प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 30 दिसंबर को दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 39-28 से जीत दर्ज की। दिल्ली मैच के पहले हाफ तक पिछड़ रहा था, इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की।
यूपी योद्धा ने यू मुंबा को दी शिकस्त: यूपी योद्धा ने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले एलिमिनेटर में रविवार को खिताब के प्रबल दावेदार यू मुंबा को हराया। यूपी योद्धा ने मैच में पूरा नियंत्रण रखा और खचाखच भरे स्टेडियम में 34-29 से जीत दर्ज की। नीतेश कुमार ने रक्षण में बेहतरीन खेल दिखाया और आठ अंक बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी। यूपी योद्धा ने टैकल से 18 अंक बनाए।
मुंबई के पास सिद्धार्थ देसाई जैसा स्टार रेडर था लेकिन वह सात अंक ही बना पाये। दूसरी तरफ से श्रीकांत जाधव और प्रशांत कुमार राय ने मिलकर यूपी की तरफ से रेड से नौ अंक बनाए।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”758″]


दिल्ली ने ये मैच 39-28 से अपने नाम कर लिया है।
मैच की समाप्ति में 8 मिनट बाकी। इस वक्त दिल्ली ने 8 अंकों की लीड बना ली है। बंगाल 22, दिल्ली 30
मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। दोनों टीमें फिलहाल 20-20 से बराबरी पर हैं।
दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। पहले मिनट दिल्ली ने एक मिनट अपने नाम किया। बंगाल 17, दिल्ली 14
पहले हाफ तक बंगाल 17-13 से लीड कर रहा है। देखना होगा कि दिल्ली यहां से किस तरह वापसी कर सकेगी।
बंगाल और दिल्ली इस वक्त बराबरी पर आ चुके हैं। दोनों टीमें फिलहाल 12-12 पर हैं।
दिल्ली मैच के 16वें मिनट तक बंगाल ने 12-8 से लीड बना रखी है।
मैच के पहले 10 मिनट में बंगाल ने 2 अंक की लीड बना ली है। दिल्ली इस वक्त 5-7 से पिछड़ रहा है।
मैच के पहले 5 मिनट में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर हैं। मैच फिलहाल बेहद रोचक दिख रहा है।
मैच का पहला अंक दिल्ली ने अपने नाम किया। वहीं तीसरे मिनट बांगल ने भी अपना खाता खोल लिया है। बंगाल 1, दिल्ली 1
दूसरा मैच शुरू हो चुका है। दिल्ली ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। बंगाल पहली रेड में कोई भी अंक नहीं जुटा सका। वहीं दिल्ली की भी पहली रेड खाली गई। दिल्ली 0, बंगाल 0
दिल्ली और बंगाल के बीच एलिमिनेटर-2 का मैच शुरू हो चुका है। दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं।
दबंग दिल्ली: चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल, नवीब कुमार।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।
यूपी ने मैच 34-29 से जीतकर एलिमिनेटर-3 में प्रवेश कर लिया है।
मैच खत्म होने में 76 सेकेंड शेष रह गए हैं। यूपी इस वक्त 33-28 से लीड में है। मुंबई मैच को बचाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।
मुकाबले के 37वें मिनट तक यूपी ने 7 अंकों की जबरदस्त लीड बना रखी है। यूपी इस वक्त 32-25 से लीड कर रहा है।
मैच खत्म होने में 6 मिनट शेष रह गए हैं। इस दौरान यूपी ने 29-24 से लीड बना रखी है।
मैच के 28वें मिनट डू ऑर डाई रेड में श्रीकांत जाधव ने 2 अंक निकाल लिए। वहीं सिद्धार्थ देसाईं ने डू ऑर डाई रेड में आउट। सिद्धार्थ इस मैच में पांचवीं बार आउट। मुंबई 18, यूपी 26
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले दो मिनट में यूपी ने 2, जबकि मुंबई ने 1 अंक अपने नाम कर लिया है। योद्धा इस वक्त 20-16 से आगे है।
पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी योद्धा ने 18-15 से लीड बना रखी है। सिद्धार्थ देसाईं शानदार खेल दिखा रहे हैं।
मैच के 17वें मिनट तक यूपी के पास 5 अंकों की लीड कायम है। यूपी 18, मुंबई 13
पहले हाफ की समाप्ति में 6 मिनट बाकी रह गए हैं। मुंबई इस वक्त 11-15 से पीछे चल रहा है।
मैच के 9वें मिनट नीतेश ने विनोद को बाहर किया। इसी के साथ मुंबई ऑलआउट। नीतेश का ये आज का दूसरा टैकल प्वाइंट है। यूपी इस वक्त 4 अंकों से लीड कर रहा है। मुंबई 7, यूपी 11
मैच के सातवें मिनट सिद्धार्थ देसाईं रेड में दबोच लिए गए। देसाईं को दोनों बार आउट करने में नितेश की भूमिका रही है। इसी बीच दर्शन कादियान सेल्फ आउट। मुंबई 6, यूपी 6
मैच के पहले 5 मिनट तक मुंबई के पास 1 अंक की लीड है। रोहित बालियान ने पहली रेड में बोनस अंक निकाला। मुंबई 4, यूपी 3
यूपी ने मैच के ढाई मिनट में बराबरी कर ली है। मैच इस वक्त 1-1 पर चल रहा है।
मैच शुरू हो चुका है। यूपी ने टॉस जीतकर पहले रेड का फैसला लिया है। पिछले मैच में यूपी ने मुंबई को 2 अंक से हराया था। यूपी की पहली रेड खाली। वहीं मुंबई की ओर से सिद्धार्थ देसाईं ने नरेंद्र को टच आउट किया। मुंबई 1, यूपी 0
मैच 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। जो-जो टीमें आज जीतेंगी, वो एलिमिनेटर-3 में कल भिड़ेंगी। कल जो टीम क्वालीफायर-1 जीतेगी वो सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल शामिल हैं।
यू मुम्बा की टीम में रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज और नितेश कुमार शामिल हैं।