मेराज शेख के शानदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मैच में रविवार को बंगाल वॉरियर्स को 37-31 से हरा दिया। प्ले ऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी दिल्ली की 22 मैचों में यह 11वीं जीत है और अब उसके 68 अंक हो गए हैं। दिल्ली जोन-ए में तीसरे नंबर पर कायम है। बंगाल को 19 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। बंगाल की लगातार तीन जीत के बाद यह पहली हार है। हालांकि बंगाल भी अपना पिछला मैच जीतकर जोन-बी से प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। बंगाल 59 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम पहले हाफ में छह अंकों से आगे थी और उसका स्कोर 20-14 का था। दूसरे हाफ में 19वें मिनट तक दोनों टीमें 31-31 से बराबरी पर थीं। लेकिन इसके बाद मेराज के शानदार रेड से दिल्ली ने बंगाल को ऑलआउट कर दिया और स्कोर 36-31 कर दिया। दिल्ली ने फिर 37-31 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दिल्ली के लिए मेराज ने 13 और नवीन कुमार ने छह अंक लिए। टीम को रेड से 23, टैकल से छह, आलआउट से चार और चार अतिरिक्त अंक भी मिले। बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने नौ और जेंग कुन ली ने चार अंक लिए। टीम को रेड से 18, टैकल से नौ, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक भी मिले।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”749″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Bengal Warriors vs Dabang Delhi Live Score Updates: 

20:59 (IST)23 Dec 2018
दिल्ली ने जीता मैच

दिल्ली ने ये मुकाबला 37-31 से अपने नाम कर लिया है।

20:54 (IST)23 Dec 2018
लीड में दिल्ली, 3 मिनट शेष

मैच खत्म होने में 3 मिनट शेष। दिल्ली इस वक्त 29-28 से लीड में है।

20:44 (IST)23 Dec 2018
7 मिनट शेष

मुकाबले के 33वें मिनट दिल्ली ने 2 अंकों की लीड बना रखी है। बंगाल 24, दिल्ली 26 

20:37 (IST)23 Dec 2018
बंगाल की वापसी

मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष रह गए हैं। दिल्ली इस वक्त  1 अंक से पीछे चल रही है। बंगाल 23, दिल्ली 22

20:33 (IST)23 Dec 2018
दिल्ली ने बनाई 21-17 से लीड

दूसरे हाफ की समाप्ति हो चुकी है। दूसरे हाफ के पहले 5 मिनट में दिल्ली ने 21-17 से लीड बना रखी है।

20:21 (IST)23 Dec 2018
पहला हाफ समाप्त

पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 20-14 से लीड बना ली है।

20:18 (IST)23 Dec 2018
3 मिनट शेष

पहले हाफ की समाप्ति में 3 मिनट शेष रह गए हैं। दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए 17-12 से लीड बना ली है।

20:13 (IST)23 Dec 2018
12 मिनट का खेल समाप्त

मैच के पहले 12 मिनट में दोनों टीमें एक बार फिर से बराबरी पर आ चुकी हैं। दिल्ली 10, बंगाल 10

20:10 (IST)23 Dec 2018
बंगाल के पास 1 अंक की लीड

मैच के पहले 10 मिनट में बंगाल ने 1 अंक की लीड बना रखी है। दिल्ली फिलहाल 8-7 से पिछड़ रहा है।

20:04 (IST)23 Dec 2018
दिल्ली ने की बराबरी

पहले तीन मिनट के खेल में बंगाल और दिल्ली 3-3 की बराबरी में आ चुके हैं। मैच में फिलहाल कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

20:02 (IST)23 Dec 2018
मैच शुरू

दिल्ली ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मंजीत सिंंह ने पहली ही रेड को सुपर रेड बनाते हुए 3 अंक लिए। वहीं दिल्ली की ओर से पहली रेड खाली। दिल्ली 0, बंगाल 3

19:58 (IST)23 Dec 2018
5 मिनट में शुरू होगा मैच

मुकाबला 5 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

19:54 (IST)23 Dec 2018
दबंग दिल्ली:

दबंग दिल्ली: चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल, नवीब कुमार।

19:47 (IST)23 Dec 2018
बंगाल वॉरियर्स

बंगाल वॉरियर्स की टीम में रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल और मिथिन कुमार शामिल हैं।