टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम ऊंचा करने वाले वीरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम आवास में मुलाकात की। पीएम ने सभी खिलाड़ियों के साथ ब्रेकफास्ट किया और उन्हें सम्मानित किया। वहीं पीएम ने रियो की सिल्वर और टोक्यो की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट महिला शटलर पीवी सिंधु के साथ आइसक्रीम खाकर अपना पुराना वादा भी पूरा किया।

सोमवार को 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी पहुंचे। गोल्डेन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु और पुरुष हॉकी टीम सहित कई खिलाड़ियों से पीएम ने अपने आवास पर मुलाकात करते हुए उनके साथ ब्रेकफास्ट किया।

आपको बता दें जुलाई में टोक्यो रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की थी। इस दौरान पीएम ने पीवी सिंधु से वादा किया था कि अगर वे मेडल जीत कर लाएंगी तो वे उनके साथ आइसक्रीम खाएंगे।


पीवी सिंधु गोल्ड या सिल्वर तो नहीं लेकिन ब्रॉन्ज मेडल देश के लिए जीत कर लाईं और लगातार ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी बनीं। जिसके बाद पीएम मोदी ने अपना वादा पूरा किया और उन्होंने इस ब्रेकफास्ट मीटिंग के दौरान सिंधु के साथ आइसक्रीम खाई।

नीरज चोपड़ा को खिलाया चूरमा

वहीं टोक्यो से जब नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल लेकर लौटे थे तो खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वादा किया था कि पीएम मोदी उन्हें चूरमा खिलाएंगे। अपने इस वादे को भी पीएम मोदी ने पूरा किया और नीरज चोपड़ा को चूरमा खिलाया।

इसके अलावा पीएम मोदी ने रेसलर रवि दहिया, बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, विनेश फोगाट, सोनम मलिक समेत कई खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने सबकी टेबल पर जा-जा कर सबसे बात की और सबके साथ नाश्ता किया। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए उनके साथ फोटो भी खिचवाईं।