इटली में जी-7 समिट का आयोजन किया जा रहा है। इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी सभी देशों की मेजबानी कर रही हैं। मेलोनी भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं। भारत में हुए जी-20 समिट के दौरान भी मेलोनी काफी चर्चा में रही थी। राजनीति के अलावा मेलोनी का खेलों से भी खास नाता है। इटली में यूं तो फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल हैं लेकिन पीएम की पसंद कुछ और है।
मेलोनी को पसंद है रग्बी का खेल
मेलोनी को रग्बी खेल सबसे ज्यादा पसंद है। वह अपनी टीम को काफी चीयर भी करती हैं। रग्बी वर्ल्ड कप के दौरान मेलोनी अपनी टीम को चीयर करने फ्रांस पहुंची थी। हालांकि उनकी टीम ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थी। इसके बावजूद मेलोनी का टीम और इस खेल के प्रति प्यार कम नहीं हुआ।
इस कारण मेलोनी को पसंद है रग्बी खेल
साल 2008 में उन्होंने रग्बी खेल के लिए अपने प्रेम की वजह भी बताई थी। उन्होंने इटली-अर्जेंटीना के रग्बी खिलाड़ी डिएगो डोमिनग्ज को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘रग्बी एक ऐसा खेला है जहां हर खिलाड़ी हीरो है लेकिन इसके बावजूद कोई एक अकेला कुछ नहीं कर सकता। रग्बी खेल सीखाता है कि चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल हो उसका हल जरूर होता है। सभी अगर एक साथ एक चीज के लिए मेहनत करे तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं।’
मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ शेयर किया वीडियो
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे रिश्ते हैं। दोनों देशों के रिश्ते भी काफी गहरे हैं। जी-7 समिट के दौरान मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ पांच सेकंड वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में मेलोनी कहती हैं, ‘टीम मेलोडी की तरह से हाय।’ प्रधानमंत्री मोदी ने भी यह वीडियो फिर से शेयर किया और लिखा, ‘भारत-इटली की दोस्ती अमर रहे!’