Pro Kabaddi 2018, Puneri Paltan vs U Mumba: पुणेरी पल्टन ने शनिवार को शिव छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में यु-मुम्बा को रोमांचक मैच में एक अंतर से हरा दिया। हाफ टाइम में 17-12 की बढ़त के साथ गई मेजबान टीम ने मुम्बा को 33-32 से मात दी। इस मैच के हीरो एक तरह से पुणे के नितिन तोमर रहे जिन्होंने कुल 13 अंक अपनी टीम के लिए जोड़े। नितिन ने आठ टच और पांच बोनस अंक लिए। उनके अलावा गिरिश ने पांच अंक अपनी टीम को दिलाए। यू-मुम्बा के सिद्धार्थ देसाई ने भी 15 अंक लिए जिसमें से 13 अंक टच से और दो बोनस अंक थे। उनके अलाव डिफेंडर अबोफजल माघसोडलू और फजल अत्राचली ने तीन-तीन अंक लिए।
दोनों टीमों ने टैकल से बराबर आठ-आठ अंक जुटाए तो वहीं दो-दो ऑलआउट अंक भी हासिल किए। रेड अंक के मामले में मुम्बा की टीम आगे रही जिसने 21 रेड अंक अपने खाते में डाले। वहीं पुणे ने 19 रेड अंक जोड़े। अतिरिक्त अंक में दोनों टीमों के बीच तीन अंक का फासला रहा। पुणे ने चार अतिरिक्त अंक जुटाए तो मुम्बा की टीम सिर्फ एक ही अतिरिक्त अंक ले सकी और यही अंतर मेहमान टीम की हार का कारण बना।
रोमांचक मैच में बंगाल ने यूपी को बराबरी पर रोका: पहले हाफ में तीन अंकों से पिछड़ने के बाद बंगाल वारियर्स ने 25वें मैच में यूपी योद्धा को 40-40 से बराबरी पर रोक दिया। लीग के छठे सीजन में दोनों टीमों के लिए यह पहला टाई मुकाबला है। जोन-बी में शामिल बंगाल इस टाई के बाद तीन मैचों में 13 अंक लेकर तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि यूपी पांच मैचों में 11 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। यूपी ने पहले हाफ में 18-15 की बढ़त हासिल कर थी लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में मुकाबला काफी उतार-चढ़ाव भरा है।
मुकाबला समाप्त होने में जब दो मिनट का समय बचा था तब दोनों टीमें 36-36 से बराबरी पर थीं। इसके बाद बंगाल ने एक-दो अंकों की बढ़त हासिल की, लेकिन यूपी ने 40 मिनट के इस खेल में 40-40 से मैच टाई करा दिया।
यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय ने 13, कप्तान ऋषांक देवदिगा ने नौ और सागर कृष्णा ने चार अंक अपने नाम किए। यूपी की टीम ने रेड से 25, टैकल से आठ, ऑलआउट से दो और पांच अतिरिक्त अंक जुटाए। वहीं, बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने 16, जेंग कुन ली ने सात और सुरजीत सिंह ने छह अंक बटोरे। टीम ने रेड से 25, टैकल से 12, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक लिए।
VIVO Pro Kabaddi 2018 Live Score Streaming Online at Star Sports, Hotstar
पुणे ने मैच को 33-32 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। पुणे के पास महज 1 अंक की लीड मौजूद है। पुणे 31, मुंबा 30
सिद्दार्थ ने मैच के 35वें मिनट सुपर रेड में 4 अंक जुटा पुणेरी पलट को ऑलआउट करवा दिया है। पुणे 28, मुंबा 27
मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। इसी बीच गिरीश एर्नाक ने इस सीजन का अपना तीसरा हाई फाइव पूरा कर लिया है। पुणेरी पलटन के पास 8 अंकों की लीड। पुणे 26, मुंबई 18
दूसरे हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। मैच के पहले 2 मिनट में यू मुंबा कोई भी अंक नहीं ले सका है। नितिन तोमर के पास 8 रेड अंक हैं। पुणे 18, मुंबा 12
पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। पुणेरी पलटन ने 17-12 से लीड बना रखी है।
मैच के पहले 8 मिनट में हाजी ताजिक को ग्रीन कार्ड दिखाया गया। नितिन तोमर आउट होने से बचे। मुकाबले में मुंबा ने 5-4 से लीड बना रखी है।
दूसरे मैच की शुरुआत हो चुकी है। मुंबई के कप्तान फजल अत्राचली ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मैच का पहला अंक मुंबा के नाम। पहली ही रेड में नितिन तोमर आउट।
यूपी-बंगाल के बीच ये मैच 40-40 से टाई पर खत्म हुआ।
बंगाल के कप्तान सुरजीत सिंह ने पांच अंक अर्जित कर लिए हैं। मैच खत्म होने में 7 मिनट का समय बाकी रह गया है। यूपी 30, बंगाल 26
मैच खत्म होने में 11 मिनट शेष। बंगाल को एक टेक्निकल अंक मिला। हालांकि यूपी ने 28-21 से लीड बना रखी है।
मुकाबले के 23वें मिनट बंगाल वॉरियर्स ऑलआउट। इसी के साथ यूपी ने लीड मजबूत कर ली है। तीन मैच हारने के बाद यूपी के हौसले पस्त नजर नहीं आ रहे हैं। यूपी 23, बंगाल 17
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है और पहले ही मिनट रिशांक ने अपना छठा रेड प्वाइंट लेलिया। बंगाल के पास 2 खिलाड़ी शेष। यूपी 19, बंगाल 15
पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। यूपी ने 18-15 से मैच में लीड बना रखी है। जैंग कुन ली की वापसी बंगाल के लिए अच्छा संकेत है।
मैच के 12वें मिनट रिशांक ने सुपर रेड में 3 अंक जुटाए। इसी के साथ यूपी योद्धा ने लीड बना ली है। मनिंदर सिंह अभी तक 1 ही अंक ले सके हैं। बंगाल 10, यूपी 12
मैच के पहले 7 मिनट में यूपी ने बंगाल की लीड को खत्म करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला दिया है। यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। बंगाल 6, यूपी 6
पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच के पहले मिनट बंगाल ने 2 अंक जुटा लिए हैं। वहीं यूपी खाता नहीं खोल सका है।
यूपी और बंगाल के बीच आज का पहला मैच 5 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
राहुल चौधरी को फ्रेंचाइजी तेलुगू टाइटंस ने शुरू में रिटेन नहीं किया था, लेकिन बाद में उन्हें 1.29 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया गया था। चौधरी के लीग में अब तक सबसे ज्यादा 666 रेड अंक हैं जबकि पिछले पांच सीजन में उन्होंने 543 सफलतापूर्वक रेड हासिल किया है।
प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी तेलुगू टाइटंस के स्टार रेडर राहुल चौधरी का मानना है कि पिछले सीजन की निराशा के बाद अब वह टीम की कमान संभाल सकते हैं। टाइटंस की टीम पिछले सीजन में पांचवें और सीजन-4 में चौथे नंबर पर थीं।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल शामिल हैं।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।