Pro Kabaddi 2018: पुणेरी पल्टन ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को तेलगू टाइटंस को 35-20 से हरा दिया। पुणे की टीम नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में शुरू से हावी रही। उसने अपनी बादशाहत को अंत तक कायम रखते हुए जीत हासिल की।मैच में 13 मिनट का ही समय हुआ था और यहां तक पुणे ने 10-2 की बढ़त ले ली थी। पहले हाफ के आखिरी सात मिनट में टाइटंस ने तेजी से कुछ अंक जुटाए और 15वें मिनट तक स्कोर 14-7 कर लिया। पुणे ने हालांकि टाइटंस को अपने बराबर तक नहीं आने दिया और पहले हाफ का अंत 17-10 के स्कोर के साथ किया।

दूसरे हाफ में खेल बराबरी का चल रहा था और दोनों टीमें लगातार अंक ले रहीं थी। टाइटंस को हालांकि पहले हाफ में पिछड़ने के कारण थोड़ी परेशानी हुई क्योंकि वह लगातार अंक लेकर भी अंतर को पाट नहीं पा रही थी। दूसरे हाफ का अंत आते-आते पुणे ने टाइटंस का अंक लेना मुश्किल कर दिया जिससे अंतर और बढ़ गया और पुणे 15 अंकों के अच्छे-खासे अंतर से मैच जीतने में सफल रही।

बंगाल वॉरियर्स बनाम तमिल थलाइवाज: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 21 दिसंबर को बंगाल वॉरियर्स ने घरेलू चरण की शुरुआत शुक्रवार को जीत के साथ किया, और तमिल थलाइवाज को रोमांचक मुकाबले में तीन अंकों के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 15-15 से बराबरा था, लेकिन मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को किसी तरह बनाए रखते हुए थलाइवाज को 27-24 से हरा दिया।

वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में पुनेरी पल्टन ने शुरुआत से ही तेलुगू पर शिकंजा कसे रखा था जिसके चलते उसने बेहद आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया। वहीं तेलुगू का प्रदर्शन इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक रहा और पुनेरी ने ये मुकाबला आसानी से 35-20 के अंतर से जीत लिया।

इस दिन के पहले मुकाबले की अगर बात करें तो बंगाल वारियर्स ने 16 मैच में से केवल 8 अब तक जीती है और उसकी चुनौती लगभग समाप्त हो चुकी है। उसके पास अब 48 अंक हैं। वहीं तमिल थलाइवाज 20 मैच में 38 अंकों के साथ जोन बी में आखिरी नंबर पर है। वहीं पुणेरी पल्टन के पास अब तक 47 अंक है और वो जोन ए में चौथे स्थान पर है वहीं तमिल थलाइवाज टीम से बाहर हो चुकी है और इस सीजन में कुल 5 मैच ही जीत सकी है।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”747″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Puneri Paltan vs Telugu Titans Live Score Streaming:

22:01 (IST)21 Dec 2018
आखिरी 10 मिनट का खेल बाकी

आखिरी 10 मिनट का खेल बाकी है और पुणेरी की टीम ने 10 अंको की बढ़त बनाते हुए स्कोर 24-14 कर लिया है। अब देखना होगा कि किस तरह का मुकाबला होता है। 

21:53 (IST)21 Dec 2018
एकतरफा मुकाबला खेल रही है पुनेरी पल्टन

14 मिनट का खेल और बचा है पर  लेकिन पुनेरी की टीम ने तेलुगू पर 20-11 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर तेलुगू किस तरह की वापसी करती है। 

21:41 (IST)21 Dec 2018
पहले हाफ का खेल समाप्त

पहले हाफ का केल समाप्त हो चुका है और इसमें पुणेरी पल्टन की टीम ने एकतरफा प्रदर्शन दिखाते हुए तेलुगु को 17-10 की बढ़त बना रखी है। 

21:30 (IST)21 Dec 2018
ऑल आउट हुई तेलुगु की टीम

अभी पहले हाफ का 10 मिनट भी नहीं बीता था लेकिन तेलुगु की टीम ऑलआउट हो गई जिसके चलते अब पुणेरी पल्टन ने 10-2 की बढ़त बना ली है। 

21:26 (IST)21 Dec 2018
दोनों के बीच जारी है रोमांचक मुकाबला

पुणेरीऔर तेलुगु के बीच शानदार मुकाबला जारी है। पुणेरी ने तीन अंको के साथ बढ़त बनाए रखी है, हालांकि अभी शुरुआती मिनट का खेल है ऐसे में अभी पुनेरी के पास अच्छा मौका है। 

21:03 (IST)21 Dec 2018
बंगाल की टीम ने जीता मुकाबला

दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी लेकिन इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बंगाल की टीम ने तमिल को शिकस्त देते हुए 27-24 की पराजय दी। 

20:45 (IST)21 Dec 2018
10 मिनट का खेल और बाकी

इस मुकाबले के लिए 10 मिनट का समय और बाकी है दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि बंगाल की टीम 2 अंको की बढ़त बनाए हुए है। 

20:40 (IST)21 Dec 2018
बंगाल ने बनाई बढ़त

दूसरे हाफ में बंगाल की टीम शानदार लय में खेल रही है और 20-17 की बढञत बना ली है। अब देखना होगा कि आखिर किस तरह तमिल की टीम वापसी करती है। 

20:24 (IST)21 Dec 2018
पहले हाफ का खेल समाप्त

पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है और दोनों ही टीमों ने इस हाफ में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले हाफ के बाद अब स्कोर 15-15का हो गया है। 

20:17 (IST)21 Dec 2018
क्या गजब का चल रहा मुकाबला

दोनों टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिल रही है। ये मुकाबला बराबरी पर चल रहा है। उम्दा प्रदर्शन, स्टेडियम से भी काफी सपोर्ट देखने को मिल रहा है। 

20:14 (IST)21 Dec 2018
10 मिनट के खेल का ये है हाल

10 मिनट का खेल अब हो चुका है, दोनों टीमें शानदार लय में दिख रही हैं और दोनों टीमों का स्कोर 9-9 की बराबरी पर चल रहा है। 

20:10 (IST)21 Dec 2018
5 मिनट का खेल समाप्त

पहले हाफ के खेल का 5 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है ऐसे में अब दोनों टीमें अच्छा मुकाबला खेल रही हैं और स्कोर 5-5 की बराबरी पर है। हालांकि बंगाल की टीम अच्छी लय में दिख रही है। 

20:06 (IST)21 Dec 2018
पहले ही मिनट में बंगाल ने बनाई बढ़त

मेजबान बंगाल के हौसले बुलंद दिख रहे हैं और पहले ही मिनट में उसने 2 अंक अर्जित कर लिए हैं। शानदार मुकाबला होने की उम्मीद

20:02 (IST)21 Dec 2018
मैदान पर हो रहा है राष्ट्रगान

मैदान पर दोनों टीमें आ चुकी हैं और राष्ट्रगान बजाया जा रहा है। स्टेडियम में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

19:53 (IST)21 Dec 2018
थोड़ी देर में शुरू होगा महामुकाबला

दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। कोलकाता के मैदान पर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 

19:29 (IST)21 Dec 2018
तमिल के लिए बेहद अहम है मुकाबला

वहीं तमिल थलाइवाज 20 मैच में 38 अंकों के साथ जोन बी में आखिरी नंबर पर है। ऐसे में सम्मान बचाने के लिहाज से ये मुकाबला इस टीम के लिए बेहद अहम है। 

19:13 (IST)21 Dec 2018
बंगाल की ये है स्थिति

बंगाल वारियर्स ने 16 मैच में से केवल 8 अब तक जीती है और उसकी चुनौती लगभग समाप्त हो चुकी है। उसके पास अब 48 अंक हैं। ऐसे में उसकी नजर इस मुकाबले में धमाल करने पर होगी।