प्रो कबड्डी लीग 2019 का 9वां मुकाबला दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। हैदराबाद के गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली ने थलाइवाज को मात्र एक अंक से हरा दिया। मैच में शुरू से ही तमिल थलाइवाज की टीम ने बढ़त बना रखी थी और पहले हाफ के खत्म होने तक 7 अंकों की लीड कायम थी। लेकिन दूसरे हॉफ में दिल्ली ने आखिरी 8 मिनटों में 12 अंक हासिल कर थलाइवाज को 30-29 से मात दी।

दबंग दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 9 अंक कप्तान नवीन कुमार ने हासिल किए। उनके अलावा मेराज शेख ने 6 और जोगिंदर नरवाल ने चार अंक हासिल किए। वहीं तमिल थलाइवाज के लिए राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 7 अंक अर्जित किए। राहुल ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा कप्तान अजय ठाकुर और मंजीत छिल्लर ने पांच-पांच अंक हासिल किए।

Live Blog

20:29 (IST)25 Jul 2019
झटके 10 अंक

दबंग दिल्ली की शानदार वापसी, पिछले पांच मिनट में झटके 10 अंक।

20:27 (IST)25 Jul 2019
मैच रोमांचक मोड़ पर

मैच में सिर्फ दो मिनट का समय बचा हुआ है और तमिल थलाइवाज की टीम ने दबंग दिल्ली के खिलाफ मात्र 1 अंक की बढ़त है।

20:17 (IST)25 Jul 2019
सात मिनट का खेल बचा

दोनों टीमों के बीच अब सात मिनट का खेल बचा है। दबंग दिल्ली वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन तमिल थलाइवाज लगातार अंक बटोर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच का फासला अब आठ प्वाइंट्स का हो गया है। 

20:12 (IST)25 Jul 2019
दबंग दिल्ली की बेहतरीन वापसी

तमिल थलाइवाज के डिफेंडरो की गलती की वजह से दबंग दिल्ली ने दूसरे हल्फ में मैच में बेहतरीन वापसी की।

20:03 (IST)25 Jul 2019
दूसरे हाफ के खेल शुरू

दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और तमिल की ओर से अजीथ कुमार ने पहला रेड की। मेराज शेख ने बहरीन टैकल करते हुए उन्हें आउट किया।

19:56 (IST)25 Jul 2019
नवीन कुमार का बेहतरीन प्रदर्शन

दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने अबतक चार अंक हासिल कर लिए हैं। नवीन के अलावा जोगिंदर नरवाल ने तीन और मेराज शेख ने दो अंक स्कोर किए हैं।

19:50 (IST)25 Jul 2019
नवीन कुमार ने दो अंक दिलाये

थलाइवाज के कप्तान की उस रेड का जवाब नवीन कुमार ने अजीत और राहुल चौधरी को आउट करते हुए अपनी टीम को दो अंक दिलाये।

19:47 (IST)25 Jul 2019
दिल्ली ने लगातार दो सुपर टैकल अपने नाम किए

दबंग दिल्ली ने लगातार दो सुपर टैकल अपने नाम करते हुए स्कोर को बराबरी पर पहुंचाया। स्कोर- दिल्ली : 8, तमिल : 14

19:42 (IST)25 Jul 2019
ऑल आउट

तमिल थलाइवाज ने दबंग दिल्ली को तमिल थलाइवाज ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट किया। राहुल चौधरी और अजय ठाकुर का शानदार प्रदर्शन। किया। राहुल चौधरी और अजय ठाकुर का शानदार प्रदर्शन।

19:41 (IST)25 Jul 2019
अजय ठाकुर की बेहतरीन रेड

अजय ठाकुर की बेहतरीन रेड, दिल्ली के अनिल कुमार को आउट किया।

19:38 (IST)25 Jul 2019
राहुल चौधरी आउट

दबंग दिल्ली की शानदार वापसी, मात्र दो खिलाड़ी बचने के बाद टीम को संभाला। कप्तान राहुल चौधरी को जोगिंदर नरवाल ने आउट किया।

19:36 (IST)25 Jul 2019
दो खिलाड़ी बचे

दबंग दिल्ली के पालक झपकते मात्र दो खिलाड़ी बचे हैं गेम में, राहुल चौधरी लगातार दवाब बनाते हुए।

19:31 (IST)25 Jul 2019
मंजीत चिल्लर की पहली रेड

दिल्ली के लिए पहली रेड मंजीत चिल्लर कर रहे हैं और ये रेड खाली गई।

19:26 (IST)25 Jul 2019
टॉस के लिए तैयार

दोनों टीमों के कप्तान राहुल चौधरी और नवीन कुमार टॉस के लिए तैयार।