कप्तान प्रियम गर्ग की 103 गेंद में 110 रन की कमाल पारी से शुक्रवार यानी कि 3 जनवरी को भारतीय अंडर-19 टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 66 रन से हराकर चार देशों की एक दिवसीय श्रृंखला में जीत से शुरूआत की। इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने प्रियम की पारी की बदौलत 5 विकेट पर 264 रन का स्कोर खड़ा किया था।
प्रियम के साथ ध्रुव जुरेल ने 65 और तिलक वर्मा ने 42 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी करने के लिए पहुंची तो भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को 198 रन ही बनाने दिए। गेंदबाजों में सुशांत मिश्रा अहम रहे जिन्होंने 48 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले।
रवि बिश्नोई को दो विकेट मिले। कार्तिक त्यागी, अर्थव अनकोलेकर और तिलक वर्मा ने एक एक विकेट चटकाया। दक्षिण अफ्रीका के लिये कप्तान ब्रायस पार्सन्स 50 गेंद में 57 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। भारतीय अंडर-19 टीम का अगला मैच 5 जनवरी को जिम्बाब्वे से होगा।
प्रियम गर्ग का जीवन कठिनाईयों में गुजरा है। उनके पापा दूध बेचते थे। लेकिन गर्ग ने कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। आईपीएल में भी इस खिलाड़ी पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव खेलते हुए 1 करोड़ 90 लाख रुपये की रकम में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। जिस तरह की लय में प्रियम दिख रहे हैं, यह भारतीय अंडर-19 और राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छे संकेत हैं।

