Pro Kabaddi 2023-24, Telugu Titans vs Bengal Warriors: प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन का 64वां मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच मुंबई के एनएससीएल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने पहली जीत दर्ज की। बंगाल ने तेलुगू टाइटंस को 20 पॉइंट के अंतर से हरा दिया। बंगाल ने तेलुगू टाइटंस को 46-26 से हराया। तेलुगू टाइटंस ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया था। बंगाल वॉरियर्स ने पहली रेड डाली जो कि खाली रही। पहले हाफ के बाद बंगाल की तेलुगू पर बढ़त 17 पॉइंट्स की थी, लेकिन दूसरे हाफ में तेलुगू टाइटंस ने कुछ वापसी की थी, लेकिन बंगाल की ओर से वैभव गरजे के खेल ने तेलुगू को पीछे कर दिया। इस जीत के साथ ही बंगाल की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। तेलुगू टाइटंस इस हार के साथ आखिरी पायदान पर है। पिछले मैच में बंगाल को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
Pro Kabaddi 2023-24: बंगाल वॉरियर्स को सीजन की पहली जीत मिली।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के 64वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस को 20 पॉइंट्स से हरा दिया है। बंगाल ने तेलुगू पर 46-26 से जीत दर्ज की है। मैच की अंतिम रेड खाली गई और इसी के साथ बंगाल वॉरियर्स ने 6 हार के बाद पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बंगाल की टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। तेलुगू टाइटंस इस हार के साथ आखिरी पायदान पर है।
पहले हाफ में 17 पॉइंट की बढ़त के साथ दूसरे हाफ में पहुंची बंगाल वॉरियर्स को तेलुगू टाइटंस ने कड़ी टक्कर दी है। दूसरे हाफ में दोनों के बीच पॉइंट्स का अंतर 9 का रह गया। 6 मिनट के शेष खेल तक बंगाल वॉरियर्स 33-24 से आगे है।
फर्स्ट हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगू टाइटंस पर 17 पॉइंट की बढ़त हासिल कर ली है। पहले हाफ में तेलुगू टाइटंस की टीम 3 बार ऑलआउट हुई। पवन ने कई बोनस पॉइंट हासिल किए और बंगाल को शानदार बढ़त दिलाई।
फर्स्ट हाल्फ में 10 मिनट का खेल होने के बाद बंगाल वॉरियर्स की तेलुगू टाइटंस पर बढ़त 11 पॉइंट की है। अभी स्कोर 16-5 है। बंगाल की ओर से वैभव, नितिन और विश्वास ने 4-4 पॉइंट लिए हैं।
बंगाल वॉरियर्स की ओर से श्रीकांत जाधव ने मैच की शुरुआती रेड डाली। पहली रेड उनकी खाली रही। हालांकि, पवन सहरावत ने निराश नहीं किया और रनिंग हैंड टच के साथ शुभम शिंदे को आउट कर दिया।
तेलुगू टाइटंस ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया। बंगाल वॉरियर्स ने पहली रेड डाली।
प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) ने अभी तक खेले 10 मुकाबलों में से महज 1 मैच जीता है और यह टीम अंक तालिका में 9 पॉइंट्स के साथ 12वें नंबर पर बनी हुई है।
तेलुगु टाइटंस
संदीप ढुल (कप्तान), मिलाद जब्बारी, हामिद नादेर, शनमुगम संजीवी, अजीत पवार, पवन-शेरावत, रॉबिन चौधरी
बंगाल वॉर्रियर्स
शुभम शिंदे, वैभव गरजे, जसकीरत सिंह, महारुद्र गरजे, आदित्य एस शिंदे, मनिंदर सिंह (कप्तान), श्रीकांत जाधव
बंगाल वॉरियर्स इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। पिछले मैच में बंगाल की टीम को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 35-41 से हार झेलनी पड़ी थी। मोहित नांदल, जयदीप दहिया और मोहित ने मिलकर 12 टैकल प्वाइंट हासिल किए, जो उस दिन दोनों टीमों के बीच अंतर साबित हुआ था। वहीं दूसरी तरफ तेलुगू टाइटंस के लिए भी आज जीत जरूरी है। अगर उसे इस प्रतियोगिता में बने रहना है तो उसे किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी।