यूपी योद्धा ने यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 32वें मैच में बुधवार को पुनेरी पल्टन को 29-23 से हरा दिया। यूपी की छह मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह 16 अंकों के साथ जोन-बी में अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, पुनेरी को 10 मैचों में चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके बावजूद वह 32 अंकों के साथ जोन-ए में शीर्ष पर है।

हाफ टाइम तक 16-12 की बढ़त लेने वाली यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय ने आठ, श्रीकांत जाधव ने छह और कप्तान ऋषांक देवदिगा ने चार अंक लिए। टीम ने रेड से 18, टैकल से नौ और दो अतिरिक्त अंक हासिल किए। पुनेरी के लिए मोनू ने सात, नितिन तोमर ने पांच और रवि कुमार ने तीन अंक बटोरे। टीम ने रेड से 14, टैकल से पांच और चार अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।

बेंगलुरु ने हरियाणा को 42-34 से हराया: पहले हाफ में दो अंकों से पिछड़ने के बाद बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ में कमाल की वापसी करते हुए छठे सीजन के 31वें मैच में बुधवार को हरियाणा स्टीलर्स को 42-34 से हरा दिया। बेंगलुरु की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। वहीं, हरियाणा को आठ मैचों में छठी शिकस्त झेलनी पड़ी है। बेंगलुरु की टीम यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में 13-15 से पीछे थी, लेकिन टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए 42-34 से मैच अपने नाम कर लिया।

बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने सर्वाधिक 20 अंक लिए। उनके अलावा रोहित कुमार ने आठ और काशीलिंग अदाके ने दो अंक जुटाए। टीम ने रेड से 29, टैकल से सात, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक हासिल किए। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने 14 और कप्तान मोनू गोयत ने 11 अंक बटोरे। टीम ने रेड से 28, टैकल से चार और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”657″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Puneri Paltan vs UP Yoddha Updates:

Highlights

    22:13 (IST)24 Oct 2018
    यूपी योद्धा ने जीता मैच

    यूपी योद्धा ने मैच को 29-23 से अपने नाम कर लिया है। 

    22:06 (IST)24 Oct 2018
    मजबूत लीड में यूपी

    मैच खत्म होने में 4 मिनट का समय शेष रह गया है। इस वक्त यूपी मजबूत लीड में है। यूपी 25, पुणे 19

    21:50 (IST)24 Oct 2018
    4 अंकों से पीछे पुणे

    दूसरे हाफ के पहले तीन मिनट में यूपी ने 17-13 से लीड बना रखी है। पुणे लीड कम करने की कोशिश करता हुआ।

    21:43 (IST)24 Oct 2018
    पहला हाफ समाप्त

    पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। यूपी ने मैच में 16-12 से लीड बना ली है।

    21:37 (IST)24 Oct 2018
    यूपी की लीड कायम

    पहला हाफ खत्म होने में 3 मिनट शेष। यूपी ने 13-11 से मुकाबले में लीड बना रखी है।

    21:29 (IST)24 Oct 2018
    यूपी लीड में

    मैच के पहले 11 मिनट के खेल में यूपी ने 9-5 से लीड बना रखी है। पुणे वापसी की तलाश में।

    21:20 (IST)24 Oct 2018
    दूसरा मैच शुरू

    यूपी और पुणे बीच दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले दो अंक यूपी योद्धा ने अपने नाम किया। वहीं अगले 2 प्वाइंट पुणे के पास। यूपी 2, पलटन 2

    21:13 (IST)24 Oct 2018
    वीवो प्रो कबड्डी सीज़न-6 में रिशांक देवाडिगा का प्रदर्शन:
    21:07 (IST)24 Oct 2018
    पुणे बनाम यूपी

    पुणेरी पलटन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।

    यूपी योद्धा: फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान, अनिल।

    21:01 (IST)24 Oct 2018
    बेंगलुरु ने जीता मैच

    बेंगलुरु बुल्स ने ये मैच 42-34 से जीत लिया है।

    20:49 (IST)24 Oct 2018
    बेंगलुरु कर रहा लीड मजूबत

    मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष रह गए हैं। बेंगलुरु बुल्स लगातार लीड मजबूत कर रहा है। बेंगलुरु 35, हरियाणा 26

    20:44 (IST)24 Oct 2018
    10 मिनट शेष

    पहला मुकाबला समाप्त होने में 10 मिनट का समय बाकी रह गया है। बेंगलुरु बुल्स ने 27-21 की लीड बना रखी है।

    20:35 (IST)24 Oct 2018
    बेंगलुरु लीड में

    दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले 3 मिनट के खेल में बेंगलुरु बुल्स के रेडर ने सुपर रेड की। इसी के साथ बेंगलुरु लीड में आ चुका है। बेंगलुरु 17, हरियाणा 15

    20:24 (IST)24 Oct 2018
    पहले हाफ का खेल समाप्त

    पहले 20 मिनट का खेल खत्म हो चुका है। हरियाणा ने मैच में 2 अंक की लीड बना रखी है। हरियाणा 15, बेंगलुरु 13

    20:17 (IST)24 Oct 2018
    हरियाणा के पास 1 अंक की लीड

    मैच के पहले 13 मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने 10-9 से लीड बना रखी है। मैच काफी क्लोच चल रहा है।

    20:08 (IST)24 Oct 2018
    मैच शुरू

    पहले पांच मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने 5-4 से लीड बना रखी है। फिलहाल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

    19:51 (IST)24 Oct 2018
    नितिन तोमर ने लिए थे आठ अंक

    पिछले मैच में पुणे के लिए नितिन तोमर ने आठ, रवि कुमार ने चार अंक लिए। रेड से पुणे ने 21 अंक लिए तो वहीं सात अंक टैकल से लिए। तीन अतिरिक्त अंक लेने में भी पुणे की टीम सफल रही। 

    19:27 (IST)24 Oct 2018
    थलाइवाज ने पुणे को दी मात

    तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में मंगलवार को मेजबान टीम पुणेरी पल्टन को छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए मैच में 36-31 के अंतर से हरा दिया था। थलाइवाज ने पहले हाफ के अंत में एक अंक की बढ़त ले ली थी जिसे उसने बढ़ाते हुए शानदार जीत हासिल की। 

    19:16 (IST)24 Oct 2018
    हरियाणा स्टीलर्स की टीम

    हरियाणा स्टीलर्स की टीम में मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास समेत अरुण कुमार शामिल हैं।

    19:07 (IST)24 Oct 2018
    बेंगलुरु बुल्स की टीम

    बेंगलुरु बुल्स की टीम में पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन समेत सुमित सिंह शामिल हैं।