जयपुर पिंक पैंथर्स ने वीवो प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के मैच में पटना पाइरेट्स को 34 . 21 से हरा दिया। जयपुर के लिये संदीप धुल और अमित हुड्डा ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पटना के खतरनाक रेडर प्रदीप नरवाल को बांधे रखा । नरवाल नौ अंक ही बना सके।
पटना पाइरेट्स और पिंक पैंथर्स के बीच मुकाबले को लेकर पटना के लोगों में खासा उत्साह था। लेकिन मेजबान टीम के खिलाडि़यों ने काफी निराश किया। पटना के खिलाड़ी अपने घर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1707″]
जयपुर पिंक पैंथर्स ने आठ अंकों की लीड बनाई, दीपक और अजिंक्य ने दो और संदीप ने तीन अंक झटके।
अजिंक्य की शानदार डू और डाई रेड, एक ही रेड में विकास और नीरज को आउट करते हुए दो अंक झटके।
पटना पाइरेट्स की बेहतरीन शुरुआत, प्रदीप नरवाल ने टीम को दिलाया पहला अंक