भारत और मुंबई के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर इंस्टग्राम पर भावनाओं को व्यक्त किया है। पृथ्वी ने अपने पोस्ट से बगैर नाम लिए किसी पर निशाना साधा। शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि लोग पर्याप्त जानकारी के बिना ही राय बना लेते हैं। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के पदाधिकारी के बयान के बाद आई है। एमसीए के पदाधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था कि मुंबई की टीम के सीनियर खिलाड़ी भी उनके रवैये से खफा थे।

इसके बाद पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार (20 दिसंबर) देर रात अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि कई लोग बिना पूरी जानकारी के टिप्पणी कर रहे हैं। पूरा मामला नहीं पता है तो मत बोलो। शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “अगर आप इसके बारे में पूरी तरह नहीं जानते हैं, तो इस पर बात न करें। बहुत से लोग आधे-अधूरे तथ्य के साथ धारणा बना लेते हैं।” नीचे आप पृथ्वी शॉ के इंस्टाग्राम स्टोरी की स्क्रिनशॉट देख सकते हैं।

पृथ्वी शॉ का विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं हुआ था चयन

इससे पहले पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 16 सदस्यीय टीम में जगह न मिलने पर अपनी निराशा जाहिर की थी, जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम के खिताब जीतने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। शॉ के इस गुस्से पर प्रतिक्रिया देते हुए एमसीए के एक पदाधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए शॉ के फिटनेस पर सवाल उठाए थे।

पृथ्वी शॉ की इंस्टाग्राम स्टोरी

Prithvi Shaw Instagram cryptic post, Prithvi Shaw Instagram, Prithvi Shaw cryptic post

एमसीए पदाधिकारी ने क्या कहा था?

एमसीए पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ” सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम 10 फील्डर्स के साथ खेल रहे थे क्योंकि हमें पृथ्वी शॉ को छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। गेंद उनके पास से गुजरती थी और वह मुश्किल से उसे पकड़ पाते थे। बल्लेबाजी करते समय भी हम देख सकते थे कि वह गेंद तक नहीं पहुंच पा रहे थे। उसकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है। बहुत ही सरल बात है किअलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते। यहां तक कि टीम के सीनियर खिलाड़ी भी अब उसके रवैये के बारे में शिकायत करने लगे हैं।” विजय हजारे ट्रॉफी के लिए नहीं चुने जाने पर पृथ्वी शॉ के इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर पूरी कहानी पढ़ें।