भारत को 2011 वनडे वर्ल्ड कप में विश्व चैंपियन बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन अब एक नई टीम का हिस्सा बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले नामीबिया की मेन्स क्रिकेट टीम का कंसल्टेंट (सलाहकार) नियुक्त किया गया है। वह टीम के हेड कोच क्रेग विलियम्स के साथ इस भूमिका को निभाएंगे। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से शुरू होगा।
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए नामीबिया को पाकिस्तान, भारत, नीदरलैंड और यूएसए के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारत और नामीबिया का मैच 12 फरवरी को नई दिल्ली स्थित अरुण जेठली स्टेडियम में होगा। यानी इस मैच में गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के सामने होंगे।
गैरी कर्स्टन ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद 2007 में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उसके बाद 2011 वर्ल्ड कप में जीत के साथ उनका यह सफर खत्म हुआ था। उन्होंने भारत के साथ अपने सफर के बाद साउथ अफ्रीका के हेड कोच के तौर पर भूमिका निभाई थी। वह 2024 में थोड़े समय के लिए पाकिस्तान के भी कोच रहे थे। फिर उन्होंने खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
नामीबिया लगातार चौथी बार खेलेगी टी20 विश्व कप
नामीबिया के लिए यह जिम्मेदारी संभालने के बाद गैरी कर्स्टन ने कहा,”मेरे लिए क्रिकेट नामीबिया के साथ काम करना गौरव की बात है। मैं इस टीम के हौसले और जज्बे से प्रभावित हूं कि जिस तरह टीम के अंदर हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट का माहौल बनाया हुआ है।” नामीबिया की टीम ने लगातार चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। इससे पहले टीम 2021,2022, 2024 में भी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रही थी।
