गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में रविवार को यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-29 से मात दी। पिछले सीजन का फाइनल खेलने वाली गुजरात की इस सीजन में पिछले आठ मैचों में यह सातवीं और लगातार चौथी जीत है। प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स की टीम ने पहले हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत वह मैच के पहले 20 मिनट तक 18-10 से आगे रही।

दूसरे हाफ में जयपुर ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन गुजरात ने अहम मौकों पर बोनस अंक लेकर पहले 10 मिनट तक अपने स्कोर को 26-19 कर दिया। टीम ने अगले 10 मिनट में भी खेल को अपने कब्जे में रखा और 34-29 से मैच जीत लिया। गुजरात की 20 मैचों में यह 15वीं जीत है। टीम 83 अंकों के साथ जोन-ए में दूसरे नंबर पर है। वहीं, जयपुर को 18 मैचों में 11वीं हार का सामना करना पडा है। वह 33 अंकों के साथ अपने ग्रुप में सबसे नीचे हैं। जयपुर की टीम प्लेऑफ की दौर से पहले ही बाहर हो चुकी है। गुजरात की ओर से सचिन ने सात और के प्रापंजन तथा रुतुराज गायकवाड़ ने पांच-पांच अंक लिए। विजेता टीम ने रेड से 18, टैकल से 13, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक जुटाए। वहीं, जयपुर के लिए कप्तान दीपक हुड्डा और अजिंक्य पवार ने आठ-आठ अंक लिए। टीम को रेड से 16, टैकल से नौ, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक मिले।

यूपी ने पटना को 47-31 से हराया: प्रशांत कुमार राय के सुपर टेन के दम पर यूपी योद्धा ने आज के पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेटस को 47-31 से हरा दिया। इस मुकाबले के पहले हाफ में पटना के रेडर मंजीत ने शाानदार रेड लगाते हुए दो अंकों से टीम का खाता खोला और टीम पहले 10 मिनट के खेल में 9-8 से आगे थी लेकिन यूपी ने 13वें मिनट में पटना को ऑलआउट कर चार अंक बटोर लिए और उसका स्कोर 15-10 हो गया। इसके बाद उसने लगातार अंक लेकर 22-17 से पहला हाफ अपने पक्ष में कर लिया।

दूसरे हाफ में एक बार फिर यूपी ने पटना को ऑलआउट कर अंकों के फासले को 29-18 तक पहुंचा दिया। यूपी ने यह कारनामा 13वें मिनट में भी किया जब उसने एक बार और पटना को आलआउट कर स्कोर 38-21 तक पहुंचा दिया। मैच के आखिर 10 मिनट में पटना मैच में पिछड़ती चली गई जबकि यूपी का कारवां आगे बढता गया। यूपी मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक 43-25 से आगे थी और फिर इसके बाद उसने 47-31 से जीत दर्ज कर ली।

यूपी की 20 मैचों में यह छठी जीत है। वह 47 अंकों के साथ जोन-बी में पांचवें नंबर पर है। इस सीजन में इस मैच से पहले पटना और यूपी दो बार आमने-सामने हो चुकी है जिसमें दोनों बार पटना ने बाजी मारी है। पटना की इस सीजन में 19 मैचों में नौंवीं हार है। वह 52 अंकों के साथ जोन-बी में दूसरे नंबर पर है।

विजेता यूपी की ओर से प्रशांत कुमार राय ने सुपर टेन लगाते हुए 11, श्रीकांत जाधव ने आठ और सचिन कुमार ने पांच अंक लिए। टीम को रेड से 26, टैकल से 13, ऑलआउट से छह और दो अतिरिक्त अंक मिले। पटना के मंजीत ने 10 और विकास जागलान ने पांच अंक लिए। टीम ने रेड से 21, टैकल से नौ और एक अतिरिक्त अंक बटोरे।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”740″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Fortunegiants Live Score Updates: 

Highlights

    22:17 (IST)16 Dec 2018
    गुजरात ने जीता मैच

    गुजरात ने ये मैच 34-29 से अपने नाम कर लिया है।

    22:13 (IST)16 Dec 2018
    गुजरात जीत की ओर

    मुकाबले की समाप्ति में 10 मिनट शेष। गुजरात के पास इस वक्त 32-26 से लीड मौजूद है। 

    22:01 (IST)16 Dec 2018
    जयपुर 8 अंकों से पीछे

    मैच के 34वें मिनट गुजरात के पास 8 अंक की लीड है। जयपुर इस वक्त वापसी की कोशिश कर रहा है और गुजरात लीड को बरकरार रखने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। जयपुर 20, गुजरात 28

    21:54 (IST)16 Dec 2018
    10 मिनट शेष

    मैच खत्म होने में 10 मिनट शेष रह गए हैं। गुजरात फिलहाल 26-19 से लीड में है। गुजरात फिलहाल 7 अंक की लीड में है।

    21:47 (IST)16 Dec 2018
    जयपुर 7 अंक पीछे

    दूसरे हाफ के पहले तीन मिनट में गुजरात ने 1, जबकि जयपुर ने 2 अंक जुटाए। फिलहाल फॉर्च्यून जायंट्स के पास 7 अंकों की लीड है। जयपुर 12, गुजरात 19

    21:38 (IST)16 Dec 2018
    पहला हाफ समाप्त

    पहले हाफ के खेल तक गुजरात ने 8 अंकों की लीड बना रखी है। यूपी 10, गुजरात 18

    21:29 (IST)16 Dec 2018
    जयपुर मैच में बुरी तरह पिछड़ा

    मैच के पहले 11 मिनट तक जयपुर बेहद खराब फॉर्म में नजर आया। गुजरात ने इसी बीच 7 अंकों की मजबूत लीड अपने नाम कर ली। जयपुर 4, गुजरात 11

    21:23 (IST)16 Dec 2018
    गुजरात ने बनाई लीड

    मैच के पहले 5 मिनट में दीपक निवास डू ऑर डाई में आउट। गुजरात इस वक्त 3 अंकों की लीड जुटा चुका है। जयपुर 1, गुजरात 4

    21:19 (IST)16 Dec 2018
    दूसरा मैच शुरू

    आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। जयपु ने दूसरे मिनट मैच का पहला अंक जुटाया। वहीं गुजरात ने भी इसी मिनट अपना खाता खोल लिया। गुजरात 1, जयपुर 1

    21:11 (IST)16 Dec 2018
    जयपुर बनाम गुजरात

    गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।

    जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, लोकेश कौशिक।

    21:01 (IST)16 Dec 2018
    यूपी ने जीता मैच

    यूपी ने पटना को इस मैच में 47-31 से मात देकर प्लेऑफ की उम्मीद को जिंदा रखा है।

    20:50 (IST)16 Dec 2018
    5 मिनट शेष

    मैच खत्म होने में सिर्फ 5 मिनट शेष रह गए हैं। पटना इस मुकाबले में बेहद पिछड़ चुका है। सचिन आज बेहद शानदार खेलते हुए हाई-5 पूरा कर चुके हैं। पटना 25, यूपी 43

    20:44 (IST)16 Dec 2018
    प्रदीप पांचवीं बार आउट

    मैच के 31वें मिनट प्रदीप बार पांचवीं बार आउट। आज प्रदीप आत्मविश्वास में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं, जो पटना के लिए मुसीबत बन रहा है। पटना 23, यूपी 41

    20:38 (IST)16 Dec 2018
    पटना तीसरी बार ऑलआउट

    मैच के 28वें मिनट तीन बार की पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स तीसरी बार ऑलआउट। यूपी इस वक्त 17 अंकों की लीड में है। पटना 21, यूपी 38

    20:34 (IST)16 Dec 2018
    पटना दोबारा ऑलआउट

    मैच के 24वें मिनट पटना की टीम एक बार फिर ऑलआउट। यूपी इस वक्त 11 अंकों से लीड में है। पटना 18, यूपी 29

    20:31 (IST)16 Dec 2018
    आजाद ने रेड में निकाला अंक

    दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। यूपी 3, जबकि पटना 5 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है। पहले मिनट आजाद ने रेड में अंक निकाला। पटना 17, यूपी 23

    20:25 (IST)16 Dec 2018
    पहला हाफ समाप्त

    पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी योद्धा ने 22-17 से लीड बना रखी है। पटना शुरुआती मिनटों में बढ़त मिलने के बाद के बाद इसे कायम नहीं रख सका।

    20:21 (IST)16 Dec 2018
    3 अंक से पटना पीछे

    पहले हाफ की समाप्ति में 2 मिनट शेष। पटना इस वक्त 3 अंकों से पिछड़ रहा है। यूपी 18, पटना 15

    20:17 (IST)16 Dec 2018
    पटना ऑलआउट

    पटना को मैच के 14वें मिनट ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से यूपी 5 अंकों की लीड में आ चुका है। पटना 10, यूपी 15

    20:13 (IST)16 Dec 2018
    श्रीकांत जाधव टैकल

    पटना की ओर से डू ऑर डाई में विकास जागलान ने अंक निकाला। वहीं अगली रेड में श्रीकांत जाधव टैकल। दोनों टीमों की तुलना में पटना का डिफेंस अच्छा दिख रहा है। पटना 9, यूपी 7

    20:08 (IST)16 Dec 2018
    पटना ने बनाई लीड

    मैच के पहले 5 मिनट में पटना ने 1 अंक की लीड बना रखी है। पटना 4, यूपी 3

    20:05 (IST)16 Dec 2018
    मैच शुरू

    मैच शुरू हो चुका है। पहले मिनट के खेल तक कोई भी टीम खाता नहीं खोेल सकी। हालांकि अगले मिनट पटना ने 3 अंक जुटाए। यूपी 0, पटना 3

    19:52 (IST)16 Dec 2018
    यूपी ने बीते दिन खेला टाई मैच

    प्रशांत कुमार राय के 12 अंकों के दम पर यूपी योद्धा ने शनिवार को तमिल थलाइवाज के साथ खेला गया मुकाबला 25-25 से टाई करा दिया । यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में तमिल के कप्तान अजय ठाकुर ने टीम के लिए अंक लेने की शुरुआत की। लेकिन 10वें मिनट तक दोनों टीमें 6-6 से बराबरी पर थीं। इसके बाद कप्तान अजय ने अहम मौकों पर अंक लेकर पहला हाफ 13-10 से तमिल के पक्ष में कर दिया। 

    19:45 (IST)16 Dec 2018
    15 मिनट में शुरू होगा मैच

    मैच शुरू होने में 15 मिनट शेष रह गए हैं। फैंस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

    19:35 (IST)16 Dec 2018
    यूपी योद्धा की टीम

    यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल शामिल हैं।

    19:27 (IST)16 Dec 2018
    पटना पायरेट्स

    पटना पायरेट्स की टीम में दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार और विजय शामिल हैं।