यूपी योद्धा ने यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 32वें मैच में बुधवार को पुनेरी पल्टन को 29-23 से हरा दिया। यूपी की छह मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह 16 अंकों के साथ जोन-बी में अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं, पुनेरी को 10 मैचों में चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके बावजूद वह 32 अंकों के साथ जोन-ए में शीर्ष पर है।
हाफ टाइम तक 16-12 की बढ़त लेने वाली यूपी के लिए प्रशांत कुमार राय ने आठ, श्रीकांत जाधव ने छह और कप्तान ऋषांक देवदिगा ने चार अंक लिए। टीम ने रेड से 18, टैकल से नौ और दो अतिरिक्त अंक हासिल किए। पुनेरी के लिए मोनू ने सात, नितिन तोमर ने पांच और रवि कुमार ने तीन अंक बटोरे। टीम ने रेड से 14, टैकल से पांच और चार अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।
बेंगलुरु ने हरियाणा को 42-34 से हराया: पहले हाफ में दो अंकों से पिछड़ने के बाद बेंगलुरु बुल्स ने दूसरे हाफ में कमाल की वापसी करते हुए छठे सीजन के 31वें मैच में बुधवार को हरियाणा स्टीलर्स को 42-34 से हरा दिया। बेंगलुरु की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। वहीं, हरियाणा को आठ मैचों में छठी शिकस्त झेलनी पड़ी है। बेंगलुरु की टीम यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में 13-15 से पीछे थी, लेकिन टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए 42-34 से मैच अपने नाम कर लिया।
बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने सर्वाधिक 20 अंक लिए। उनके अलावा रोहित कुमार ने आठ और काशीलिंग अदाके ने दो अंक जुटाए। टीम ने रेड से 29, टैकल से सात, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक हासिल किए। हरियाणा के लिए विकास कंडोला ने 14 और कप्तान मोनू गोयत ने 11 अंक बटोरे। टीम ने रेड से 28, टैकल से चार और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”657″]


यूपी योद्धा ने मैच को 29-23 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 4 मिनट का समय शेष रह गया है। इस वक्त यूपी मजबूत लीड में है। यूपी 25, पुणे 19
दूसरे हाफ के पहले तीन मिनट में यूपी ने 17-13 से लीड बना रखी है। पुणे लीड कम करने की कोशिश करता हुआ।
पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। यूपी ने मैच में 16-12 से लीड बना ली है।
पहला हाफ खत्म होने में 3 मिनट शेष। यूपी ने 13-11 से मुकाबले में लीड बना रखी है।
मैच के पहले 11 मिनट के खेल में यूपी ने 9-5 से लीड बना रखी है। पुणे वापसी की तलाश में।
यूपी और पुणे बीच दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले दो अंक यूपी योद्धा ने अपने नाम किया। वहीं अगले 2 प्वाइंट पुणे के पास। यूपी 2, पलटन 2
पुणेरी पलटन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।
यूपी योद्धा: फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान, अनिल।
बेंगलुरु बुल्स ने ये मैच 42-34 से जीत लिया है।
मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष रह गए हैं। बेंगलुरु बुल्स लगातार लीड मजबूत कर रहा है। बेंगलुरु 35, हरियाणा 26
पहला मुकाबला समाप्त होने में 10 मिनट का समय बाकी रह गया है। बेंगलुरु बुल्स ने 27-21 की लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले 3 मिनट के खेल में बेंगलुरु बुल्स के रेडर ने सुपर रेड की। इसी के साथ बेंगलुरु लीड में आ चुका है। बेंगलुरु 17, हरियाणा 15
पहले 20 मिनट का खेल खत्म हो चुका है। हरियाणा ने मैच में 2 अंक की लीड बना रखी है। हरियाणा 15, बेंगलुरु 13
मैच के पहले 13 मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने 10-9 से लीड बना रखी है। मैच काफी क्लोच चल रहा है।
पहले पांच मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने 5-4 से लीड बना रखी है। फिलहाल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
पिछले मैच में पुणे के लिए नितिन तोमर ने आठ, रवि कुमार ने चार अंक लिए। रेड से पुणे ने 21 अंक लिए तो वहीं सात अंक टैकल से लिए। तीन अतिरिक्त अंक लेने में भी पुणे की टीम सफल रही।
तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में मंगलवार को मेजबान टीम पुणेरी पल्टन को छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए मैच में 36-31 के अंतर से हरा दिया था। थलाइवाज ने पहले हाफ के अंत में एक अंक की बढ़त ले ली थी जिसे उसने बढ़ाते हुए शानदार जीत हासिल की।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम में मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास समेत अरुण कुमार शामिल हैं।
बेंगलुरु बुल्स की टीम में पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन समेत सुमित सिंह शामिल हैं।