Kolkata Eden Gardens Records: कोलकाता का ईडन गार्डंस स्टेडियम फिर से इतिहास रचने को तैयार है। मंगलवार को सौरव गांगुली ने ऐलान किया कि भारत और बांग्लादेश की टीमें 22 से 26 नवंबर तक इस स्टेडियम पर अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगी। ईडन गार्डंस पिंक गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन करने वाला एशिया का पहला स्टेडियम बनने को तैयार है।

इस मैच के दौरान राजनीतिक दिग्गजों का भी जमावड़ा देखने को मिल सकता है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना यह मैच देखने के लिए ईडन गार्डंस पर मौजूद रहेंगी। शेख हसीना ही ईडन गार्डंस में लगे घंटे को बजाकर डे-नाइट टेस्ट की आधिकारिक शुरुआत करेंगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मैच देखने का आग्रह करने वाला है। योजना के मुताबिक, पीएम मोदी और सीएम ममता से गुजारिश की जाएगी कि वे मैच की शुरुआत वाले दिन यानी 22 नवंबर को ईडन गार्डंस आएं और इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनें।

देश के पहले डे-नाइट टेस्ट पूर्व भी ईडन गार्डंस कई ऐतिहासिक पलों का गवाह बन चुका है। ईडन गार्डंस देश का सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को छोड़ दें तो यह दुनिया का दूसरा दर्शक क्षमता वाला देश है। एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच ईडन गार्डंस पर खेले गए हैं।

1934 में इसी मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आयोजन हुआ था। कोलकाता इंग्लैंड के बाहर वर्ल्ड कप फाइनल का आयोजन करने वाला पहला शहर है। 1987 में इसी मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। 1999 में पहली एशियन टेस्ट चैंपियनशिप का मैच भी इसी मैदान पर खेला गया। उस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ी थीं।

एशियन टेस्ट चैंपियनशिप एशिया की टेस्ट खेलने वाली टीमों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश) के बीच दो बार (1998-99 और 2001-02) खेली गई। पहली चैंपियनशिप पाकिस्तान, जबकि दूसरे में श्रीलंकाई टीम चैंपियन बनी थी। 2006 में, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस टेस्ट चैंपियनशिप को रद्द करने का फैसला किया, क्योंकि खिलाड़ियों को आईसीसी के अन्य इंटरनेशनल क्रिकेट टूर बहुत ज्यादा करने पड़ रहे थे।