Royal London One-Day Cup: टीम इंडिया से पिछले दो साल से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने बुधवार को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए डबल सेंचुरी जड़ दी है। इंग्लिश टूर्नामेंट रॉयल लंदन वनडे कप 2023 में पृथ्वी शॉ ने 153 गेंद में 244 रन की पारी खेली। अपनी इस धमाकेदार इनिंग के बाद पृथ्वी की टीम इंडिया में वापसी की चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन यह बल्लेबाज अभी उस बारे में सोच नहीं रहा है। यह कहना है खुद पृथ्वी शॉ का जिन्होंने दोहरा शतक लगाने के बाद वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
सेलेक्टर के बारे में नहीं सोच रहा अभी- पृथ्वी
लिस्ट ए क्रिकेट में छठा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पृथ्वी शॉ का कहना है कि इस प्रदर्शन के बाद उन्हें इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं है कि अभी भारतीय चयनकर्ता उनके बारे में क्या सोच रहे हैं। पृथ्वी ने कहा है कि मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि मैं इतना बड़ा स्कोर कर दूंगा। वास्तव में मेरे दिमाग में 227 रन थे, जो कि मेरा उच्चतम स्कोर भी है, लेकिन मैंने व्हाइटी से बात की और मैं खेलता चला गया।
मैं हमेशा टीम के लिए पहले खेलता हूं- पृथ्वी
पृथ्वी शॉ ने आगे कहा है कि मैं कहीं भी किसी भी टीम के लिए खेलूं, मेरा प्रयास यही रहता है कि मैं अपनी टीम को मैच जिता सकूं। मैं उस तरह का खिलाड़ी हूं जो अपनी टीम को पहले रखते हैं और फिर अपने आप को, इसीलिए मैं अपने व्यक्तिगत स्कोर के बारे में कभी नहीं सोचता। मेरा यही मानना है कि अगर मेरे इस तरह खेलने से टीम को जीत मिल सकती है तो मुझे इसे जारी रखना होगा।
जुलाई 2021 में पृथ्वी ने खेला था आखिरी मैच
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने काउंटी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का दरवाजा खटखटा दिया है। पृथ्वी शॉ पिछले 2 साल से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं। पहले डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से और फिर विवाद में आने के बाद से उन्हें टीम से बाहर रखा गया। पृथ्वी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।