Pro Kabaddi 2018 Auction: वीवो प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 30 और 31 मई को मुंबई में चल रही है, जिसमें को मोनू गोयत 1.51 करोड़ में हरियाणा स्टीलर्स ने अपने साथ जोड़ा है। वहीं राहुल चौधरी को 1.29 करोड़ रुपये में तेलुगु टाइटंस, ईरान के फजल अत्राचली 1 करोड़, जबकि दीपक निवास हुड्डा और नितिन तोमर को 1.15-1.15 करोड़ में टीमों ने खरीदा है। इससे पहले पिछले सीजन नितिन तोमर को यूपी योद्धा ने 93 लाख में अपने साथ शामिल किया था।
बता दें कि इस नीलामी में 422 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। नीलामी में हिस्सा लेने वाली 12 टीमों में से हर एक के पास कुल चार करोड़ रुपये का बजट है। पीकेएल के छठे संस्करण के लिए 422 खिलाड़ियों में 58 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें राष्ट्रव्यापी प्रतिभा खोज कार्यक्रम ‘फ्यूचर कबड्डी हीरोज’ से 87 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।


रेडर मोनू गोयत को 1.51 करोड़ रुपये में हरियाणा स्टीलर्स ने अपने साथ जोड़ लिया है।
सुकेश हेगड़े को तमिल थलाइवाज ने 28 लाख में अपने साथ जोड़ा है। वहीं काशीलिंग अड़गे को बेंगलुरु बुल्स ने अपनी टीम में रखा है। रेड मशीन राहुल चौधरी को तेलुगु टाइंटस ने 1.29 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
रिशांक देवडिगा को 1.11 करोड़ में यूपी योद्धा ने अपने साथ जोड़ा है। रिशांक रेडर की भूमिका संभालते हैं।
नितिन तोमर ने दीपक निवास हुड्डा की बराबरी कर ली है। तोमर 1.15 करोड़ करोड़ में बिके।
deleting_message
deleting_message
40 लाख में यू मुंबा ने महेंद्र सिंह को अपने साथ जोड़ा है। दर्शन जे. को पिंक पैंथर्स ने 28 लाख, जबकि सुरेंद्र नाडा 75 लाख में बिके हैं। संदीप धुल 66 लाख में पिंक पैंथर्स में शामिल हुए।
प्रवेश भैंसवाल को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 35 लाख में अपने साथ जोड़ा है। वहीं जीवा कुमार को यूपी योद्दा ने 45 लाख में खरीदा है। मोहित छिल्लर को पिंक पैंथर्स ने 58 लाख में अपने साथ जोड़ा है।
श्रीकांत तेवतिया को बेंगुलुर वॉरियर्स ने 25 लाख में अपने साथ जोड़ लिया है। 20 लाख उनका बेस प्राइज था, जिसमें 5 लाख ही अतिरिक्त हो सके। वहीं दीपक हुड्डा को पिंक पैथर्स ने 1 करोड़ 15 लाख में अपने साथ जोड़ लिया है। दीपक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं।
हर टीम में दो से चार विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं। इस बार जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा और यू-मुंबा के अलावा बाकी सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को रीटेन किया है। पटना और पुणे ने अधिकतम चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। गुजरात और थलाइवाज ने तीन-तीन खिलाड़ियों को रीटेन किया है जबकि टाइटंस और बंगाल ने दो-दो खिलाड़ियों को रीटेन किया है। बेंगलुरू बुल्स और दिल्ली ने बीते सीजन के अपने कप्तानों को रीटेन किया है।
हर टीम 'फ्यूचर कबड्डी हीरोज' से तीन खिलाड़ी चुन सकती है। अगर किसी टीम के पास चार इलीट रीटेन खिलाड़ी हैं, तो वह नीलामी में 'फाइनल बिड मैच' का एक बार इस्तेमाल कर सकती है। हालांकि, अगर किसी टीम ने चार से कम एलीट रीटेन खिलाड़ी शामिल किए हैं, तो वह 'फाइनल बिड मैच' का इस्तेमाल दो बार कर सकती है।
ईरान के फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। यू मुंबा ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
इस नीलामी में हिस्सा लेने वाली 12 टीमें-बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली, गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पल्टन, तमिल थलाइवाज, तेलुगू टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर्स, यूपी योद्धा और यू-मुंबा 18 से 25 खिलाड़ियों का चयन कर सकती हैं।