Pro Kabaddi 2018, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates: अजय ठाकुर के 14 और सुरजीत सिंह के सात अंकों की बदौलत तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 के पहले मुकाबले में 7 अक्टूबर को मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 42-26 के बड़े अंतर से हरा दिया। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए जोन-बी के इस मुकाबले में तमिल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और पहले हाफ में 26-8 की विशाल बढ़त हासिल कर ली। पटना की टीम शुरू से ही नहीं संभल सकी और 22वें मिनट तक उसे तीन बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। तमिल ने इसके बाद अपनी बढ़त को लगातार बढ़ाना जारी रखा और 42-26 के बड़े अंतर से मैच जीतकर लीग के छठे सीजन में अपना विजयी आगाज किया।
तमिल के लिए अजय और सुरजीत के अलावा अमित हुड्डा ने चार अंक जुटाए। तमिल ने रेड से 24, टेकल से 11, आलआउट से छह और एक अतिरिक्त अंक प्राप्त किया। वहीं तीन बार की चैम्पियन पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने 11 और मंजीत ने आठ अंक बटोरे। पटना ने रेड से 21, टैकल से दो, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक हासिल किया।
Puneri Paltan vs U Mumba Score, Pro Kabaddi 2018 Score Streaming:
Pro Kabaddi 2018 Score Streaming, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Match Streaming


तमिल थलाइवाज ने मुकाबला 42-26 से अपने नाम कर लिया है। ये तमिल शुरुआत की शानदार शुरुआत है। फैंस बेहद खुश। तीन बार के चैंपियन पटना की हार। अजय ने 18 रेड में 14 अंक अपने नाम किए।
पटना के प्रदीप नरवाल ने इस सीजन का अपना सुपर-10 पूरा कर लिया है। तमिल थलाइवाज मैच को लगभग अपने नाम कर चुका है। मुकाबला खत्म होने में महज 1 मिनट का समय शेष। पटना 25, तमिल 42
मैच खत्म होने में 2 मिनट बाकी। तमिल थलाइवाज की ओर से अजय ठाकुर 14 अंक जुटा चुके हैं। अजय का आत्मविश्वास चरम पर है। पटना 19, तमिल 42
तमिल के मंजीत और अमित हुड्डा फिलहाल बाहर है। दोनों कॉर्नर फिलहाल कोर्ट पर नहीं हैं। पटना को यहां से फायदा मिल सका है। पटना 17, तमिल 39
मैच के 32वें मिनट प्रदीप नरवाल पांचवीं बार आउट हो चुके हैं। अजय ठाकुर सीजन के पहले ही मैच में सुपर-10 लगा चुके हैं। 600 रेड अंकों के करीब। तमिल जीत की ओर अग्रसर। पटना 15, तमिल 38
मैच के 28वें मिनट तक तमिल थलाइवाज ने 23 अंकों की लीड बना ली है। प्रदीप सुपर टैकल। पटना यहां से हार की ओर जा रहा है। पटना 13, तमिल 36
22वें मिनट के खेल तक पटना तीसरी बॉल ऑलआउट हो चुका है। तमिल थलाइवाज यहां से मुकाबले में जबरदस्त पकड़ बना चुका है और पटना को पासा पलटने के लिए अविश्वसनीय प्रदर्शन करना होगा। पटना 10, तमिल 33
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। अजय ठाकुर ने तीसरी बार विकास काले का शिकार किया। तमिल ने 20 अंकों की मजबूत लीड बना ली है। पटना 8, तमिल 28
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। पटना मुकाबले में 8-26 से पीछे चल रहा है। पटना से इस तरह के खराब प्रदर्शन की फैंस ने उम्मीद नहीं की थी।
18वें मिनट के खेल तक पटना दूसरी बार ऑलआउट हो चुका है। पटना मुकाबले में काफी दबाव में नजर आ रहा है।
सुरजीत ने मैच के 13वें मिनट रेड में दो अंक लिए। सुरजीत फुल फिटनेस में दिख रहे हैं। मुकाबले में पटना 10 अंक से पिछड़ रहा है। तमिल 16, पटना 6
सुरजीत ने मैच के 12वें मिनट सुपर रेड लगाई। अजय ठाकुर भी 4 अंक महज 5 रेड में अपने नाम कर चुके हैं। अजय सिर्फ 1 बार ही डिफेंस करते आउट हुए हैं। तमिल 14, पटना 6
पटना मुकाबले के 11वें मिनट ऑलआउट हुआ। तमिल ने मुकाबले में 8 अंक की लीड बना रखी है। पटना से फैंस को बेहद उम्मीद है, लेकिन अभी तक प्रदर्शन खास नहीं रहा है। तमिल 10, पटना 8
जसवीर ने मैच के चौथे मिनट रनिंग हेंड टच लगाकर पटना के मंजीत को बाहर किया। मुकाबले में तमिल ने 2 अंक की लीड बना रखी है। तमिल बेहद आत्मविश्वास में दिख रहा है। तमिल 3, पटना 1
सीजन-6 की पहली रेड तमिल के कप्तान अजय ठाकुर कर रहे हैं। शुरुआती रेड में कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहेंगे। पहली रेड में कोई अंक नहीं। वहीं पटना की ओर से जसवीर ने पहली रेड में बोनस की कोशिश की, लेकिन असफल। तमिल 0, पटना 0
प्रो-कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स इस बार अपने सभी घरेलू मुकाबले पटना में खेलेगी। पिछले संस्करण में पटना ने अपने घरेलू मैच रांची में खेले थे। पटना लीग की मौजूदा चैम्पियन होने के साथ लगातार तीन बार खिताब अपने नाम करने का कीर्तिमान भी स्थापित कर चुकी है।
तमिल थलाइवाज की टीम में अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क और विमल राज मौजूद हैं।
पटना पाइरेट्स की टीम में दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार के अलावा विजय शामिल हैं।