Pro Kabaddi 2018, Patna Pirates vs U Mumba: पहले हाफ में स्कोर 14-14 से बराबर रहने के बाद दूसरे हाफ के आखिरी मिनटों में शानदार वापसी करते हुए यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन चैलेंज वीक के रोमांचक मैच में शनिवार को मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स को 40-39 से हरा दिया। मुंबा की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है। टीम के सात मैचों में अब 29 अंक हैं और वह जोन-ए में तालिका में दूसरे नंबर पर है। मेजबान पटना की छह मैचों में यह तीसरी हार है। पटना के छह मैचों से अब 17 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इस जीत की मदद से मुंबा ने पटना के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 5-7 का कर लिया। दोनों के बीच अब तक एक मुकाबला टाई रहा है।
यहां पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबा ने पहले अंक लेने की शुरुआत की, लेकिन पहले पांच मिनट तक दोनों टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला और वे 5-5 से बराबरी पर थे। इसके बाद मुंबा ने 6-5 की बढ़त लेते जिसे 10 मिनट तक 8-5 तक पहुंचा दिया। मैच के 13वें मिनट तक मुंबा की टीम 10-7 से आगे थी । मेजबान पटना ने डूबकी किंग प्रदीप नरवाल के एक अंक की मदद से स्कोर 10-10 से बराबर कर दिया। मुंबा के एक अंक लेने के बाद पटना ने भी एक अंक लेकर 11-11 की बराबरी हासिल की और इसके बाद 14-12 की बढ़त ले ली। पहले हाफ के आखिर मिनटों में मुंबा ने भी 14-14 की बराबरी कर ली। दूसरे हाफ में मुंबा ने लगातार दो अंक बटोरते हुए 16-14 से आगे हो गई, लेकिन पटना ने पहले तो 16-16 की हासिल की और फिर तीन लागातर अंक लेकर 19-16 से आगे हो गई।
पटना ने इस बढ़त को 21-18 तक पहुंचा दिया। दूसरे हाफ के छठे मिनट में उसने मुंबा को ऑलआउट करके चार अंक हासिल किए और 25-18 की अहम बढ़त कायम कर ली । दूसरे हाफ के नौवें मिनट में कप्तान प्रदीप ने दो अंक लेकर पटना की इस बढ़त को 27-20 तक पहुंचा दिया, हालांकि मुंबा ने एक समय अच्छी वापसी की और स्कोर को 28-30 से नजदीक कर दिया । मुंबा ने इसके बाद 32-33 का स्कोर कर दिया तो वहीं, पटना ने 36-32 का स्कोर मैच में अंतर पैदा कर दिया । मैच के आखिरी के पांच मिनटों में मुंबा ने दोबारा मैच पलटा और 38-38 से बराबरी हासिल की। आखिरी के एक मिनट दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक रहा, जहां मुंबा ने अहम अंक लेकर 40-39 से मैच जीत लिया।
जयपुर को हराकर बंगाल वॉरियर्स शीर्ष पर: महेश गौड के नौ और मनिंदर सिंह के सात अंकों की बदौलत बंगाल वॉरियर्स ने पूर्व चैम्पियन जयपुर पिंक पैंथर्स को 39-28 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 4-6 का कर लिया हैं। छह दिन के आराम के बाद मैट पर लौटी बंगाल की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है । बंगाल के अब 18 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।
जयपुर को पांच मैचों में चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी है। उसे पिछले मुकाबले में पटना पाइरेटस ने 41-30 से मात दी थी । टीम के पांच मैचों में सात अंक है और वह तालिका में सबसे नीचे छठे नंबर पर है। पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले का पहला हाफ पूरी तरह से बंगाल के योद्धाओं के नाम रहा।
पहले पांच मिनट के अंदर दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी, लेकिन इसके बाद बंगाल ने 8-3 की बढ़त लेते हुए 10 मिनट तक स्कोर 14-5 से अपने पक्ष में कर लिया। बंगाल की टीम ने पहले हाफ के आखिरी पांच मिनट में भी अंक लेना जारी रखा। टीम ने अपनी बढत को दोगुना करते हुए 17-9 तक पहुंचा दिया। एक समय जयपुर के कप्तान अनूप कुमार ने दो अंक लेकर टीम को 12-18 तक जरूर पहुंचाया, लेकिन बंगाल ने पहले हाफ में 18-13 की बढ़त कायम कर ली। जयपुर के लिए पहले हाफ में उसके स्टार खिलाडी दीपक हुडडा ने सर्वाधिक छह अंक लिए।
दूसरे हाफ में भी बंगाल के अंक लेने का सिलसिला जारी रहा। टीम दूसरे हाफ के पहले चार मिनट तक 22-14 की बढ़त से साथ आगे थी। इसके बाद महेश गौड ने तीन अंक दिलाकर इसे 25-15 तक पहुंचा दिया। मुकाबला समाप्त होने से 10 मिनट पहले तक बंगाल की टीम 28-18 से आगे थी। टीम ने इस बढ़त को मुकाबला समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक 35-23 तक पहुंचा दिया और जयपुर को चौथी हार की ओर ढ़केल दिया।
आखिरी के पांच मिनटों में जयपुर की टीम केवल पांच जबकि बंगाल ने चार अंक लेकर 39-28 से मैच अपने नाम कर लिया। विजेता बंगाल के लिए महेश गौड ने नौए मनिंदर सिंह ने सात, जेंग कुन ली ने छह और रेन सिंह तथा कप्तान सुरजीत सिंह ने पांच-पांच अंक जुटाए। कोच जगदीश कुंबले की टीम बंगाल वॉरियर्स ने रेड से 22, टैकल से 12, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक हासिल किए।
कोच श्रीनिवास रेडडी की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से दीपक हुड्डा ने नौ, कप्तान अनूप कुमार ने पांच और अमित कुमार ने चार अंक जुटाए। जयपुर ने रेड से 20, टैकल से सात और एक अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।


मैच के आखिरी मिनट यू मुंबा ने मैच को 1 अंक से अपने नाम कर लिया है।
मैच खतम होने में 9 मिनट का समय शेष रह गया है। पटना ने 6 अंकों की लीड बना रखी है। यू मुंबा 23, पटना 29
पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। दोनों टीमें फिलहाल 14-14 की बराबरी पर हैं।
मुंबई-पटना के बीच आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले 14 मिनट के खेल में मुंबई ने 10-7 से लीड बना रखी है।
बंगाल ने 39-27 से ये मैच अपने नाम कर लिया है।
मैच के 32वें मिनट जयपुर दूसरी बार ऑलआउट हुआ। यहां से जयपुर के पास वापसी की संभावनाएं बेहद कम ही रह गई हैं। जयपुर 20, बंगाल 32
मैच खत्म होने में 10 मिनट का समय बाकी रह गया है। बंगाल वॉरियर्स ने मैच में 28-18 से लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। जैंग कुन ली की पहली रेड खाली गई। बंगाल ने सुपर टैकल की मदद से लीड को और मजबूत बना लिया है। जयपुर 14, बंगाल 20
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। बंगाल ने मैच में 18-13 से लीड बना रखी है।
मैच के 12वें मिनट जयपुर ऑलआउट। यहां से बंगाल ने जबरदस्त लीड बना ली है। बंगाल 14, जयपुर 5
पहले सात मिनट के खेल तक जयपुर ने 4-3 से लीड बना रखी है। जयपुर के पास 7 खिलाड़ी है, जबकि बंगाल 5 खिलाड़ियों के साथ खेल कोर्ट पर है।
बंगाल जयपुर के बीच पहला मैच शुरू हो चुका है। मुकाबले के पहले मिनट तक कोई भी टीम खाता नहीं खोल सकी है।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।