टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम ऊंचा करने वाले वीरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम आवास में मुलाकात की। पीएम ने सभी खिलाड़ियों के साथ ब्रेकफास्ट किया और उन्हें सम्मानित किया। वहीं पीएम ने रियो की सिल्वर और टोक्यो की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट महिला शटलर पीवी सिंधु के साथ आइसक्रीम खाकर अपना पुराना वादा भी पूरा किया।
सोमवार को 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी पहुंचे। गोल्डेन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी टीम सहित कई खिलाड़ियों से पीएम ने अपने आवास पर मुलाकात करते हुए उनके साथ ब्रेकफास्ट किया।
आपको बता दें जुलाई में टोक्यो रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की थी। इस दौरान पीएम ने पीवी सिंधु से वादा किया था कि अगर वे मेडल जीत कर लाएंगी तो वे उनके साथ आइसक्रीम खाएंगे।
PM Modi fulfils promise, has ice-cream with PV Sindhu
Read @ANI Story | https://t.co/ClOh96XXLo#PMModi #PVSindhu pic.twitter.com/IfQYTu3k9U
— ANI Digital (@ani_digital) August 16, 2021
पीवी सिंधु गोल्ड या सिल्वर तो नहीं लेकिन ब्रॉन्ज मेडल देश के लिए जीत कर लाईं और लगातार ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं। जिसके बाद पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया और उन्होंने इस ब्रेकफास्ट मीटिंग के दौरान सिंधु के साथ आइसक्रीम खाई।
PM interaction with Indian #olympic warriors
Promise fulfilled – PM @narendramodi treats @Pvsindhu1 with ice cream. pic.twitter.com/ti9hxlA5RN— Anshu Singh (@Anshujourno92) August 16, 2021
नीरज चोपड़ा को खिलाया चूरमा
वहीं टोक्यो से जब नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल लेकर लौटे थे तो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वादा किया था कि पीएम मोदी उन्हें चूरमा खिलाएंगे। अपने इस वादे को भी पीएम मोदी ने पूरा किया और नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलाया।
इसके अलावा पीएम मोदी ने रेसलर रवि दहिया, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, विनेश फोगाट, सोनम मलिक समेत कई खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने सबकी टेबल पर जा-जा कर सबसे बात की और सबके साथ नाश्ता किया। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए उनके साथ फोटो भी खिचवाईं।