IPL 2025: पंजाब किंग्स के नए कोच रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2025 की नीलामी में पृथ्वी शॉ के अनसोल्ड रहने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने शॉ की बल्लेबाजी की तारीफ की और माना कि शॉ उन सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक हैं जिनके साथ उन्होंने काम किया है।

24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में शॉ पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने अपना बेस प्राइस घटाकर 75 लाख रुपये कर दिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रहे।

पोंटिंग ने शॉ के बताया सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी

पोंटिंग ने बिजनेस स्टैंडर्ड के माध्यम से कहा कहा कि दुखद, पृथ्वी शॉ के बारे में मैं अब भी कहता हूं कि वो सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिनके साथ मैंने कभी काम किया। वह नीलामी में नहीं बिके और फिर एक्सीलेटर में भी वापस नहीं आए। वैसे बहुत सी टीमें हैं जो उन्हें देख रही हैं कि वह नहीं खेल रहे हैं, लेकिन जैसा की मैंने कहा कि खेल कभी-कभी आप पर हावी हो जाता है। आप बस इतना ही कह सकते हैं।

शॉ को आईपीएल 2018 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था और तब से वे इस फ्रैंचाइजी से जुड़े हुए थे। रिकी पोंटिंग ने उसी साल फ्रैंचाइजी के लिए कोचिंग की जिम्मेदारी भी संभाली थी। पोंटिंग ने आईपीएल नीलामी से पहले कैपिटल्स के साथ अपने छह साल के जुड़ाव को समाप्त कर दिया था और उन्हें पंजाब किंग्स ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था। शॉ को डीसी ने रिटेन नहीं किया और नीलामी में उनका अनसोल्ड रहना उनके लिए अच्छा नहीं रहा। अब शॉ को नए सिरे से अपने करियर को पटरी पर लाने की कोशिश करनी होगी।

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने संकेत दिया कि अगले सीजन में कौन दिल्ली का कप्तान हो सकता है। उनके इस बयान के बाद केएल राहुल के कप्तान बनने की संभावना कम हो गई है।