विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के छठे राउंड में मंगलवार को दिल्ली ने रेलवे को हराकर शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली के लिए इस जीत में गेंदबाजों के साथ ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्या हीरो बने। प्रियांश ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दिल्ली को मात्र 22वें ओवर में ही जीत दिला दी। दिल्ली की छठे मैच में यह पांचवीं जीत थी और इस जीत के बाद क्वार्टरफाइनल की जंग रोचक हो गई है।
ग्रुप डी के इस मैच में दिल्ली के सामने 180 रन का लक्ष्य था। पहले खेलते हुए रेलवे की टीम 40.4 ओवर में 179 रन पर ही सिमट गई थी। दिल्ली के लिए पहले गेंदबाजी में आयुष बडोनी और नवदीप सैनी ने 3-3 विकेट लेकर कमाल किया। उसके बाद बल्लेबाजी में प्रियांश आर्या ने तूफानी बल्लेबाजी की और 21.4 ओवर में ही टीम ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
प्रियांश आर्या ने 41 गेंद पर ताबड़तोड़ 80 रन बनाए जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उन्हें बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने सार्थक रंजन के साथ 109 रन की साझेदारी की। उसके बाद नितीश राणा के नाबाद 38 और ऋषभ पंत के तूफानी 9 गेंद पर 24 रन से दिल्ली को आसान जीत मिली। इस जीत के बाद ग्रुप डी की अंक तालिका में दिल्ली टॉप पर है।
क्वार्टरफाइनल की जंग रोचक
दिल्ली की जीत से ग्रुप डी में क्वार्टरफाइनल की जंग रोचक हो गई है। दिल्ली ने अभी 6 में से पांच मैच जीते हैं और उसके 20 अंक हैं। अभी दिल्ली को एक मैच और खेलना है। क्वार्टरफाइनल में चारों ग्रुप ए, बी, सी और डी से टॉप दो-दो टीमें जगह बनाएंगी। हरियाणा की टीम दूसरे स्थान पर है जिसने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं और छठा मैच आंध्र के खिलाफ जारी है।
अगर हरियाणा बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है और दिल्ली आखिरी मैच हारती है दिल्ली नीचे खिसक जाएगी हरियाणा टॉप पर आ जाएगी। हरियाणा को अगर मौजूदा मैच में आंध्र से हार मिलती है और आखिरी मैच में दिल्ली हारती है और हरियाणा जीत जाती है तो दोनों के 20-20 अंक हो जाएंगे, लेकिन तीसरी टीम सौराष्ट्र भी अभी लाइन में है जिसने पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं।
अर्जुन तेंदुलकर बल्ले और गेंद दोनों से फ्लाप; 5 मैचों में नहीं मिला एक भी विकेट, बनाए सिर्फ इतने रन
उसका छठा मुकाबला सर्विसेज के खिलाफ जारी है। इस मैच में सौराष्ट्र ने 350 रन का लक्ष्य रखा है। अगर इस मैच के साथ सौराष्ट्र आखिरी मैच भी जीत जाती है तो उसके भी 20 अंक हो सकते हैं। यानी अभी पॉसिबिलिटी है कि दिल्ली, हरियाणा और सौराष्ट्री तीनों के 20-20 अंक हो सकते हैं। ओडिशा भी लाइन में थी लेकिन गुजरात के खिलाफ वह हार के करीब है और एक हार उसे इस रेस से बाहर कर सकती है।
