Haryana Steelers vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्कारण का 47वां मैच तेलुगू टाइटंस और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में तेलुगू टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को 11 अंक से हारा दिया। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक तेलुगू टाइटंस की टीम ने हरियाणा स्टीलर्स पर 8 प्वॉइंट्स की बढ़त बना ली थी। पहले हाफ में सिद्धार्थ देसाईं ने टाइटंस के लिए इस सीजन का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और 8 अंक बटोरे।
इसके बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में ही अपना सुपरटैन पूरा किया। इस सीजन में यह सिद्धार्थ का दूसरा सुपर टैन रहा। सिद्धार्थ देसाई ने कुछ देर बाद ही हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट कर मैच को पूरी तरह से टाइटंस की ओर मोड़ दिया। वहीं एक छोर से विशाल भारद्वाज ने डिफेंस को बखूबी संभाले रखा।

