Pro Kabaddi 2018 Score, Bengaluru Bulls vs Bengal Warriors, PKL 6 VIVO Pro Kabaddi League 2018 Score: मनिंदर सिंह के शानदार 17 अंकों की मदद से बंगाल वॉरियर्स ने गुरुवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में बेंगलुरू बुल्स को 44-37 से हरा दिया। यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में खेले गए मुकाबले में बंगाल की टीम हाफ टाइम तक 12-19 से पीछे थी और फिर इसके बाद दूसरे हाफ में उसने शानदार वापसी करते हुए उसने सात अंकों से ही मैच जीत लिया। बंगाल की जोन-बी में 13 मैचों में यह सातवीं जीत है और अब वह 42 अंकों के साथ छह टीमों की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, बेंगलुरू को 16 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरू इस हार के बावजूद 58 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। विजेता बंगाल के लिए मनिंदर के 17 अंकों के अलावा रविंद्र रमेश कुमावत ने आठ और सुरजीत सिह तथा रैन सिंह ने चार-चार अंक लिए। टीम को रेड से 28, टैकल से नौ, ऑलआउट से छह और एक अतिरिक्त अंक मिले। वहीं, बेंगलुरू रोहित कुमार और हरीश कुमार ने नौ-नौ जबकि पवन सहरावत ने सात और आशीष सांगवान ने चार अंक बटोरे। टीम ने रेड से 28, टैकल से छह, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक अर्जित किए। पुणे लेग का यह आखिरी मैच था और अब शुक्रवार से दिल्ली में दिल्ली लेग के मैच शुरू होंगे।
पुनेरी को हराकर गुजरात टॉप पर: गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने आज के पहले मैच में पुनेरी पलटन को एकतरफा अंदाज में 35-20 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में जोन-ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में खेले गए मुकाबले में गुजरात की टीम हाफ टाइम तक 20-11 से आगे थी। टीम ने दूसरे हाफ में भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखा और मैच जीत लिया।
गुजरात की जोन-ए में 15 मैचों में यह 11वीं जीत है और अब वह 63 अंकों के साथ छह टीमों की अंक तालिका में टॉप पहुंच गई है। वहीं, पुनेरी को 18 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा है। पुनेरी 47 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
विजेता गुजरात के लिए सचिन ने सात, के प्रापरंजन ने पांच और कप्तान सुनील कुमार, रोहित गुलिया तथा रुतुराज कोरावी ने चार-चार अंक लिए। टीम को रेड से 13, टैकल से 14, ऑलआउट से चार और चार अतिरिक्त अंक मिले।
वहीं, पुनेरी के लिए संदीप नरवाल ने सात और गिरिश मारुती एरनक ने चार अंक बटोरे। टीम ने रेड से छह, टैकल से 12 और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए। पुणे लेग का यह आखिरी मैच था और अब इसके बाद शुक्रवार से दिल्ली लेग शुरू होंगे।
Pro Kabaddi League 2018 Live Score Streaming
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”712″]
बेंगलुरु ने मैच को 44-37 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 3 मिनट बाकी। इस वक्त बंगाल ने 43-33 से लीड बना रखी है।
12 मिनट के अंदर बंगाल को तीसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। मनिंदर सिंह 17 रेड में 16 अंक जुटा चुके हैं। बंगाल 38, बेंगलुरु 29
दूसरे हाफ के पहले 7 मिनट में बेंगलुरु को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से बंगाल ने 3 अंकों की लीड बना ली है। बंगाल 27, बेंगलुरु 24
दूसरे हाफ के पहले 5 मिनट में बंगाल ने वापसी करते हुए लीड बना ली है। फिलहाल बंगाल 2 अंकों की बढ़त ले चुका है। बेंगलुरु 21, बंगाल 23
पहले हाफ की समाप्ति तक बेंगलुरु ने 19-12 से लीड बना रखी है। देखने वाली बात ये है कि पहले 20 मिनट में क्या बंगाल वापसी कर सकेगा।
मैच के 15वें मिनट तक बेंगलुरु बुल्स ने 16-6 से लीड बना रखी है। आशीष सांगवान काफी देर बाद फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बंगाल का डिफेंस एक ही प्वाइंट नहीं ले सका है।
मैच के सातवें मिनट तक बंगाल को आलआउट का सामना करना पड़ा। बंगाल के पास 2 प्वाइंट हैं, जो मनिंदर सिंह ने दिलवाए हैं। बेंगलुरु 10, बंगाल 2
मैच के पहले 5 मिनट तक बेंगलुरु बुल्स ने 4-2 से लीड बना रखी है। रोहित ने दो प्वाइंट जुटाए हैं और दोनों बार बलदेव का ही शिकार किया है।
आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले 1 मिनट तक बेंगलुरु और बंगाल दोनों ही अपना-अपना खाता खोल चुके हैं।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।
गुजरात की टीम ने मैच 35-20 से जीतकर जोन में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है।
मैच खत्म होने में 6 मिनट बाकी। गुजरात ने फिलहाल 32-17 से लीड बना रखी है। पुणे इस मैच में गंवाता हुआ।
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले एक मिनट तक कोई भी टीम प्वाइंट नहीं जुटा सकी है। गुजरात 5 के डिफेंस में फिलहाल खेल रहा है।
पहले हाफ तक गुजरात ने 9 अंकों की लीड बना रखी है। गुजरात 20, पुणे 11
18वें मिनट तक गुजरात के पास 8 अंकों की लीड मौजूद है। गुजरात ने इसी बीच 3 अंकों की मांग कर दी है। गुजरात 17, पुणे 9
मैच के 12वें मिनट पुणे की पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा है। गुजरात ने यहां से 13-5 से लीड बना ली है।
मैच के छठे मिनट तक दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर आ चुकी हैं। दोनों टीमें फिलहाल 6-6 खिलाड़ियों के साथ खेल रही हैं।
पहले तीन मिनट के खेल तक पुणे ने 3-2 से लीड बना ली है। पहले 2 मिनट खाता नहीं खुलने के बाद गुजरात ने तीसरे मिनट वापसी की कोशिश की है।
गुजरात की ओर से सचिन तंवर पहली ही रेड में सेल्फ आउट। पहले 2 मिनट में गुजरात खाता नहीं खोल सका है।
मैच शुरू होने में 10 मिनट का समय बाकी रह गया है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।
प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन में दिल्ली चरण की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। यह लीग अगले साल पांच जनवरी तक जारी रहेगी।
दबंग दिल्ली न केवल वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) बल्कि लीग से परे भी कबड्डी के प्रचार और अपने प्रशंसकों की संख्या में इजाफे की कोशिश कर रहा है और इस क्रम में उसने कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।
पुणेरी पलटन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।