टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे अरसे से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं और वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। कुछ दिनों पहले पृथ्वी शॉ ने बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था और इसके समाप्त होने के बाद उनका एक वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
पृथ्वी-आकृति ने जमकर की मस्ती
पृथ्वी शॉ का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आकृति अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन दोनों को इस वीडियो में एक साथ देखकर फिर से दोनों के संबंधों को लेकर काफी बातें होनी शुरू हो गई है। अब ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ खास है और फैंस ने दोनों के रिश्ते को पूरी तरह से कन्फर्म भी मान लिया है।
आकृति ने जो वीडियो शेयर किया है उसकी शुरुआत कार से होती है जिसे पृथ्वी ड्राइव कर रहे हैं और इस दौरान आकृति मेकअप करती हुई नजर आती हैं, लेकिन फिर कहती हैं कि चलती कार में मेकअप करना मुश्किल होता है। वो बताती हैं कि दोनों लोनावला जा रहे हैं और फिर वो कहती नजर आती हैं कि थोड़ा सा खाना खाकर हम वॉक पर निकले और फिर दोनों डांस करते हुए नजर आते हैं।
इस वीडियो में पृथ्वी शॉ कहते हुए नजर आते हैं कि मैंने साइन करवा दिया है कि इसे कुछ होता है तो मेरी जिम्मेदारी नहीं है। फिर आकृति कहती हैं कि ये कितना खराब है और फिर दोनों आर्चरी करते हुए नजर आते हैं। आकृति कहती हैं कि आर्चरी मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन पृथ्वी के लिए ये काफी आसान था। इसके बाद दोनों कई तरह की फन एक्टीविटी करते हुए नजर आते हैं जो देखने में काफी मजेदार है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही इसमें पृथ्वी और आकृति की कमेंस्ट्री देखते बन रही है।