भारत के लिए हाल ही में अपना टी20 डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी का श्रेय जसप्रीत बुमराह को दिया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने आयरलैंड दौरे पर पूरे एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी की और दो टी20 मैचों में 4 विकेट लिए। अपने टी20 डेब्यू में ही कृष्णा ने 2 विकेट चटकाए थे। इससे पहले वह चोट के कारण एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे थे, जहां उनके साथ जसप्रीत बुमराह भी थे।

मैंने बुमराह से काफी कुछ सीखा- कृष्णा

जिओ सिनेमा से बातचीत के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि एनसीए में हमारी (जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा) रिकवरी एकसाथ हुई है, लेकिन बुमराह के साथ बिताया समय मेरे लिए निश्चित रूप से समृद्ध रहा है। मैंने बुमराह से सीखा कि कैसे दबाव में मिलकर करना है।

हमारी साझेदारी रिजल्ट दे रही है- कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने इस दौरान कहा कि बुमराह की प्रेरणा की वजह से मैंने सीखा कि कैसे दबाव में बेहतर प्रदर्शन करना है? कृष्णा ने कहा कि हमने इस दौरान एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा, और हमारी साझेदारी नतीजे भी दे रही है।

कृष्णा की शानदार वापसी

बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण एक साल से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वापसी की और तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिला। इस सीरीज के दो मैचों में कृष्णा ने 4 विकेट चटकाए।

एशिया कप की टीम में चुने गए कृष्णा

बुमराह और कृष्णा ने मिलकर इस सीरीज में 8 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा की तरह बुमराह ने भी आयरलैंड दौरे पर शानदार वापसी की। बुमराह ने पहले ही मैच के पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए थे। प्रसिद्ध कृष्णा को उनके इस प्रदर्शन ने एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह दिला दी। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।