Pro Kabaddi 2018: पवन सहरावत के 11, रोहित कुमार के सात और महेंदर सिंह के छह अंकों की मदद से बेंगलुरू बुल्स ने यहां वीवो-प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में गुरुवार को मेजबान यूपी योद्धा 37-27 से हरा दिया। बेंगलुरू की सात मैचों में यह छठी जीत है। टीम के अब 31 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में शीर्ष पर है। वहीं, यूपी को 12 मैच में छठी शिकस्त झेलनी पड़ी है और टीम 28 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है। यहां शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरू ने रेड से 19, टैकल से 12, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए। यूपी के लिए नितेश कुमार ने छह और कप्तान ऋषां देवदिगा तथा सचिन कुमार ने पांच-पाचं अंक लिए। टीम ने रेड से 14, टैकल से 12, और एक अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।
दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को दी मात: पहले हाफ में चार अंकों से पिछड़ने के बावजूद दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए दबंग दिल्ली ने आज के पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 39-33 से हरा दिया। दिल्ली की आठ मैचों में यह तीसरी जीत है। टीम के अब 22 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में चौथे नंबर पर है। वहीं, हरियाणा को 11 मैच में आठवीं शिकस्त झेलनी पड़ी है और टीम 18 अंकों के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर है।
शहीद विजय सिंह पाथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली के लिए नवीन कु मार ने नौ और मेराज शेख, चंद्रन रणजीत तथा रविन्दर पाल ने छह-छह अंक हासिल किए। दिल्ली ने रेड से 23, टैकल से 12 और आलआउट से चार अंक अपने नाम किए। हरियाणा के लिए विकास कंडोला और सुनील ने चार-चार जबकि नवीन तथा मयूर शिवत्कर ने तीन-तीन अंक लिए। टीम ने रेड से 20, टैकल से नौ, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।
Live Blog
Pro Kabaddi 2018 Score, Haryana Steelers vs Dabang Delhi Score Updates:
बेंगलुरु बुल्स ने इस मुकाबले में यूपी योद्धा को 37-27 से मात दी।
मैच खत्म होने में 7 मिनट बाकी रह गए हैं। यूपी योद्धा इस वक्त 17-27 से पिछड़ रहा है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले 2 मिनट के खेल तक यूपी कोई भी अंक नहीं जुटा सका है। वहीं बेंगलुरु के खाते में 2 और प्वाइंट। यूपी 11, बेंगलुरु 22
पहले 20 मिनट के खेल तक बेंगलुरु बुल्स ने 20-11 से लीड बना रखी है। यहां से देखना होगा कि अगले हाफ में क्या यूपी पासा पलट सकेगा?
पहले 17 मिनट के खेल तक बेंगलुरु बुल्स ने 18-9 से लीड बना रखी है। काशीलिंग शानदार खेल दिखा रहे हैं।
मैच के पहले 10 मिनट तक कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। बेंगलुरु ने 8-5 से लीड बना रखी है।
यूपी और बेंगलुरु के बीच आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले 2 मिनट के खेल तक दोनों टीमों ने 1-1 की बराबरी बना रखी है।
दबंग दिल्ली की इस सीजन तीसरी जीत और हरियाणा पर पहली। दिल्ली ने मैच 39-33 से अपने नाम किया।
मैच समाप्ति में महज 120 सेकेंड शेष। दिल्ली के पास 5 अंकों की लीड शेष रह गई है। दिल्ली 34, हरियाणा 29
मैच खत्म होने में 6 मिनट शेष। दिल्ली ने 33-25 से लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। दिल्ली ने पलटवार करते हुए पांचवें मिनट हरियाणा को ऑलआउट कर मुकाबले में लीड बना ली है। दिल्ली 24, हरियाणा 20
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। हरियाणा ने वापसी करते हुए 19-15 से लीड बना ली है।
मैच के पहले 12 मिनट तक दिल्ली ने तेजी दिखाई और हरियाणा ऑलआउट। रविंद्र पहल शानदार फॉर्म में। दिल्ली 12, हरियाणा 7
मैच के पहले 6 मिनट तक बराबरी देखने को मिल रही है। दोनों ही टीमें इस वक्त 4-4 की बराबरी पर हैं। मुकाबला काफी रोमांचक दिखाई दे रहा है।
हरियाणा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। दिल्ली ने पहली ही रेड में अंक लिया। दिल्ली आज तक कभी भी हरियाणा से जीत नहीं है। पहले मिनट की समाप्त पर हरियाणा ने लीड बनाई। हरियाणा 2, दिल्ली 1
दबंग दिल्ली: चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल, नवीब कुमार।
हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।