प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 22-34 से हरा दिया है। तेलुगु टाइटंस को इस सीजन यह लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल प्रो कबड्डी के इतिहास में डू और डाई रेड में 100 पॉइंट पूरे करने में कामयाब रहे। वह ऐसा कारनामा करने वाले पीकेएल के इतिहास में 7वें खिलाड़ी बने। पहले हाफ में ही पटना पाइरेट्स ने टाइंटस पर 23-9 की बड़ी बढ़त हासिल की।

दूसरे हाफ की शुरुआत भी पटना ने कुछ उसी अंदाज में किया। पटना के रेडर और डिफेंडरों ने टाइंटस को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद टाइंटस की टीम के लिए इस मैच में वापसी करना लगभग असंभव सा हो गया था।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1695″]

Live Blog

21:26 (IST)26 Jul 2019
पटना को मिली जीत

मैच बस औपचारिकता भर रह गई है। पटना की टीम 14 प्वॉइंट आगे है। अंतिम मिनट का खेल बचा है और इसके साथ ही पटना ने मैच जीत लिया है।

21:19 (IST)26 Jul 2019
14 प्वॉइंट आगे निकली पटना

पटना की टीम टाइटंस से 14 प्वॉइंट आगे निकल चुकी है। पटना के लिए रेडरों की बात करें तो जयदीप ने सबसे अधिक 6 प्वॉइंट हासिल किया है।

21:12 (IST)26 Jul 2019
जीत के करीब पटना

पटना की टीम एक बार फिर प्वॉइंट्स में आगे बढ़ती हुई। पटना तेलुगु से 12 प्वॉइंट आगे है। पटना के लिए यहां से मैच जीतना लगभग तय है।

21:09 (IST)26 Jul 2019
फिर आउट नरवाल

पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल लगातार डू और डाई रेड में आउट हो रहे हैं। तेलुगु की टीम मैच में वापसी कर रही है।

21:05 (IST)26 Jul 2019
वापसी करती तेलुगु

प्रदीप नरवाल दूसरी बार आउट हुए। प्रदीप को अंदर बुलाकर तेलुगु के डिफेंडरों ने उन्हें दबोच लिया। तेलुगु वापसी करती हुई।

21:02 (IST)26 Jul 2019
नरवाल आउट

प्रदीप नरवाल डू और डाई में रेड करने आए और तेसुगु के डिफेंडरों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। नरवाल आउट होकर बाहर गए।

21:00 (IST)26 Jul 2019
देसाई को मिला प्वॉइंट

पटना के लिए जोंग कुल ली रेड करने आए। दूसरी छोर से सूरज देसाई ने तेलुगु टाइटंस को एक प्वॉइंट दिलाया। तेलुगु वापसी की कोशिश में

20:52 (IST)26 Jul 2019
पटना पाइरेट्स 12 अंक आगे

पटना पाइरेट्स ने शानदार अंदाज में पहले हाफ की शुरुआत की। पटना ने शुरुआती 18 मिनट के बाद ही तेलुगु पर 12 अंकों की बढ़त बना ली है।

20:48 (IST)26 Jul 2019
पहली जीत की तलाश में तेलुगु

तेलुगु टाइटंस को इस चरण में अपनी पहली जीत की तलाश होगी। शुरुआती दोनों मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।