IND vs PMXI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया, लेकिन उनकी ये रणनीति काम नहीं कर पाई और वो बड़ा स्कोर करने से चूक गए।
चौथे नंबर पर खेलने आए रोहित ने बनाए 3 रन
प्रैक्टिस मैच में भारत ने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल से ही ओपनिंग करवाने का फैसला किया। इस स्थिति में रोहित शर्मा ने खुद को बल्लेबाजी में डिमोट करते हुए चौथे नंबर पर खेलने के लिए आए। चौथे नंबर पर खेलने आए रोहित शर्मा ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए और 11 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित शर्मा के लिए ये अच्छा संकेत नहीं है क्योंकि इस मैच के जरिए उनके पास खुद को लय में लाने का अच्छा मौका था। अभ्यास मैच में अगर वो बड़ा स्कोर करते तो इसका फायदा उन्हें दूसरे टेस्ट में मिल सकता था।
प्रैक्टिस मैच में अगर रोहित रन बनाते तो उनके पास मनोवैज्ञानिक बढ़त होती जिसका फायदा उन्हें मिलता, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं सवाल ये भी उठता है कि अगर वो नीचे के क्रम पर भी रन बनाने में सफल नहीं हो पाए तो क्या वो पिंक बॉल टेस्ट में निचले क्रम पर ही खेलने आएंगे या फिर यशस्वी के साथ ओपन करेंगे। हालांकि इस बातों का जवाब तो दूसरे टेस्ट मैच में ही मिल पाएगा। वैसे केएल राहुल ने प्रैक्टिस मैच में भी 44 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए और रिटायर हर्ट हुए। यशस्वी जायसवाल ने 45 रन की अच्छी पारी खेली।
इस बीच आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पृथ्वी शॉ की पारी से मुंबई ने नागालैंड को हरा दिया जबकि कप्तान विराट सिंह की पारी से झारखंड ने हरियाणा को हराने में सफलता हासिल की।