भारत- श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाना है। 5 जनवरी को होने वाले इस मुकाबले के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। देश में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर हो रहे बवाल को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम के अंदर बंदोबस्त के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खबरों की मानें तो बारासपारा स्टेडियम के अंदर किसी भी तरह का पोस्टर, बैनर और संदेश बोर्ड ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

असम क्रिकेट असोशिएसन के सचिव देवजीत ने बताया कि चौके और छक्के वाले प्लेसकार्ड भी इस मुकाबले में फैंस के हाथों में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि मार्कर पेंस भी फैंस अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। केवल पर्स, महिलाओं के हैंड बैग, मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबी ही लेकर आप स्टेडियम के अंदर ले जा सकते हैं। देवजीत ने बताया कि यह सवाल केवल असम का नहीं है बल्कि पूरे देश का है और यह एक अंतरराष्ट्रीय मैच है जिसके लिए हमें हर संभव तैयारी करनी है।

इस मुकाबले के लिए करीब 27 हाजर टिकट बिक चुके हैं और बड़ी संख्या में इस मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचेंगे। इस पहले मैच में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इसका आगाज करें। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। जबकि शिखर धवन औ बुमराह की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ियों ने नेट में जमकर अभ्यास भी किया है।