भारत और इरान कबड्डी के मामले में दो बड़ी टीमें हैं। ना सिर्फ पुरुष बल्कि दोनों देशों की महिला टीम कॉमनवेल्थ खेलों में विश्व विजेता रह चुकी हैं। प्रो कबड्डी लीग 2017 में सिर्फ एक ही विदेशी कप्तान है, जो खुद इरान से है। इस खिलाड़ी है नाम है मिराज शेख, जिन्हें दबंग दिल्ली की कमान सौंपी गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि शुरुआती समय में मिराज ने कबड्डी की बजाय कुश्ती में अपना हाथ आजमाया लेकिन उनके कोच ने मिराज के मूव्स और उनकी ताकत को देखते हुए उन्हें कुश्ती के बजाय कबड्डी खेलने को कहा। इसके बाद मिराज इस खेल से जुड़े और राष्ट्रीय टीम से खेलना शुरू किया।
मिराज बताते हैं कि उन्हें हिंदी और इंग्लिश थोड़ी-थोड़ी आती है, जिसे मिक्स कर वह साथी खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं। उनका कहना है कि ‘टीम अच्छी लग रही है और हमारे पास इस लंबे सीजन में अंत तक बने रहने के लिए युवा और फिट खिलाड़ी हैं। डिफेंस, अटैक और ऑलराउंड फॉर्म में हमारे पास कुशल और अनुभवी खिलाड़ी हैं।’ इस सीजन दिल्ली 29 जुलाई को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
बता दें कि वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन का गाचीबावली स्टेडियम में मेजबान तेलुगू टाइटंस और नई प्रवेशी तमिल थालाइवाज के बीच मुकाबले के साथ 12 टीमों के बीच अगले सवा तीन महीनों तक चलने वाली रोमांचक प्रतिस्पर्धा का आरंभ होगा। सीजन पांच के तहत 12 आयोजन स्थलों पर कुल 138 मैच खेले जाएंगे।
इस लीग में इस साल चार नई टीमों का प्रवेश हुआ है। प्रथम प्रवेशी हरियाणा स्टीलर्स (सोनीपत), गुजरात फार्च्यून जाएंट्स (अहमदाबाद), यूपी योद्धाज (लखनऊ) और तमिल थालाइवाज (चेन्नई) के अलावा मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स (पटना), उपविजेता जयपुर पिंक पैंथर्स (जयपुर), पूर्व चैम्पियन यू मुम्बा (मुम्बई), बंगाल वारियर्स (कोलकाता), बेंगलुरू बुल्स (बेंगलुरू), पुनेरी पल्टन (पुणे) और दिल्ली दबंग (दिल्ली) और तेलुगू टाइटंस (हैदराबाद) अपना दमखम दिखाते हुए खिताब पर कब्जा करना चाहेंगी।