प्रो कबड्डी लीग 2019 का 14वां मैच दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच दिल्ली ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस मैच में दिल्ली के नवीन और चंद्रन ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने सुपर-10 किया। इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली ने इस मैच में 41-21 के अंतर से मैच जीत लिया है। तीनों मुकाबले दिल्ली ने जीता है।
दिल्ली ने अपने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को 34-33, जबकि अगले मैच में तेमिल थलाइवाज को 30-29 से मात दी थी।
हरियाणा ने अपने इकलौते मैच में पुणेरी पल्टन को 34-24 से शिकस्त दी थी। उस मैच में हरियाणा स्टीलर्स के लिए नवीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंक अपनी झोली में डाले थे। दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा का पलड़ा भारी रहा है। इन दो टीमो के बीच बीते सीजन में तीन मुकाबले हुए थे और दो में हरियाणा की जीत हुई थी।
Highlights
इस मैच में दिल्ली की टीम ने एक तरफा मैच में 41-21 के अंतर से मैच जीत लिया है। दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक। हरिय़ाणा का निराशाजनक प्रदर्शन।
दूसरे हाफ में 10 मिनट का खेल ही अभी हुआ है और दो बार हरियाणा ऑलआउट हो गई है। अब दिल्ली 29-14 के अंतर से आगे है।
पहले हाफ में दिल्ली ने 5 अंको की बढ़त बनाई थी। वहीं अब दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और दिल्ली की टीम ने इस हाफ में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। नवीन शानदार रेडिंग कर रहे हैं।
पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। दिल्ली की टीम ने पहले हाफ में 15-10 की बढ़त बना रखी है।
खेल के 14वें मिनट में दिल्ली ने सुपरटैकल के जरिए दो अंक हासिल किया और हरियाणा के साथ अब अंतर तीन अंको का हो गया है। कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
दिल्ली ने इस मैच में कमाल की शुरुआत की लेकिन अब हरियाणा वापसी कर रही है। 8 मिनट का खेल हो गया है और अभी स्कोर 8-5 का है। दिल्ली अभी आगे चल रही हैा।
पहली ही रेड में रंजीत ने दिल्ली का खाता दो अंको के साथ खोला है और बोनस के साथ एक डिफेंडर को आउट भी किया है। दिल्ली की कमाल शुरुआत।
दिल्ली के फैंस को जोगिंदर नरवाल से काफी उम्मीदें होगी। उनका डिफेंड इस मैच में काफी जरूरी होगा। अपने पहले दोनों मैच में दिल्ली ने एक-एक अंक से करीबी मैच जीत लिया है। अब देखना होगा कि वो अपना प्रर्दर्शन कैसे जारी रखते हैं।
हरियाणा और दिल्ली के बीच होने वाले इस मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों में से किस टीम का पलड़ा भारी दिखता है।