दंबग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें सीजन का धमाकेदार आगाज करते हुए शनिवार को अपने पहले बेहद रोमांचक मुकाबले में जयुपर पिंक पैंथर्स को 30-26 से हरा दिया। गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक समय दिल्ली की टीम कमजोर लग रही थी और हाफ टाइम तक जयपुर उससे सात अंक आगे थी, लेकिन ईरानी खिलाड़ी मिराज शेख की कप्तानी वाली दिल्ली ने पलटवार किया और दूसरे हाफ में पासा पलटते हुए मैच अपने नाम किया।
दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की और 3-2 की बढ़त ले ली, लेकिन जयपुर ने तुरंत पलटवार करते हुए स्कोर 5-3 कर दिया। देखते-देखते यह स्कोर 14-6 पर पहुंच गया। हाफ टाइम तक जयपुर 16-9 की बढ़त ले चुका था। लेकिन दूसरे हाफ में कुछ और नजारा देखने को मिला। पहले हाफ में बैकफुट पर दिख रही दिल्ली ने इस हाफ में नई आक्रामकता और जोश दिखाते हुए अंकों के अंतर को कम करना शुरू किया। दिल्ली ने 15-17 का स्कोर किया और फिर 18-18 से बराबरी कर ली।
यहां पढ़ें Telugu Titans vs Patna Pirates मैच :
यहां से मैच बेहद रोमांचक हो गया। जयपुर ने 19-19 से बराबरी की। एक-एक अंकों के लिए दोनों टीमें जी जान लगा रही थीं। इस बीच दिल्ली 27-21 से आगे निकली और फिर जयपुर उसे पीछे नहीं कर पाई। रेड से दिल्ली ने 13 अंक, टैकल से 12 अंक और ऑल आउट से चार अंक हासिल किए, जबकि एक अतिरिक्त अंक भी अपने खाते में डाला। जयपुर की टीम रेड से 15 अंक हासिल करने में सफल रही। टैकल से उसने चार अंक अर्जित किए जबिक ऑल आउट से दो अंक जुटाए। उसके हिस्से पांच अतिरिक्त अंक भी आए।
यहां पढ़ें Jaipur Pink Panthers vs Dabang Delhi मैच अपडेट :
9:01 PM : आखिरी रेड में मिराज शेख ने अंक जुटाया। दिल्ली ने जयपुर को 4 अंकों से हराया।
8:57 PM : दिल्ली 29, जयपुर 24. मैच रोमांचक मोड़ पर।
8:52 PM : दिल्ली ने जयपुर पर 5 रन की लीड बना रखी है। मैच खत्म होने में साढ़े 3 मिनट का वक्त रह गया है।
8:48 PM : मिराज शेख 5 प्वाइंट्स के साथ इस मैच में सबसे अधिक अंक लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दिल्ली ने जयपुर पर 6 अंक की लीड बनाई। जयपुर दूसरी बार ऑलआउट हुई।
8:43 PM : जयपुर और दिल्ली के बीच मुकाबला बेहद कांटे का चलता हुआ। जयपुर 20, दिल्ली 21
8:37 PM : मुकाबला खत्म होने में अभी 11 मिनट का समय बाकी है। मगर मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है। दोनों ही टीमों के 18-18 अंक हैं।
8:33 PM : जयपुर ने दिल्ली के कप्तान मिराज शेख को आउट कर विपक्षियों पर 2 अंकों की बढ़त बना ली है।
8:29 PM : जयपुर पिंक पैंथर्स ऑलआउट और इसी के साथ दिल्ली को 2 प्वाइंट एकस्ट्रा मिले। जयपुर 16, जबकि दिल्ली 13
8:24 PM : पहले हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स 16, जबकि दबंग दिल्ली 9
8:20 PM : दबंग दिल्ली ने जयपुर पर कुछ हद तक नकेल कस ली है। दिल्ली ने 7 अंक जुटा लिए हैं और इतनी ही अंकों की बढ़त जयपुर के पास है।
8:16 PM : जयपुर दिल्ली से बेहद आगे निकल चुका है। दिल्ली काफी वक्त से एक भी अंक नहीं बना पाया। जयपुर 14, दिल्ली 4
8:12 PM : दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद करीबी चल रहा है। जयपुर -11, दिल्ली 4. दिल्ली ऑलआउट हो चुकी है।
8:07 PM : जयपुर ने शानदार वापसी करते हुए दिल्ली की लीड को खत्म कर 3-3 से बराबरी की। डू ऑर डाई रेड में जयपुर ने अंक जुटाया।
8:04 PM : दबंग दिल्ली ने जयपुर पर 0-2 से बढ़त बना ली है।
8:00 PM : जयपुर पिंक पैंथर और दबंग दिल्ली के बीच मैच शुरू हो चुका है। जयपुर ने टॉस जीता।
7:40 PM : जयपुर पिंक पैंथर :
रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल
डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.
ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ
7:30 PM : दबंग दिल्ली :
रेडर – अबोलफजल मगशोडलू महाली, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, सूरज देसाईं, सुरेशु कुमार, विपिन मलिक
डिफेंडर – बाजीराव हेगड़े, नीलेश शिंदे, सुनील विशाल
ऑलराउंडर – चेतन एस, रूपेश तोमर, तपस पाल, विशाल, मिराज शेख
