Pro Kabaddi 2018 Auction: वीवो प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 30 और 31 मई को मुंबई में चल रही है, जिसमें को मोनू गोयत 1.51 करोड़ में हरियाणा स्टीलर्स ने अपने साथ जोड़ा है। वहीं राहुल चौधरी को 1.29 करोड़ रुपये में तेलुगु टाइटंस, ईरान के फजल अत्राचली 1 करोड़, जबकि दीपक निवास हुड्डा और नितिन तोमर को 1.15-1.15 करोड़ में टीमों ने खरीदा है। इससे पहले पिछले सीजन नितिन तोमर को यूपी योद्धा ने 93 लाख में अपने साथ शामिल किया था।

बता दें कि इस नीलामी में 422 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। नीलामी में हिस्सा लेने वाली 12 टीमों में से हर एक के पास कुल चार करोड़ रुपये का बजट है। पीकेएल के छठे संस्करण के लिए 422 खिलाड़ियों में 58 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें राष्ट्रव्यापी प्रतिभा खोज कार्यक्रम ‘फ्यूचर कबड्डी हीरोज’ से 87 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Auction LIVE:

Highlights

    21:37 (IST)30 May 2018
    कुछ ऐसा रहा दीपक हुड्डा का रिएक्शन...
    21:11 (IST)30 May 2018
    मोनू गोयत सबसे महंगे, राहुल चौधरी को भी छोड़ा पीछे

    रेडर मोनू गोयत को 1.51 करोड़ रुपये में हरियाणा स्टीलर्स ने अपने साथ जोड़ लिया है।

    21:03 (IST)30 May 2018
    नितिन तोमर-दीपक हुड्डा को पछाड़ राहुल चौधरी बने सबसे महंगे खिलाड़ी

    सुकेश हेगड़े को तमिल थलाइवाज ने 28 लाख में अपने साथ जोड़ा है। वहीं काशीलिंग अड़गे को बेंगलुरु बुल्स ने अपनी टीम में रखा है। रेड मशीन राहुल चौधरी को तेलुगु टाइंटस ने 1.29 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

    20:51 (IST)30 May 2018
    राहुल चौधरी पर नीलामी जल्द
    20:48 (IST)30 May 2018
    पिंक पैंथर्स ने अनूप कुमार को जोड़ा साथ
    20:36 (IST)30 May 2018
    1.11 करोड़ में बिके रिशांक देवडिगा

    रिशांक देवडिगा को 1.11 करोड़ में यूपी योद्धा ने अपने साथ जोड़ा है। रिशांक रेडर की भूमिका संभालते हैं।

    20:26 (IST)30 May 2018
    1.15 करोड़ में बिके नितिन तोमर

    नितिन तोमर ने दीपक निवास हुड्डा की बराबरी कर ली है। तोमर 1.15 करोड़ करोड़ में बिके। 

    20:17 (IST)30 May 2018
    हरियाणा को मिला सुरेंद्र नाडा का साथ
    20:14 (IST)30 May 2018

    deleting_message

    20:14 (IST)30 May 2018

    deleting_message

    20:07 (IST)30 May 2018
    पैंथर्स के लिए खेलतो दिखेंगे मोहित छिल्लर
    20:01 (IST)30 May 2018
    75 लाख में बिके सुरेंद्र नाडा

    40 लाख में यू मुंबा ने महेंद्र सिंह को अपने साथ जोड़ा है। दर्शन जे. को पिंक पैंथर्स ने 28 लाख, जबकि सुरेंद्र नाडा 75 लाख में बिके हैं। संदीप धुल 66 लाख में पिंक पैंथर्स में शामिल हुए।

    19:49 (IST)30 May 2018
    मोहित छिल्लर को पिंक पैथर्स ने 58 लाख में खरीदा

    प्रवेश भैंसवाल को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 35 लाख में अपने साथ जोड़ा है। वहीं जीवा कुमार को यूपी योद्दा ने 45 लाख में खरीदा है। मोहित छिल्लर को पिंक पैंथर्स ने 58 लाख में अपने साथ जोड़ा है।

    19:34 (IST)30 May 2018
    दीपक हुड्डा को जोड़ पैथर्स ने कुछ यूं जताई खुशी
    19:25 (IST)30 May 2018
    दीपक हुड्डाबने सबसे महंगे खिलाड़ी

    श्रीकांत तेवतिया को बेंगुलुर वॉरियर्स ने 25 लाख में अपने साथ जोड़ लिया है। 20 लाख उनका बेस प्राइज था, जिसमें 5 लाख ही अतिरिक्त हो सके। वहीं दीपक हुड्डा को पिंक पैथर्स ने 1 करोड़ 15 लाख में अपने साथ जोड़ लिया है। दीपक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं।

    19:10 (IST)30 May 2018
    नितिन तोमर को पछाड़ फजल अत्राचली बने सबसे महंगे खिलाड़ी
    19:09 (IST)30 May 2018
    एक टीम में 2-4 ही हो सकते हैं विदेशी खिलाड़ी

    हर टीम में दो से चार विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं। इस बार जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा और यू-मुंबा के अलावा बाकी सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रीटेन किया है। पटना और पुणे ने अधिकतम चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। गुजरात और थलाइवाज ने तीन-तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया है जबकि टाइटंस और बंगाल ने दो-दो खिलाड़ियों को रीटेन किया है। बेंगलुरू बुल्स और दिल्ली ने बीते सीजन के अपने कप्तानों को रीटेन किया है।

    19:08 (IST)30 May 2018
    फ्यूचर कबड्डी हीरोज से चुने जा सकते हैं तीन खिलाड़ी

    हर टीम 'फ्यूचर कबड्डी हीरोज' से तीन खिलाड़ी चुन सकती है। अगर किसी टीम के पास चार इलीट रीटेन खिलाड़ी हैं, तो वह नीलामी में 'फाइनल बिड मैच' का एक बार इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि, अगर किसी टीम ने चार से कम एलीट रीटेन खिलाड़ी शामिल किए हैं, तो वह 'फाइनल बिड मैच' का इस्तेमाल दो बार कर सकती है।

    19:07 (IST)30 May 2018
    फजल अत्राचली बने सबसे महंगे खिलाड़ी

    ईरान के फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। यू मुंबा ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।

    19:07 (IST)30 May 2018
    12 टीमें इस सीजन लेंगी हिस्सा

    इस नीलामी में हिस्सा लेने वाली 12 टीमें-बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तमिल थलाइवाज, तेलुगू टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा और यू-मुंबा 18 से 25 खिलाड़ियों का चयन कर सकती हैं।