Pro Kabaddi 2018: पुणेरी पल्टन ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को तेलगू टाइटंस को 35-20 से हरा दिया। पुणे की टीम नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में शुरू से हावी रही। उसने अपनी बादशाहत को अंत तक कायम रखते हुए जीत हासिल की।मैच में 13 मिनट का ही समय हुआ था और यहां तक पुणे ने 10-2 की बढ़त ले ली थी। पहले हाफ के आखिरी सात मिनट में टाइटंस ने तेजी से कुछ अंक जुटाए और 15वें मिनट तक स्कोर 14-7 कर लिया। पुणे ने हालांकि टाइटंस को अपने बराबर तक नहीं आने दिया और पहले हाफ का अंत 17-10 के स्कोर के साथ किया।
दूसरे हाफ में खेल बराबरी का चल रहा था और दोनों टीमें लगातार अंक ले रहीं थी। टाइटंस को हालांकि पहले हाफ में पिछड़ने के कारण थोड़ी परेशानी हुई क्योंकि वह लगातार अंक लेकर भी अंतर को पाट नहीं पा रही थी। दूसरे हाफ का अंत आते-आते पुणे ने टाइटंस का अंक लेना मुश्किल कर दिया जिससे अंतर और बढ़ गया और पुणे 15 अंकों के अच्छे-खासे अंतर से मैच जीतने में सफल रही।
बंगाल वॉरियर्स बनाम तमिल थलाइवाज: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 21 दिसंबर को बंगाल वॉरियर्स ने घरेलू चरण की शुरुआत शुक्रवार को जीत के साथ किया, और तमिल थलाइवाज को रोमांचक मुकाबले में तीन अंकों के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 15-15 से बराबरा था, लेकिन मेजबान टीम ने दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को किसी तरह बनाए रखते हुए थलाइवाज को 27-24 से हरा दिया।
वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में पुनेरी पल्टन ने शुरुआत से ही तेलुगू पर शिकंजा कसे रखा था जिसके चलते उसने बेहद आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया। वहीं तेलुगू का प्रदर्शन इस मुकाबले में बेहद निराशाजनक रहा और पुनेरी ने ये मुकाबला आसानी से 35-20 के अंतर से जीत लिया।
इस दिन के पहले मुकाबले की अगर बात करें तो बंगाल वारियर्स ने 16 मैच में से केवल 8 अब तक जीती है और उसकी चुनौती लगभग समाप्त हो चुकी है। उसके पास अब 48 अंक हैं। वहीं तमिल थलाइवाज 20 मैच में 38 अंकों के साथ जोन बी में आखिरी नंबर पर है। वहीं पुणेरी पल्टन के पास अब तक 47 अंक है और वो जोन ए में चौथे स्थान पर है वहीं तमिल थलाइवाज टीम से बाहर हो चुकी है और इस सीजन में कुल 5 मैच ही जीत सकी है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”747″]
आखिरी 10 मिनट का खेल बाकी है और पुणेरी की टीम ने 10 अंको की बढ़त बनाते हुए स्कोर 24-14 कर लिया है। अब देखना होगा कि किस तरह का मुकाबला होता है।
14 मिनट का खेल और बचा है पर लेकिन पुनेरी की टीम ने तेलुगू पर 20-11 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अब देखना होगा कि आखिर तेलुगू किस तरह की वापसी करती है।
पहले हाफ का केल समाप्त हो चुका है और इसमें पुणेरी पल्टन की टीम ने एकतरफा प्रदर्शन दिखाते हुए तेलुगु को 17-10 की बढ़त बना रखी है।
अभी पहले हाफ का 10 मिनट भी नहीं बीता था लेकिन तेलुगु की टीम ऑलआउट हो गई जिसके चलते अब पुणेरी पल्टन ने 10-2 की बढ़त बना ली है।
पुणेरीऔर तेलुगु के बीच शानदार मुकाबला जारी है। पुणेरी ने तीन अंको के साथ बढ़त बनाए रखी है, हालांकि अभी शुरुआती मिनट का खेल है ऐसे में अभी पुनेरी के पास अच्छा मौका है।
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी लेकिन इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बंगाल की टीम ने तमिल को शिकस्त देते हुए 27-24 की पराजय दी।
इस मुकाबले के लिए 10 मिनट का समय और बाकी है दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि बंगाल की टीम 2 अंको की बढ़त बनाए हुए है।
दूसरे हाफ में बंगाल की टीम शानदार लय में खेल रही है और 20-17 की बढञत बना ली है। अब देखना होगा कि आखिर किस तरह तमिल की टीम वापसी करती है।
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है और दोनों ही टीमों ने इस हाफ में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले हाफ के बाद अब स्कोर 15-15का हो गया है।
दोनों टीमों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिल रही है। ये मुकाबला बराबरी पर चल रहा है। उम्दा प्रदर्शन, स्टेडियम से भी काफी सपोर्ट देखने को मिल रहा है।
10 मिनट का खेल अब हो चुका है, दोनों टीमें शानदार लय में दिख रही हैं और दोनों टीमों का स्कोर 9-9 की बराबरी पर चल रहा है।
पहले हाफ के खेल का 5 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है ऐसे में अब दोनों टीमें अच्छा मुकाबला खेल रही हैं और स्कोर 5-5 की बराबरी पर है। हालांकि बंगाल की टीम अच्छी लय में दिख रही है।
मेजबान बंगाल के हौसले बुलंद दिख रहे हैं और पहले ही मिनट में उसने 2 अंक अर्जित कर लिए हैं। शानदार मुकाबला होने की उम्मीद
मैदान पर दोनों टीमें आ चुकी हैं और राष्ट्रगान बजाया जा रहा है। स्टेडियम में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है। कोलकाता के मैदान पर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
वहीं तमिल थलाइवाज 20 मैच में 38 अंकों के साथ जोन बी में आखिरी नंबर पर है। ऐसे में सम्मान बचाने के लिहाज से ये मुकाबला इस टीम के लिए बेहद अहम है।
बंगाल वारियर्स ने 16 मैच में से केवल 8 अब तक जीती है और उसकी चुनौती लगभग समाप्त हो चुकी है। उसके पास अब 48 अंक हैं। ऐसे में उसकी नजर इस मुकाबले में धमाल करने पर होगी।