प्रो कबड्डी लीग 2019 का 14वां मैच दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच दिल्ली ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस मैच में दिल्ली के नवीन और चंद्रन ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने सुपर-10 किया। इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली ने इस मैच में 41-21 के अंतर से मैच जीत लिया है। तीनों मुकाबले दिल्ली ने जीता है।

दिल्ली ने अपने पहले मैच में तेलुगू टाइटंस को 34-33, जबकि अगले मैच में तेमिल थलाइवाज को 30-29 से मात दी थी।

हरियाणा ने अपने इकलौते मैच में पुणेरी पल्टन को 34-24 से शिकस्त दी थी। उस मैच में हरियाणा स्टीलर्स के लिए नवीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंक अपनी झोली में डाले थे। दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा का पलड़ा भारी रहा है। इन दो टीमो के बीच बीते सीजन में तीन मुकाबले हुए थे और दो में हरियाणा की जीत हुई थी।

 

Live Blog

Highlights

    20:28 (IST)28 Jul 2019
    दिल्ली ने जीता मैच

    इस मैच में दिल्ली की टीम ने एक तरफा मैच में 41-21 के अंतर से मैच जीत लिया है। दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक। हरिय़ाणा का निराशाजनक प्रदर्शन।

    20:10 (IST)28 Jul 2019
    दोबारा ऑलआउट हुई हरियाणा

    दूसरे हाफ में 10 मिनट का खेल ही अभी हुआ है और दो बार हरियाणा ऑलआउट हो गई है। अब दिल्ली 29-14 के अंतर से आगे है।

    20:02 (IST)28 Jul 2019
    दूसरे हाफ का खेल शुरू

    पहले हाफ में दिल्ली ने 5 अंको की बढ़त बनाई थी। वहीं अब दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और दिल्ली की टीम ने इस हाफ में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। नवीन शानदार रेडिंग कर रहे हैं।

    19:53 (IST)28 Jul 2019
    पहला हाफ दिल्ली के नाम

    पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। दिल्ली की टीम ने पहले हाफ में 15-10 की बढ़त बना रखी है। 

    19:45 (IST)28 Jul 2019
    सुपरटैकल में दिल्ली को 2 प्वाइंट

    खेल के 14वें मिनट में दिल्ली ने सुपरटैकल के जरिए दो अंक हासिल किया और हरियाणा के साथ अब अंतर तीन अंको का हो गया है। कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

    19:38 (IST)28 Jul 2019
    हरियाणा कर रही वापसी

    दिल्ली ने इस मैच में कमाल की शुरुआत की लेकिन अब हरियाणा वापसी कर रही है। 8 मिनट का खेल हो गया है और अभी स्कोर 8-5 का है। दिल्ली अभी आगे चल रही हैा।

    19:31 (IST)28 Jul 2019
    दिल्ली ने खोला खाता

    पहली ही रेड में रंजीत ने दिल्ली का खाता दो अंको के साथ खोला है और बोनस के साथ एक डिफेंडर को आउट भी किया है। दिल्ली की कमाल शुरुआत।

    19:29 (IST)28 Jul 2019
    जोगिंदर को दिखाना होगा दम

    दिल्ली के फैंस को जोगिंदर नरवाल से काफी उम्मीदें होगी। उनका डिफेंड इस मैच में काफी जरूरी होगा। अपने पहले दोनों मैच में दिल्ली ने एक-एक अंक से करीबी मैच जीत लिया है। अब देखना होगा कि वो अपना प्रर्दर्शन कैसे जारी रखते हैं।

    19:19 (IST)28 Jul 2019
    रोमांचक होगा मुकाबला

    हरियाणा और दिल्ली के बीच होने वाले इस मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों में से किस टीम का पलड़ा भारी दिखता है।