर सचिन को आउट करते हुए 9-9 से बराबरी कर ली।
इसके बाद, बेंगलुरू ने दमदार खेल दिखाया। इस बीच मेजबान टीम ऑल आउट भी हुई और बेंगलुरू की बढ़त 16-10 की हो गई। पहले हाफ की समाप्ति पर स्कोर 18-12 से बेंगलुरू के पक्ष में रहा। गुजरात के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत शानदार रही। मेजाबन टीम ने अपने अटैक और डिफेंस को बेहतर करते हुए बेंगलुरु की बढ़त को घटाकर दो अंकों कर दिया। मेहमान टीम खुद को ऑल आउट होने से नहीं बचा सकी जिसके कारण गुजरात ने 23-22 की बढ़त बना ली।
बेंगलुरू ने भी हार नहीं मानी। शेरावत ने सफल रेड लगाई और फिर सचिन की रेड को असफल करते हुए मेहमान टीम 26-25 से आगे हो गई। मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले गुजरात ने वापसी की और 28-27 की बढ़त ले ली, लेकिन रोहित गुलिया मैच की अंतिम रेड एक बोनस अंक अर्जित किया जिसके कारण मैच ड्रॉ हो गया।
पुणे पर भारी पड़े बंगाल के लड़ाके: बंगाल वॉरियर्स ने आज के पहले मैच में पुणेरी पल्टन को 26-22 से शिकस्त दी। बंगाल के लिए रेडर मनिंदर सिंह ने छह अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर विजीन ने तीन अंक बटोरे। पुणे के लिए मैच में रेड के जरिए सबसे अधिक अंक मोर जीबी (9) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक गिरीश एर्नाक (3) ने अर्जित किए।
अहमदाबाद लेग के पहले मुकाबले में मेजबान टीम गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के विरुद्ध हार का सामना करने वाली बंगाल वॉरियर्स की टीम ने इस मैच में बेहतर शुरुआत की और पुणे को बड़ी बढ़त नहीं बनाने दी। 10 मिनट के बाद मैच 7-7 की बराबरी पर था।
पुणे के लिए शुरुआत से मैच में दमदार प्रदर्शन कर रहे रेडर मोर और मोनू ने अपने खेल में आक्रामकता दिखाई और टीम को 12-8 से आगे कर दिया। हालांकि बंगाल ने अपना आत्मिविश्वास नहीं खोया और पहले हाफ की समाप्ति तक पुणे की बढ़त केवल 13-12 की रह गई।
दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों ने दमादार डिफेंस किया। दूसरे हाफ के शुरुआती 16 रेड पर किसी भी टीम का रेडर अंक नहीं अर्जित कर पाया। इस सिलसिले को बंगोल के रेडर मनिंदर ने तोड़ते हुए अपनी टीम को 16-16 की बराबरी पर ला खड़ा किया।
इसके बाद दानों टीमों ने अपने अच्छे प्रदर्शन के स्तर को बनाए रखा। रविंद्र कुमावात के रेड को असफल करके पुणे ने 19-18 की बढ़त बना ली लेकिन बंगाल ने वापसी की और रिंकू नरवाल को आउट करके स्कोर 19-19 से बराबर कर दिया। मनिंदर ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित कर बेहतरीन रेड लगाते हुए बंगाल को 21-19 की बढ़त दिला दी। पुणे इससे उबर नहीं पाई और ऑल आउट हो गई जिसके कारण मैच बंगाल की झोली में चला गया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”694″]

Highlights
गुजरात-बेंगलुरु के बीच ये मैच 30-30 से बराबरी पर खत्म हुआ।
मैच खत्म होने में 2 मिनट का समय बाकी। दोनों टीमें फिलहाल 28-28 की बराबरी पर हैं।
मैच खत्म होने में 11 मिनट शेष रह गए हैं। गुजरात के पास इस वक्त महज 1 अंक की लीड शेष रह गई है। बेंगलुरु 22, गुजरात 23
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। बेंगलुरु बुल्स मैच के 26 मिनट तक ऑलआउट के करीब। बुल्स 21, गुजरात 17
मैच के पहले हाफ तक बेंगलुरु बुल्स ने 18-12 से लीड बना रखी है। गुजरात इस वक्त 6 अंकों से पीछे चल रहा है।
मैच के पहले 11 मिनट के खेल तक गुजरात ने 8-5 से लीड बना ली है।
गुजरात और बेंगलुरु के बीच आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। बेंगलुरु ने इस पहले 4 मिनट में 3-2 से लीड बना रखी है।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।
बंगाल वॉरियर्स ने ये मैच 26-22 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में साढ़े 6 मिनट का समय बाकी रह गया है। दोनों ही टीमें इस वक्त 17-17 की बराबरी पर हैं।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे मिनट में बंगाल के मनिंदर सिंह डू ऑर डाई में टैकल हुए। इसी के साथ गिरीश को पहला टैकल अंक। पुणे 14, बंगाल 12
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। फिलहाल पुणे ने 13-12 सेलीड बना रखी है। मुकाबला बराबरी का चल रहा है। देखने वाली बात ये होगी कि अगले 20 मिनट में किस टीम के पक्ष में मुकाबला जाएगा।
मैच के पहले 12 मिनट के खेल तक पुणे 8-7 से लीड में है। इस सीजन जैंग कुन ली बिल्कुल भी नहीं चल पा रहे हैं। इस बार वह सिर्फ 1 बार ही सुपर-10 लगा सके हैं।
दोनों टीमों के बीच आज का पहला मैच शुरू हो चुका है। पुणे ने मैच का पहला अंक अपने नाम किया। वहीं पहले दो मिनट के खेल तक बंगाल खाता तक नहीं खोल सका है। बंगाल 0, पुणे 2
मैच 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक लग रहे हैं।
बेंगलुरु बुल्स की टीम पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन और सुमित सिंह शामिल हैं।
पुणेरी पलटन की टीम में नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू और अमित कुमार शामिल हैं।