यू-मुंबा ने प्रो-कबड्डी लीग के 55वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को मात देकर अपनी हार का बदला ले लिया है। एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए इस मैच में मुंबई ने जयपुर को 26-32 से मात दी। इसी मैट पर मुंबई लीग का अपना पहला मैच जयपुर से हारने वाली मुंबई कोई भी गलती नहीं दोहराना चाहती थी और इसी कारण दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला देखा जा रहा था। काशीलिंग अदाके ने सफल रेड मारकर मुंबई का खाता खोला। जयपुर का खाता पवन कुमार ने सफल रेड मारकर खोला। पवन ने यहां सुपर रेड मारकर जयपुर को मुंबई के खिलाफ 5-3 से बढ़त दे दी। मुंबई के लिए अपनी हर कोशिश करते हुए काशीलिंग ने सफल रेड मारी और मुंबई का स्कोर 6-6 से बराबर किया। पहले हाफ की समाप्ति के लिए बचे पांच मिनट में अच्छी कोशिश जारी रखते हुए जयपुर ने मुंबई को ऑल आउट करते हुए 14-9 से बढ़त ले ली।

अनूप ने मुंबई की उम्मीदों को बनाए रखते हुए सफल रेड मारी और स्कोर 12-14 किया। हालांकि, पवन ने दो सफल रेड मारकर फिर जयपुर को 16-12 की बढ़त दिला दी। पहले हाफ में जयपुर ने 16-15 की बढ़त के साथ गई। दूसरे हाफ में दर्शन कादियान ने मुंबई के लिए अच्छी कोशिश करते हुए सफल रेड मार और अपनी टीम को 19-18 से आगे कर दिया।

इसके बाद मुंबई ने अंतिम बचे 11 मिनट में जयपुर को ऑल आउट कर 23-18 की बढ़त बना ली। इसी बढ़त को बनाए रखते हुए मुंबई ने जयपुर को दबाव बनाना जारी रखा। अंतिम बचे छह मिनट में मुंबई ने 27-21 से आगे निकल गई थी। जयपुर ने हालांकि, अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी और अपना प्रयास जारी रखते हुए जसवीर के अच्छे प्रदर्शन के दम पर अंतिम बचे दो मिनट में स्कोर 30-32 कर लिया। मुंबई की अधिक आक्रामकता उसी के खिलाफ जाती हुई नजर आ रही थी और इसका फायदा जयपुर को मिल रहा था और उसने एक समय स्कोर 32-32 से बराबर कर लिया।
काशीलिंग ने अंतिम बचे 38 सेकेंड में सफल रेड लेकर मुंबई को एक अंक की बढ़त दी और इसके बाद रेड करने आए जसवीर को आउट कर 36-32 से जीत हासिल कर मैच जीत लिया।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, U Mumba vs Jaipur Pink Panthers :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”340″]

-मुंबा ने 4 अंक से मैच जीता।

-30सेकेंड पहले दोनों टीमें 32-32 की बराबरी पर।

-जयपुर तेजी से अंक जुटाता हुआ। मैच खत्म होने में 1 मिनट शेष। जयपुर 31, मुंबा 32

-सुरेंद्र आउट। मुंबा ऑलआउट के करीब। जयपुर 25, मुंबा 31

-मैच खत्म होने में 3 मिनट शेष। जयपुर 24, मुंबा 31

-जसवीर सुपर टैकल। मुंबा को 2 प्वाइंट्स मिले। जयपुर 23, मुंबा 28

-जयपुर को अंक मिला। दोनों टीमों के रिव्यू खत्म। मुंबा (27) के पास 5 अंक की लीड शेष।

-जसवीर को टैकल करने की कोशिश में मुंबा के कप्तान आउट। जयपुर 21, मुंबा 27

– यू मुंबा को आठवां बोनस अंक मिला। जयपुर 20, मुंबा 27

-अनूप कुमार की टीम को अपने होम ग्राउंड पर सिर्फ एक ही जीत मिली है। काशी चोटिल नजर आते हुए।

-जसवीर ने रेड में सुरेंद्र को टच आउट किया। जयपुर 20, मुंबा 26

-पवन कादियान ने दूसरे हाफ में सिर्फ 1 प्वाइंट जोड़ा है. जयपुर 18, मुंबा 25

-जयपुर मैच के 29वें मिनट ऑलआउट। मुंबा (23) ने 5 अंक की लीड बना ली है।

-मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर चल रहा  है। जयपुर ऑलआउट के करीब। मुंबा 9, जयपुर 18

-पहले 25 मिनट तक मुंबा 16, जयपुर 18

-जयपुर ने पवन कुमार को टैकल किया। मुंबा 15, जयपुर 18

-जयपुर ने पहले हाफ तक 16 अंक बना लिए हैं। वहीं मुंबा 15 प्वाइंट्स पर खेल रही है।

-यू मुंबा ऑलआउट। जयपुर 14, मुंबा 9

-जयपुर को 2 अंक मिले। टीम के पास 3 अंक की बढ़त।

-पहले 15 मिनट में यू मुंबा 8, जबकि जयपुर 10

-जयपुर (6) ने पहले 10 मिनट में बढ़त बना ली है।

-मुंबा ने तेजी से अंक जुटाए। पहले पांच मिनट तक मुंबा 3, जयपुर 2

-मैच का पहला अंक जयपुर ने लिया।

-जयपुर ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

-यू मुंबा अपना पिछला मैच जीतकर काफी जोश में दिख रही है। ये उनके होम ग्राउंड पर आखिरी मैच है।

यू मुंबा :

रेडर- दर्शन काशिलिंग अडाके, नितिन मदाने शब्बीर बापू, श्रीकांत जाधव

डिफेंडर – सुरेश कुमार, जोगिंदर नरवाल, सुरेंद्र सिंह

ऑलराउंडर – डोंग जू होंग, ई. सुभाष, हादी ओस्ट्रोक, कुलदीप सिंह, शिव ओम, योंग जू ओके, अनूप कुमार

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Telugu Titans vs Tamil Thalaivas Match :

जयपुर पिंक पैंथर :

रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, सेल्वामनी के., सुनील सिद्धग्वाली, तुषार पाटिल

डिफेंडर – जाई मिन ली, मनोज धुल, नवनीत गौतम, सोमवीर शेखर, विग्नेश बी.

ऑलराउंडर – डोंग ग्यू किम, मनजीत छिल्लर, संथापनासेल्वम, सिद्धार्थ