भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बाहर को एक करारा झटका लगा है। अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हुए पृथ्वी शॉ के बारे में अटकलें लगाई जा रही थी कि वो तीसरे टेस्ट से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे लेकिन वो अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टीम में अब मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा रहा है।

गौरतलब हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ था जिसके पहले खेले गए अभ्यास मैच के दौरान ही शॉ के एड़ी में चोट लग गई थी जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में भारतीय टीम पहले से ही सलामी बल्लेबाज के रूप में कमजोर पड़ रही है तो शॉ का टीम से बाहर होना भी एक करारा झटका है।