पुणेरी पल्टन प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में अपने घर में विजयी शुरुआत नहीं कर सकी। उसे गुरुवार को छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने 34-28 से मात दी। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों का टीमों का स्कोर 15-15 था लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की। गुजरात के लिए सचिन ने 12 अंक लिए। परवेश बैंसवाल ने चार अंक लिए। गुजरात ने 18 रेड अंक और 11 टैकल अंक अपने खाते में डाले। उसके हिस्से दो ऑल आउट अंक भी आए। गुजरात के खिलाड़ी तीन अतिरिक्त अंक लेने में भी कामयाब रहे।
वहीं पुणे की तरफ से नीतिन तोमर ने सबसे ज्यादा 13 अंक लिए। गीरीश ने छह अंक अर्जित किए। पुणे की टीम रेड से 17 अंक लेने में सफल रही। उसने टैकल से सात अंक अपने खाते में डाले। पुणे ने चार अतिरिक्त अंक भी लिए। आज के पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स-दबंग दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने 34-31 से जीत दर्ज की।
हरियाणा ने की वापसी, दिल्ली को दी मात: अपने घर में लगातार हार का सिलसिला तोड़ते हुए हरियाणा स्टीलर्स ने छठे सीजन के 21वें मैच में गुरुवार को दबंग दिल्ली को 34-31 से पराजित कर दिया। अपने घर में लगातार मैच हारती आ रही हरियाणा की टीम घरेलू चरण के अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही। टीम पहले हाफ में 14-16 से पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में उसने गजब की वापसी की और 34-31 से मैच अपने नाम कर लिया। हरियाणा की सात मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि दिल्ली को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है।
हरियाणा के लिए विकास कंडोला के नौ, कप्तान मोनू गोयत ने सात, प्रवीन ने छह और नवीन ने चार अंक लिए। हरियाणा की टीम ने रैड से 19, टैकल से 12, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक अपने नाम किए। दिल्ली के लिए चंद्रन रणजीत ने आठ, पवन कादियान ने सात, रविन्दर पहल ने पांच और जोगिन्दर नरवाल ने चार अंक हासिल किए। दिल्ली ने रैड से 21 और टैकल से 10 अंक जुटाए।

Highlights
गुजरात ने मैच 34-28 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 4 मिनट शेष। नितिन तोमर ने रेड में अंक जुटाया। यहां से गुजरात ने 7 अंकों की लीड बना ली है। गुजरात 30, पुणेरी 23
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पुणेरी पलटन ने पहले चार मिनट में 3 अंक जुटा लिए हैं। पुणेरी 18, गुजरात 15
पहले 20 मिनट का खेल खत्म हो चुका है। दोनों टीमें फिलहाल 15-15 की बराबरी पर हैं।
गुजरात ने मैच के 10वें मिनट राजेश मोंंडल को आउट किया। मुकाबला बराबरी पर आ चुका है। दोनों ही टीमें 8-8 अंक जुटा चुकी हैं।
मैच के छठे मिनट नितिन तोमर ने सुपर रेड में 3 अंक जुटाकर पुणेरी पटलन को लीड दिला दी है। पुणे 7, गुजरात 5
पुणेरी पलटन ने आज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच का पहला प्वाइंट गुजरात ने बोनस के रूप में अपने नाम कर लिया है।
हरियाणा ने मैच को 34-31 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष। हरियाणा ने मैच में 32-28 से लीड बना रखी है।
मैच खत्म होने में साढ़े तीन मिनट शेष। हरियाणा ने 5 अंकों की लीड बना रखी है। दिल्ली 26, हरियाणा 31
मैच के 32वें मिनट विकास कंडोला ने सुपर रेड लगाई। हरियाणा ने मैच में 6 अंकों की लीड बना ली है। हरियाणा 28, दिल्ली 22
मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष हैं। दिल्ली पर हरियाणा ने पलटवार करते हुए 3 अंकों की लीड ले ली है। दिल्ली 20, हरियाणा 23
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। 23 मिनट के खेल तक दिल्ली ने 3 अंकों की लीड बना ली है। दिल्ली 18, हरियाणा 15
पहले हाफ तक दिल्ली ने 16-14 से लीड बना रखी है। पहले 20 मिनट में कांटे की टक्कर देखने को मिली है।
मैच के 11वें मिनट चंद्रन रंजीत रेड में अंक नहीं ले सके। इसी बीच जोगिंदर ने डबल थाई होल्ड की मदद से टीम के लिए अंक जुटाया। दिल्ली 7, हरियाणा 9
मैच के नौवें मिनट हरियाणा के खिलाड़ी को ग्रीन कार्ड दिया गया। दिल्ली 5, हरियाणा 8
हरियाणा स्टीलर्स ने मैच का पहला अंक अपने नाम किया। पहले 2 मिनट के खेल तक हरियाणा ने 3-1 से लीड बना रखी है।
मुकाबला 15 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस के मुताबिक प्रदीप नरवाल आज सुपर-10 पूरा कर सकते हैं।
हरियाणा स्टीलर्स:
हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।
दिल्ली की टीम:
दबंग दिल्ली की टीम में चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल और नवीब कुमार मौजूद हैं।
पवन सहरावत के 16 और काशीलिंग अदाके के 12 अंकों की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में बुधवार को तमिल थलाइवाज को 44-35 से पराजित कर दिया। बेंगलुरु की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है। बेंगलुरु के अब 10 अंक हो गए हैं और टीम जोन-बी में अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं तमिल थलाइवाज की छह मैचों में यह पांचवीं हार है और वह तालिका में सबसे नीचे है।