Pro Kabaddi 2019 Bengal Warriors vs Puneri Paltan Live Score Streaming Online: प्रो कबड्डी लीग 2019 का 17वां मुक़ाबला बंगाल वॉरियर्स और पुणेरी पल्टन के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने एकतरफा अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुणेरी पल्टन को 20 अंकों से हारा दिया। मैच खत्म होने पर दोनों टीमों का स्कोर 43-23 रहा। बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने इस मैच में सबसे ज्यादा 14 अंक हासिल किए। मनिंदर ने तीन मैचों में 27 अंक हासिल किए हैं।

इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने पुणेरी पल्टन को तीन बार ऑलआउट किया। मैच के 10वे मिनट में पहली बार, 22वे मिनट में दूसरी बार और 28वे मिनट में तीसरी बार ऑलआउट किया। इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स 11 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बंगाल के अलावा पटना पाइरेट्स भी 11 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1701″]

Live Blog

Highlights

    21:31 (IST)29 Jul 2019
    41-19 की लीड

    मैच खत्म होने में 3 मिनट शेष। बंगाल के पास 41-19 की लीड है। पुणे मुकाबले में काफी पिछड़ता हुआ।

    21:19 (IST)29 Jul 2019
    तीन बार ऑलआउट

    मैच के मात्र 28 मिनट में पुणे तीन बार ऑलआउट हो चुका है। वहीं बंगाल वॉरियर्स ने 33-11 से लीड बना ली है।

    21:15 (IST)29 Jul 2019
    दो बार ऑलआउट हुआ पुणे

    मैच के मात्र 24 मिनट में पुणे दो बार ऑलआउट हो चुका है। वहीं बंगाल वॉरियर्स ने 26-11 से लीड बना ली है।

    21:06 (IST)29 Jul 2019
    बंगाल वॉरियर्स 18-9 से आगे

    पहले हाफ का खेल खत्म बंगाल वॉरियर्स 18-9 से आगे, मनिंदर सिंह अबतक सबसे ज्यादा 7 अंक जुटा चुके हैं।

    20:47 (IST)29 Jul 2019
    दोनों टीम ने खाता खोला

    मैच के तीसरे मिनट तक दोनों टीम खाता खोल चुकी हैं। इसी बीच मनिंदर सिंह ने 3 अंक की सुपर रेड लगा दी।