यू-मुम्बा ने शनिवार (1 नवंबर) को त्यगाराज स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में मेजबान दबंग दिल्ली को 41-34 से हरा दिया। यह दिल्ली की घर में पहली हार है। उसे यह हार तब मिली जब वह पहले हाफ में नौ अंकों की बढ़त के साथ गई थी। दिल्ली ने शुक्रवार को घर में अपने पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया था।
दूसरे हाफ में मुंबई ने अच्छी वापसी कर दिल्ली को पीछे कर दिया था। हालांकि आखिरी के तीन मिनट में दोनों टीमों के बीच पांच अंकों का अंतर था, जिसे दिल्ली पाटती दिख रही थी लेकिन सिद्धार्थ देसाई की सुपर रेड ने दिल्ली के अरमानों पर पानी फेर दिया। सिद्धार्थ ने इस रेड से चार अंक जुटाए और अंकों के अंतर को बढ़ा कर सात कर दिया। इसके बाद दिल्ली वापसी की स्थिति में नहीं रही और मैच हार गई।
इससे पहले, दिल्ली दूसरे हाफ में 22-13 के स्कोर के साथ उतरी थी। मुंबई ने दूसरे हाफ की शानदार शुरुआत की लगातार चार अंक लेकर स्कोर 17-22 कर लिया। 31वें मिनट में सिद्धार्थ की सफल रेड के दम पर मुंबई ने दिल्ली को 27-27 की बराबरी पर ला दिया।
यहां से मैच रोमांचक हो गया। 30-30 की बराबरी के बाद मुंबई ने 36-31 से बढ़त बनाए रखी थी जिसे दिल्ली कम कर रही थी लेकिन सिद्धार्थ की सुपर रेड ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया।
Pro Kabaddi League 2018 Score Streaming
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”715″]

Highlights
मुंबई ने मुकाबला 41-34 से अपने नाम कर लिया है।
मैच के 37वें मिनट तक मुंबई ने 32-20 से लीड बना रखी है।
मैच खत्म होने में 7 मिनट बाकी। दिल्ली ने इस वक्त 29-28 से लीड बना रखी है।
सिद्धार्थ देसाई ने सुपर-10 पूरा किया। मैच के 30वें मिनट तक दिल्ली को भी ऑलआउट का सामना करना पड़ा। मुंबई 25, दिल्ली 26
मैच के 24वें मिनट तक सिद्धार्थ देसाईं फिर से टैकल। राजेश नरवाल-रविंदर पहल ने शानदार सपोर्ट किया। दिल्ली 23, मुंबई 17
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले मिनट तक कोई भी टीम अंक नहीं ले सकी है।
मैच के 20वें मिनट दिल्ली ने मुंबई को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया है। दिल्ली ने मैच में फिलहाल 22-13 से लीड बना रखी है। पहले हाफ की समाप्ति।
पहले 18 मिनट के खेल में दिल्ली ने 18-12 से लीड बना रखी है। दिल्ली का डिफेंस जबरदस्त खेल दिखा रहा है। सिद्धार्थ फिर से टैकल।
पहले 10 मिनट के खेल तक मुंबई को पहला टैकल अंक मिला। दिल्ली के पास इस वक्त 2 अंकों की ही लीड रह गई है। मुंबई के 7 में से 6 रेड अंक बोनस से हैं। दिल्ली 10, मुंबई 8
मुंबई मैच के 8वें मिनट तक ऑलआउट। राजेश नरवाल का शानदार ब्लॉक। दिल्ली के पास यहां से 10-5 से लीड मौजूद है।
मैच के पांचवें मिनट तक दिल्ली के पास 2 अंकों की लीड है। दिल्ली 5, मुंबई 3
मैच के पहले 2 मिनट में दिल्ली ने 3-1 से लीड बना ली है। सिद्धार्थ देसाईं इस वक्त कोर्ट से बाहर हैं, जो मुंबई के लिए परेशानी की बात हो सकती है।
दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं। मुकाबला 5 मिनट में शुरू होने जा रहा है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में नरवाल कुलनाम के खिलाड़ियों का जलवा रहा है। लीग के बीते संस्करणों की तरह इस सीजन में भी बड़ी संख्या में नरवाल मैट पर अपना जलवा दिखा रहे हैं। लीग के छठे सीजन में विभिन्न टीमों में नौ 'नरवाल' खेल रहे हैं।
यू मुम्बा में रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज और नितेश कुमार मौजूद हैं।
दबंग दिल्ली की टीम में चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल और नवीब कुमार शामिल हैं।