साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से मोहम्मद शमी इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं। शमी का टीम से बाहर होना भारत के लिए एक बड़ा झटका है। शमी की कमी तो भारतीय टीम को खलेगी ही, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले बड़ी चुनौती ये है कि शमी की जगह किसे प्लेइंग इलेवन में रखा जाएगा। अभी प्रसिद्ध कृष्णा का नाम सबसे आगे है। शमी के बाहर होने से प्रसिद्ध कृष्णा की लॉटरी लग सकती है। कृष्णा को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।
शार्दुल और मुकेश से उपर चुने जाएंगे प्रसिद्ध कृष्णा?
प्रसिद्ध कृष्णा को पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शमी के रिप्लेसमेंट के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। हालांकि उनका चयन इतना आसान नहीं रहेगा, क्योंकि विकल्प के रूप में शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार भी हैं। मुकेश ने पिछले कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है तो वहीं शार्दुल एक बल्लेबाज का भी विकल्प हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में रखने की कुछ खास वजह है।
प्रसिद्ध कृष्णा का फर्स्ट क्लास प्रदर्शन
मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर से पहले प्रसिद्ध कृष्णा को तरजीह दिए जाने की पहली वजह उनका फर्स्ट क्लास में हालिया प्रदर्शन है। कृष्णा ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 17.29 की औसत और तीन से कम की इकॉनमी रेट से रन देते हुए 54 विकेट अपने नाम किए हैं। प्रदर्शन के आधार पर कृष्णा निश्चित रूप से तीनों गेंदबाजों से बेहतर नजर आ रहे है।
अफ्रीकी कंडीशन से वाकिफ हैं कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा को इसलिए भी तरजीह दी सकती है क्योंकि उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट खेला है। उन्हें शार्दुल और मुकेश कुमार के मुकाबले लोकल कंडीशन की अच्छी समझ होगी। कृष्णा ने उस मुकाबले में गेंदबाजी भी अच्छी की थी। उस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने पहली पारी में पांच विकेट झटके थे। हालांकि उन्हें दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं मिला था।
साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत का भारत को इंतजार
भारत के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम रहने वाली है क्योंकि टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार है। भारत ने 1992/93 से अब तक 7 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें से 5 सीरीज गंवाई हैं और 2 बार सीरीज ड्रॉ रही है। 2017-18 में भारत ने जब साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तो मेजबान टीम ने भारत को 2-1 से हरा दिया था।