भारत की महिला विश्व कप विजेता टीम ने बुधवार को 7 लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व विजेता भारत की बेटियों को कुछ ‘होमवर्क’ दिया। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि कौन व्यक्ति उन्हें प्रेरित करता है। वहीं, वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रन की नाबाद पारी खेलनी वालीं जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम की एकता और डटकर संकट का सामना करने की क्षमता पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आप लोगों को क्या लगता है। खेल के मैदान में आपने सफलता प्राप्त की है। अब देश आपसे क्या अपेक्षा करता है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा, एक मुझे लगता है कि आप लोग प्रेरित कर सकते हैं। आपके साथ सफलता की बहुत बड़ी ताकत है। एक बार जब आप अपने घर लौटेंगे तो स्वाभाविक रूप से उत्साह और उमंग का माहौल होगा, लेकिन कुछ दिनों बाद अपने स्कूल में जाएं, जिस स्कूल से आप पढ़कर निकले हैं और एक दिन सिर्फ स्कूल में बिताएं। बच्चों से बातें करें। वे आपसे ढेर सारे सवाल पूछेंगे। बहुत सारे सवाल पूछेंगे।’
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देते हुए कहा, ‘…और आप जो भी सहज लगे, उनसे बातें कीजिए। मैं समझता हूं कि वह स्कूल भी आपको याद रखेगा और वे बच्चे जीवन-भर आपको याद रखेंगे। जहां आप पढ़ें हैं वही स्कूल। आपका अनुभव अच्छा रहता है तो फिर आप तीन स्कूल चुनें। साल में जब भी मौका मिलेगा, एक दिन एक स्कूल। तीन स्कूल एक साल में। आप देखेंगे कि वह आपको ही एक प्रकार से प्रेरित करता है। आप तो उनको मोटिवेट करते ही हैं, वे भी आपको मोटिवेट करते हैं।’
स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 2017 की उस मुलाकात को याद किया और बताया कि कैसे इसने उन्हें प्रेरित किया। स्मृति मंधाना ने कहा, जब हम 2017 में यहां आए थे, तो हम ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। लेकिन मुझे याद है कि हमने आपसे उम्मीदों के बारे में एक सवाल पूछा था और वह जवाब आज भी हमारी बहुत मदद करता है।
स्मृति मंधाना ने कहा, हमने अगले 6-7 वर्षों तक बहुत कोशिश की। विश्व कप में हमें कई बार निराशा हाथ लगी। लेकिन इस विश्व कप में, मुझे लगता है कि यह नियति ही थी कि टीम की पहली महिला विश्व कप जीत भारत में ही होगी। हर क्षेत्र में, जिस तरह से लड़कियां आगे आई हैं… हम लड़कियों को हर जगह देखते हैं, चाहे वह इसरो हो या कुछ और।
स्मृति मंधाना ने बताया, जब हम ये सब देखते हैं तो यह हमारे लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन होता है कि हम बेहतर काम कर सकें और प्रेरित हो सकें। जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा, इस टीम में एकता मैंने अब तक देखी सबसे बेहतरीन है क्योंकि जब भी कोई अच्छा प्रदर्शन कर रहा होता था, तो हर कोई खुश होता था और तालियाँ बजा रहा होता था, मानो उन्होंने खुद रन बनाए हों या विकेट लिए हों।
