प्रो कबड्डी लीग 2019 का 9वां मुकाबला दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। हैदराबाद के गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली ने थलाइवाज को मात्र एक अंक से हरा दिया। मैच में शुरू से ही तमिल थलाइवाज की टीम ने बढ़त बना रखी थी और पहले हाफ के खत्म होने तक 7 अंकों की लीड कायम थी। लेकिन दूसरे हॉफ में दिल्ली ने आखिरी 8 मिनटों में 12 अंक हासिल कर थलाइवाज को 30-29 से मात दी।
दबंग दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 9 अंक कप्तान नवीन कुमार ने हासिल किए। उनके अलावा मेराज शेख ने 6 और जोगिंदर नरवाल ने चार अंक हासिल किए। वहीं तमिल थलाइवाज के लिए राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 7 अंक अर्जित किए। राहुल ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा कप्तान अजय ठाकुर और मंजीत छिल्लर ने पांच-पांच अंक हासिल किए।


दबंग दिल्ली की शानदार वापसी, पिछले पांच मिनट में झटके 10 अंक।
मैच में सिर्फ दो मिनट का समय बचा हुआ है और तमिल थलाइवाज की टीम ने दबंग दिल्ली के खिलाफ मात्र 1 अंक की बढ़त है।
दोनों टीमों के बीच अब सात मिनट का खेल बचा है। दबंग दिल्ली वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन तमिल थलाइवाज लगातार अंक बटोर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच का फासला अब आठ प्वाइंट्स का हो गया है।
तमिल थलाइवाज के डिफेंडरो की गलती की वजह से दबंग दिल्ली ने दूसरे हल्फ में मैच में बेहतरीन वापसी की।
दिल्ली और तमिल थलाइवाज के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और तमिल की ओर से अजीथ कुमार ने पहला रेड की। मेराज शेख ने बहरीन टैकल करते हुए उन्हें आउट किया।
दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने अबतक चार अंक हासिल कर लिए हैं। नवीन के अलावा जोगिंदर नरवाल ने तीन और मेराज शेख ने दो अंक स्कोर किए हैं।
थलाइवाज के कप्तान की उस रेड का जवाब नवीन कुमार ने अजीत और राहुल चौधरी को आउट करते हुए अपनी टीम को दो अंक दिलाये।
दबंग दिल्ली ने लगातार दो सुपर टैकल अपने नाम करते हुए स्कोर को बराबरी पर पहुंचाया। स्कोर- दिल्ली : 8, तमिल : 14
तमिल थलाइवाज ने दबंग दिल्ली को तमिल थलाइवाज ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट किया। राहुल चौधरी और अजय ठाकुर का शानदार प्रदर्शन। किया। राहुल चौधरी और अजय ठाकुर का शानदार प्रदर्शन।
अजय ठाकुर की बेहतरीन रेड, दिल्ली के अनिल कुमार को आउट किया।
दबंग दिल्ली की शानदार वापसी, मात्र दो खिलाड़ी बचने के बाद टीम को संभाला। कप्तान राहुल चौधरी को जोगिंदर नरवाल ने आउट किया।
दबंग दिल्ली के पालक झपकते मात्र दो खिलाड़ी बचे हैं गेम में, राहुल चौधरी लगातार दवाब बनाते हुए।
दिल्ली के लिए पहली रेड मंजीत चिल्लर कर रहे हैं और ये रेड खाली गई।
दोनों टीमों के कप्तान राहुल चौधरी और नवीन कुमार टॉस के लिए तैयार।