Pro Kabaddi 2018, Puneri Paltan vs U Mumba: पुणेरी पल्टन ने शनिवार को शिव छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में यु-मुम्बा को रोमांचक मैच में एक अंतर से हरा दिया। हाफ टाइम में 17-12 की बढ़त के साथ गई मेजबान टीम ने मुम्बा को 33-32 से मात दी। इस मैच के हीरो एक तरह से पुणे के नितिन तोमर रहे जिन्होंने कुल 13 अंक अपनी टीम के लिए जोड़े। नितिन ने आठ टच और पांच बोनस अंक लिए। उनके अलावा गिरिश ने पांच अंक अपनी टीम को दिलाए। यू-मुम्बा के सिद्धार्थ देसाई ने भी 15 अंक लिए जिसमें से 13 अंक टच से और दो बोनस अंक थे। उनके अलाव डिफेंडर अबोफजल माघसोडलू और फजल अत्राचली ने तीन-तीन अंक लिए।

दोनों टीमों ने टैकल से बराबर आठ-आठ अंक जुटाए तो वहीं दो-दो ऑलआउट अंक भी हासिल किए। रेड अंक के मामले में मुम्बा की टीम आगे रही जिसने 21 रेड अंक अपने खाते में डाले। वहीं पुणे ने 19 रेड अंक जोड़े। अतिरिक्त अंक में दोनों टीमों के बीच तीन अंक का फासला रहा। पुणे ने चार अतिरिक्त अंक जुटाए तो मुम्बा की टीम सिर्फ एक ही अतिरिक्त अंक ले सकी और यही अंतर मेहमान टीम की हार का कारण बना।

रोमांचक मैच में बंगाल ने यूपी को बराबरी पर रोका: पहले हाफ में तीन अंकों से पिछड़ने के बाद बंगाल वारियर्स ने 25वें मैच में यूपी योद्धा को 40-40 से बराबरी पर रोक दिया। लीग के छठे सीजन में दोनों टीमों के लिए यह पहला टाई मुकाबला है। जोन-बी में शामिल बंगाल इस टाई के बाद तीन मैचों में 13 अंक लेकर तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि यूपी पांच मैचों में 11 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। यूपी ने पहले हाफ में 18-15 की बढ़त हासिल कर थी लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में मुकाबला काफी उतार-चढ़ाव भरा है।

मुकाबला समाप्त होने में जब दो मिनट का समय बचा था तब दोनों टीमें 36-36 से बराबरी पर थीं। इसके बाद बंगाल ने एक-दो अंकों की बढ़त हासिल की, लेकिन यूपी ने 40 मिनट के इस खेल में 40-40 से मैच टाई करा दिया।

यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय ने 13, कप्तान ऋषांक देवदिगा ने नौ और सागर कृष्णा ने चार अंक अपने नाम किए। यूपी की टीम ने रेड से 25, टैकल से आठ, ऑलआउट से दो और पांच अतिरिक्त अंक जुटाए। वहीं, बंगाल की ओर से मनिंदर सिंह ने 16, जेंग कुन ली ने सात और सुरजीत सिंह ने छह अंक बटोरे। टीम ने रेड से 25, टैकल से 12, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक लिए।

VIVO Pro Kabaddi 2018 Live Score Streaming Online at Star Sports, Hotstar

Live Blog

Pro Kabaddi 2018, Puneri Paltan vs U Mumba: 

22:24 (IST)20 Oct 2018
पुणे ने जीता मैच

पुणे ने मैच को 33-32 से अपने नाम कर लिया है।

22:18 (IST)20 Oct 2018
रोमांचक मोड़ पर मैच

मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। पुणे के पास महज 1 अंक की लीड मौजूद है। पुणे 31, मुंबा 30

22:07 (IST)20 Oct 2018
पुणे ऑलआउट

सिद्दार्थ ने मैच के 35वें मिनट सुपर रेड में 4 अंक जुटा पुणेरी पलट को ऑलआउट करवा दिया है। पुणे 28, मुंबा 27

22:00 (IST)20 Oct 2018
पुणे के पास लीड

मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। इसी बीच गिरीश एर्नाक ने इस सीजन का अपना तीसरा हाई फाइव पूरा कर लिया है। पुणेरी पलटन के पास 8 अंकों की लीड। पुणे 26, मुंबई 18

21:51 (IST)20 Oct 2018
मुंबई वापसी की कोशिश में

दूसरे हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। मैच के पहले 2 मिनट में यू मुंबा कोई भी अंक नहीं ले सका है। नितिन तोमर के पास 8 रेड अंक हैं। पुणे 18, मुंबा 12

21:43 (IST)20 Oct 2018
पहला हाफ समाप्त

पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। पुणेरी पलटन ने 17-12 से लीड बना रखी है।

21:29 (IST)20 Oct 2018
मुंबई के पास लीड

मैच के पहले 8 मिनट में हाजी ताजिक को ग्रीन कार्ड दिखाया गया। नितिन तोमर आउट होने से बचे। मुकाबले में मुंबा ने 5-4 से लीड बना रखी है।

21:18 (IST)20 Oct 2018
दूसरा मैच शुरू, मंबई ने जीता टॉस

दूसरे मैच की शुरुआत हो चुकी है। मुंबई के कप्तान फजल अत्राचली ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मैच का पहला अंक मुंबा के नाम। पहली ही रेड में नितिन तोमर आउट।

21:02 (IST)20 Oct 2018
टाई पर समाप्त हुआ मैच

यूपी-बंगाल के बीच ये मैच 40-40 से टाई पर खत्म हुआ।

20:46 (IST)20 Oct 2018
सुरजीत का हाई फाइव

बंगाल के कप्तान सुरजीत सिंह ने पांच अंक अर्जित कर लिए हैं। मैच खत्म होने में 7 मिनट का समय बाकी रह गया है। यूपी 30, बंगाल 26

20:39 (IST)20 Oct 2018
बंगाल को टेक्निकल अंक

मैच खत्म होने में 11 मिनट शेष। बंगाल को एक टेक्निकल अंक मिला। हालांकि यूपी ने 28-21 से लीड बना रखी है।

20:31 (IST)20 Oct 2018
बंगाल ऑलआउट

मुकाबले के 23वें मिनट बंगाल वॉरियर्स ऑलआउट। इसी के साथ यूपी ने लीड मजबूत कर ली है। तीन मैच हारने के बाद यूपी के हौसले पस्त नजर नहीं आ रहे हैं। यूपी 23, बंगाल 17

20:29 (IST)20 Oct 2018
ऑलआउट के करीब बंगाल

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है और पहले ही मिनट रिशांक ने अपना छठा रेड प्वाइंट लेलिया। बंगाल के पास 2 खिलाड़ी शेष। यूपी 19, बंगाल 15

20:23 (IST)20 Oct 2018
पहला हाफ खत्म

पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। यूपी ने 18-15 से मैच में लीड बना रखी है। जैंग कुन ली की वापसी बंगाल के लिए अच्छा संकेत है।

20:14 (IST)20 Oct 2018
यूपी योद्धा ने बनाई लीड

मैच के 12वें मिनट रिशांक ने सुपर रेड में 3 अंक जुटाए। इसी के साथ यूपी योद्धा ने लीड बना ली है। मनिंदर सिंह अभी तक 1 ही अंक ले सके हैं। बंगाल 10, यूपी 12

20:09 (IST)20 Oct 2018
बराबरी पर मैच

मैच के पहले 7 मिनट में यूपी ने बंगाल की लीड को खत्म करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला दिया है। यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। बंगाल 6, यूपी 6

20:02 (IST)20 Oct 2018
मैच शुरू

पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच के पहले मिनट बंगाल ने 2 अंक जुटा लिए हैं। वहीं यूपी खाता नहीं खोल सका है।

19:59 (IST)20 Oct 2018
5 मिनट में शुरू होगा मैच

यूपी और बंगाल के बीच आज का पहला मैच 5 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

19:36 (IST)20 Oct 2018
राहुल चौधरी के लीग में अब तक सबसे ज्यादा 666 रेड अंक

राहुल चौधरी को फ्रेंचाइजी तेलुगू टाइटंस ने शुरू में रिटेन नहीं किया था, लेकिन बाद में उन्हें 1.29 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया गया था। चौधरी के लीग में अब तक सबसे ज्यादा 666 रेड अंक हैं जबकि पिछले पांच सीजन में उन्होंने 543 सफलतापूर्वक रेड हासिल किया है। 

19:18 (IST)20 Oct 2018
कप्तानी से मेरा प्रदर्शन प्रभावित हुआ : राहुल चौधरी

प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी तेलुगू टाइटंस के स्टार रेडर राहुल चौधरी का मानना है कि पिछले सीजन की निराशा के बाद अब वह टीम की कमान संभाल सकते हैं। टाइटंस की टीम पिछले सीजन में पांचवें और सीजन-4 में चौथे नंबर पर थीं। 

19:11 (IST)20 Oct 2018
यूपी बनाम बंगाल:

यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल शामिल हैं।

बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।