मोनू और रवि कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुनेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 24वें मैच में शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से हरा दिया। पुनेरी की जोन-ए में छह मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 20 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं जयपुर की तीन मैचों में यह दूसरी हार है और वह तालिका में सबसे नीचे हैं। मेजबान पुनेरी की टीम यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में 13-12 से आगे थीं और दूसरे हाफ में भी उसने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 29-25 से मैच जीत लिया।

पुनेरी के लिए मोनू ने सात, रवि ने छह और संदीप नरवाल तथा अक्षय जाधव ने तीन-तीन अंक लिए। वहीं टीम ने रैड से नौ टैकल से 18 और दो अतिरिक्त अंक हासिल किए। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने आठ, मोहित छिल्लर और संदीप ध्रुल ने चार-चार अंक जुटाए। टीम ने रैड से नौ, टैकल से 14 और ऑलआउट से दो अंक अर्जित किए।

तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को पटका: पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 35-31 से हरा दिया। तेलुगू टाइटंस की जोन-बी में चार मैचों में यह तीसरी जीत है वहीं पटना को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। पटना की टीम यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में पटना की टीम 17-14 से आगे थीं, लेकिन दूसरे हाफ में वह अपने इस बढ़त को कायम नहीं रख पाई और तेलुगू टाइटंस ने 35-34 से मैच जीत लिया।

टाइटंस के लिए राहुल चौधरी ने सात, विशाल भारद्वाज ने छह और निलेश शालुंके तथा अबोजार मिगनानी ने पांच-पांच अंक लिए। टीम ने रैड से 15, टैकल से 15, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए। पटना के लिए मंजीत ने आठ, प्रदीप नरवाल ने पांच और जयदीप ने तीन अंक जुटाए। टीम ने रैड से 19, टैकल से आठ, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए।

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Patna Pirates vs Telugu Titans Live Score Updates:

22:17 (IST)19 Oct 2018
पुणे ने जीता मैच

पुणे ने मैच को 29-25 से अपने नाम कर लिया है।

22:11 (IST)19 Oct 2018
रोमांचक मोड़ पर मैच

मैच खत्म होने में ढाई मिनट शेष और पुणेरी पलटन ऑलआउट। जयपुर पिंक पैंथर्स ने यहां से मैच बना दिया है। पुणे 25, जयपुर 24

22:06 (IST)19 Oct 2018
पुणे के पास लीड

मैच के 35वें मिनट तक पुणेरी पलटन ने 23-18 से लीड बना रखी है।

21:53 (IST)19 Oct 2018
पुणे की लीड कायम

मैच के 26वें मिनट तक पुणेरी पलटन ने 4 अंकों की लीड बना रखी है। जयपुर को मैच में जल्द अंक बटोरने होंगे। पुणे 18, जयपुर 14

21:42 (IST)19 Oct 2018
पहले हाफ का खेल समाप्त

पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। पुणेरी पलटन ने मैच में 13-12 से लीड बना रखी है।

21:36 (IST)19 Oct 2018
बराबरी पर मैच

मैच के 16वें मिनट सुपर टेकल देखने को मिला और इसी के साथ दोनों टीमें 11-11 की बराबरी पर आ चुकी हैं। 

21:32 (IST)19 Oct 2018
जयपुर के पास लीड

मैच के 14वें मिनट तक जयपुर पिंक पैंथर्स ने 9-5 से लीड बना रखी है। दोनों टीमें अंकों के लिए जद्दोजहद करती दिख रही हैं।

21:20 (IST)19 Oct 2018
दूसरा मैच शुरू

पुणे ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मैच के पहले 2 मिनट तक जयपुर 3-1 से लीड बना रखी है।

21:14 (IST)19 Oct 2018
दूसरा मैच जल्द होगा शुरू

जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, लोकेश कौशिक।

पुणेरी पल्टन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।

21:00 (IST)19 Oct 2018
तेलुगू टाइटंस ने दर्ज की जीत

तेलुगू टाइटंस ने मैच में 35-31 से जीत दर्ज की। तेलुगू की ये इस सीजन तीसरी जीत है।

20:53 (IST)19 Oct 2018
अबोजार ने प्रदीप को दबोचा

मैच के 37वें मिनट पटना ने वापसी करते हुए लीड अपने पास कर ली, लेकिन प्रदीप नरवाल को तेलुगू के अबोजार ने दबोच लिया। जहां से फिर से टाइटंस लीड में आ चुका है। पटना 31, तेलुगू 32

20:48 (IST)19 Oct 2018
5 मिनट शेष

मैच खत्म होने में 5 मिनट का समय बाकी रह गया है। तेलुगू टाइटंस ने मुकाबले में 30-28 से लीड बना रखी है।

20:36 (IST)19 Oct 2018
पटना पाइरेट्स ऑलआउट

दूसरे हाफ के चौथे मिनट विजय ने दो अंक जुटाकर पटना को ऑलआउट से बचाया। अगली रेड में तेलुगू के रेडर ने फिर से पटना को ऑलआउट की स्थिति में ला दिया और पटना की ओर से रेड, पटना 24वें मिनट ऑलआउट। पटना 21, तेलुगू 22

20:25 (IST)19 Oct 2018
पहले हाफ का खेल समाप्त

पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। पटना ने मुकाबले में 17-14 से लीड बना रखी है। देखना होगा कि पटना अगले 20 मिनट में क्या ये बढ़त कायम रख सकेगा।

20:21 (IST)19 Oct 2018
तेलुगू वापसी की कोशिश में

मैच के पहले 15 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। प्रदीप नरवाल को तेलुगू के डिफेंडर्स ने दबोच लिया है। तेलुगू टाइटंस धीरे-धीरे वापसी करते दिख रहा है। तेलुगू 12, पटना 16

20:14 (IST)19 Oct 2018
तेलुगू टाइटंस ऑलआउट

पहले 10 मिनट का खेल खत्म हो चुका है। प्रदीप नरवाल ने 2 के डिफेंस में दोनों रेडर्स को आउट किया। इसी के साथ तेलुगू टाइटंस ऑलआउट हो चुकी है। तेलुगू 7, पटना 12

20:04 (IST)19 Oct 2018
मैच शुरू, पहली ही रेड में प्रदीप आउट

मैच शुरू हो चुका है। पहला अंक अनिल कुमार ने पटना के रेडर को दबोच कर तेलुगू के नाम किया। प्रदीप नरवाल पहली ही रेड में बाहर हुए। तेलुगू 0, पटना 0

19:57 (IST)19 Oct 2018
प्रदीप नरवाल से उम्मीदें

दोनों टीमें मैट पर आ चुकी हैं। प्रदीप नरवाल से फैंस को खासा उम्मीदें हैं। मैच 5 मिनट में शुरू होने जा रही है। 

19:41 (IST)19 Oct 2018
20 मिनट में शुरू होगा मैच

मैच 20 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। 

19:22 (IST)19 Oct 2018
घर में विजयी शुरुआत नहीं कर सका पुणे

पुणेरी पल्टन प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में अपने घर में विजयी शुरुआत नहीं कर सकी। उसे गुरुवार को छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने 34-28 से मात दी। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों का टीमों का स्कोर 15-15 था लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की। 

19:17 (IST)19 Oct 2018
पटना बनाम तेलुगू

पटना पायरेट्स:
पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।

तेलुगू टाइटंस:
तेलुगू टाइटंस: राहुल चौधरी, अबोजर मोहाजेर्मीघानी, फरहाद रहिमी मिलागार्दान, राकेश सिंह कुमार, मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, महेंदर रेड्डी, निलेश सलुंके, मोहसेन मघसूदलू जाफरी, विशाल भारद्वाज, रक्षित, सोमबीर, कमल सिंह, अंकित बेनिवाल, आनंद।