Pro Kabaddi 2018 Score, Bengaluru Bulls vs Telugu Titans, PKL 6 VIVO Pro Kabaddi League 2018 Score: बेंगलुरु बुल्स ने बुधवार को श्री छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्री कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में तेलगू टाइटंस को 34-26 से हरा दिया। पहले हाफ में चार अंक से पिछड़ने के बाद बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और मैच अपने नाम किया। टाइटंस ने पहले हाफ में 15-11 की बढ़त ले ली थी। 25वें मिनट में स्कोर 17-17 से बराबर हो गया। इसके बाद टाइंटस ने 20-17 की बढ़त ले ली। हालांकि 30वें मिनट में एक बार फिर बेंगलुरु ने स्कोर 20-20 से बराबर कर लिया। टाइंटस ने एक बार फिर बेंगलुरु को पछाड़ते हुए स्कोर 24-21 की बढ़त ले ली। बेंगलुरु भी हार नहीं मानने वाली थी। उसके कप्तान रोहित कुमार ने 36वें मिनट में सफल रेड मार स्कोर एक बार फिर 25-25 से बराबर कर दिया। यहां से बेंगलुरु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और मैच जीत ले गई।
पुणे की धमाकेदार वापसी, हरियाणा को 35-33 से हराया: पुणेरी पल्टन ने आज के पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 35-33 से मात दी। पुणे लेग में हुए जोन-ए के इस मैच में 10-24 से पीछे होने के बाद धमाकेदार वापसी की और मैच जीतने में कामयाब रही। घरेलू लेग में पुणे की यह तीसरी जीत है। मेजबान टीम के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक संदीप नरवाल (6) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक गिरीश एर्नाक (3) ने अर्जित किए। हरियाणा के लिए रेडर मोनू गोयत इस मैच में भी फॉर्म में नजर आएं और दस अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर सुनील ने तीन अंक हासिल किए।
हरियाणा के लिए मैच की शुरुआत दमदार रही। मेहमान टीम ने पहले मिनट से आक्रामक खेल दिखाया और बेहतरीन रेड लगाते हुए बढ़त बनाई। पहले हाफ की समाप्ती पर हरियाणा की टीम 23-8 से आगे रही।
दूसरे हाफ की शुरुआत मेजबान टीम के लिए अच्छी रही। पुणे ने लगातार सफल रेड किए और मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले 31-29 की बढ़त बना ली। पुणे ने मैच समाप्त होने तक अपनी बढ़त को बनाए रखा और शानदार जीत दर्ज की।


मैच खत्म होने में महज 8 अंक रह गए हैं। पवन चौथी बार टैकल। टाइटंस के पास इस वक्त महज 3 अंकों की लीड रह गई है।
मैच खत्म होने में 13 मिनट शेष रह गए हैं। फिलहाल टाइटंस ने 19-17 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस ने 15-11 से लीड बना रखी है।
मैच के पहले 7 मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने 5-4 से लीड बना रखी है।
टाइंटस ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। बेंगलुरु की ओर से रोहित ने पहली ही रेड में 2 अंक जुटा लिए। तेलुगु की ओर से पहली ही रेड में बोनस। टाइंटस 2, बुल्स 1
तेलुगू टाइटंस: राहुल चौधरी, अबोजर मोहाजेर्मीघानी, फरहाद रहिमी मिलागार्दान, राकेश सिंह कुमार, मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, महेंदर रेड्डी, निलेश सलुंके, मोहसेन मघसूदलू जाफरी, विशाल भारद्वाज, रक्षित, सोमबीर, कमल सिंह, अंकित बेनिवाल, आनंद।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।
पुणेरी पलटन ने आखिरी 10 मिनट में उलटफेर करते हुए मैच 35-33 से जीत दर्ज कर ली है।
मैच के 37वें मिनट पुणे ने 31-30 से लीड बना ली है।
मैच खत्म होने में 6 मिनट बाकी। हरियाणा ने फिलहाल 4 अंकों की लीड बना रखी है। हरियाणा 28, पुणे 24
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले 3 मिनट तक पुणे ने 2, जबकि हरियाणा ने 1 अंक जुटाया है।
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। फिलहाल हरियाणा ने 23-8 से जबरदस्त लीड बना रखी है।
मैच के पहले 11 मिनट में हरियाणा ने 11-6 से मजबूत लीड बना ली है।
मैच के पहले 5 मिनट तक दोनों टीमों ने 4-4 से बराबरी कर रखी है।
हरियाणा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मैच के पहले 2 मिनट तक हरियाणा खाता नहीं खोल सका है। पुणे 2, हरियाणा 0
मैच 5 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस मैच को लेकर काफी उत्सुक दिख रहे हैं।
पुणेरी पलटन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।
हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।