क्रिकेट जगत की अगर बात करें तो भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए जलवा बिखेरा है जिन्होंने जूनियर मुकाबलों में ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था, सचिन तेंदुलकर हों या मौजूदा समय में पृथ्वी शॉ इन सभी खिलाड़ियों ने अपना जलवा जूनियर क्रिकेट में ही दिखाकर अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी, वहीं अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है बड़ौदा के प्रियांशु मोलिया का जिन्होंने 14 साल की उम्र में नाबाद 556 रन की पारी खेल डाली । बता दें कि उनसे पहले 546 रनों की पारी खेलकर शॉ ने भी इसी तरह धमाल मचाया था।
प्रियांशु ने यह धमाल डीके गायकवाड़ अंडर-14 टूर्नामेंट में योगी क्रिकेट अकादमी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए किया। वहीं बल्लेबाजी के अलावा इस युवा खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरते हुए 4 विकेट भी झटके थे। प्रियांशु के प्रदर्शन की बदौलत मोहिंदर लाला अमरनाथ अकादमी ने इस मैच पर अपना कब्जा जमा लिया है।
खास बात है कि इस प्रियांशु की इस सफलता के पीछे भारत के दिग्गज खिलाड़ी और 1983 विश्वकप के हीरो रहे मोहिंदर अमरनाथ का बड़ा हांथ है जिनको प्रियांशु की काबिलियत पर बहुत भरोसा है और इसलिए वो उन्हें खुद ही कोचिंग देते हैं। अपनी इस 556 रन की पारी में 14 वर्षीय इस खिलाड़ी ने महज 319 गेंदों का ही इस्तेमाल किया और 98 चौके और 1 शानदार छ्क्का भी जड़ा। इस शानदार पारी की जमकर तारीफ हो रही हैं।