प्रो कबड्डी सीजन -5 में फिलहाल 107 मैच खेले जा चुके हैं। अभी तक लगभग हर मुकाबले में रोमांच देखते ही बना है, जिसके चलते इस सीजन टीआरपी ने भी रिकॉर्ड तोड़े। 28 जुलाई से शुरू हुआ ये सत्र 28 अक्टूबर तक चलेगा। यह सीजन 28 अक्टूबर यानी 3 महीने तक चलेगा, जिसमें कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस साल 4 नई टीमों तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात को शामिल किया गया। वहीं फ्रेंचाइजीज ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे कुल 227 खिलाड़ियों पर 46.99 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए। इस सीजन खेले जाने वाले 138 मुकाबले कुल 12 शहरों में हो रहे हैं। हर जगह किसी ना किसी टीम का होम ग्राउंड है।

पूरे 2 महीने बीत जाने के बाद ये साफ हो गया है कि कौन-सी टीम कितने पानी में है। इन टीमों को जोन-A और जोन-B दो हिस्सों में बांटा गया है। जोन-A में इस वक्त गुजरात 18 में से 11 मैच जीतकर 67 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं दूसरी ओर जोन-B की स्थिति पर नजर डालें तो पटना पाइरेट्स 19 में से 10 मैच जीतकर 66 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

जोन-A में टीमों की स्थिति । (Photo Courtesy : prokabaddi.com)
zone b
जोन-B में टीमों की स्थिति । (Photo Courtesy : prokabaddi.com)

इस धुरंधर बल्लेबाज की पत्नी की खूबसूरती का दीवाना है पूरा देश, देखिए Photos

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण :
हिंदी – Star Sports 3, Star Sports HD 3 और Star Gold
इंग्लिश – Star Sports HD 2 और Star Sports 2
मराठी – Star Pravah (सिर्फ रविवार)
तेलुगु – Maa Movies
कन्नड – Suvarna Plus
ऑनलाइन – hotstar.com